Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाज₹40 लाख की गाड़ी से उतरे, फुटपाथ से चुरा कर ले गए गमले: G20...

₹40 लाख की गाड़ी से उतरे, फुटपाथ से चुरा कर ले गए गमले: G20 मेहमानों के स्वागत के लिए लगाए गए थे, वीडियो देख लोग बोले – ‘रईस चोर’ पर एक्शन लो

सी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के आगरा से भी सामने आई थी। यहाँ भी G-20 समिट के लिए रोड पर सजाए गए 66 गमले चोरी हो गए थे।

हरियाणा के गुरुग्राम में लग्जरी कार से उतर कर शख्स ने फुटपाथ पर सजावट के लिए रखे गमले व लगाए गए पौधे चोरी कर लिए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। भाजपा प्रवक्ता रमन मलिक ने वीडियो पोस्ट करते हुए गुरुग्राम पुलिस से इस रईस चोर पर एक्शन की माँग की है। वैसे यह पहला मौका नहीं है जब फुटपाथ पर सजाए गए पौधों पर लोगों ने हाथ साफ किया हो।

चोरी की यह घटना गुरुग्राम के शंकर चौक के पास की बताई जा रही है। भाजपा प्रवक्ता रमन मलिक द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक काले रंग की लग्जरी कार फुटपाथ पर फूल के पौधों के पास आकर रुकती है। कार से 2 लोग नीचे उतरते हैं और फुटपाथ से चुन-चुनकर पौधे उठाने लगते हैं। दोनों मिलकर कई पौधे उठाते हैं और इसे कार के पिछले हिस्से में रख लेते है। कार का दरवाजा बंद होता है और दोनों चले जाते हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने ट्विटर पर पोस्ट किए इस वीडियो में गुरुग्राम पुलिस समेत कई अधिकारियों को टैग किया है। उन्होंने लिखा कि 40 लाख रुपए की कार में आए इस शख्स को G-20 समिट के मद्देनजर ब्यूटीफिकेशन के लिए लगाए गए पौधे चोरी करते देखा जा सकता है। उन्होंने पौधे चुराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की माँग की। ‘गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी’ ने कहा है कि मामला उनके संज्ञान में आया है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के आगरा से भी सामने आई थी। यहाँ भी G-20 समिट के लिए रोड पर सजाए गए 66 गमले चोरी हो गए थे। आगरा पुलिस के मुताबिक शहर की सड़कों और पार्कों को सजाने के लिए रखे गए गमलों को प्रीतम श्रीवास्तव और सोनू ने चुराए थे। 14 और 15 फरवरी को आगरा के चोरों ने अपने घरों को सजाने के लिए गमलों की चोरी की थी। पुलिस ने आरोपित प्रीतम को गिरफ्तार भी कर लिया था।

दरअसल, देश के कई राज्यों में G-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। इसी के तहत शहरों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। जिसके तहत सड़कों के दोनों तरफ फुटपाथ पर खास किस्म के पौधे लगाए जा रहे हैं। जिससे शहर की सुंदरता और निखारी जा सके। हालाँकि कुछ लोग इसमें सरकार और प्रशासन की मदद करने के बदले गमलों और पौधों पर हाथ साफ कर रहे हैं।

सड़क के किनारों के अलावा वर्टिकल गार्डन से भी गमलों की चोरी नई बात नहीं है। अक्टूबर 2019 में भी दिल्ली के वर्टिकल गार्डन से पौधों की चोरी का एक वीडियो वायरल हुआ था। लोगों ने पौधों की चोरी करने वाले को जमकर कोसा था। वीडियो वायरल होने के बाद शख्स ने माफी माँगी थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम घुसपैठियों और ईसाई मिशनरियों के दोहरे कुचक्र में उलझा है झारखंड, सरना कोड से नहीं बचेगी जनजातीय समाज की ‘रोटी-बेटी-माटी’

झारखंड का चुनाव 'रोटी-बेटी-माटी' केंद्रित है। क्या इससे जनजातीय समाज को घुसपैठियों और ईसाई मिशनरियों के दोहरे कुचक्र से निकलने में मिलेगी मदद?

दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत का AAP से इस्तीफा: कहा- ‘शीशमहल’ से पार्टी की छवि हुई खराब, जनता का काम करने की जगह...

दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने अरविंद केजरीवाल एवं AAP पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकार पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -