आंध्र प्रदेश से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहाँ मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) का पोस्टर फाड़ने के आरोप में एक कुत्ते के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। यह मामला विजयवाड़ा पुलिस स्टेशन का है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुत्ता एक घर के बाहर दीवार पर चिपकाए गए रेड्डी के पोस्टर को हटाते हुए दिखाई दे रहा है।
In a bizarre incident, a police complaint by a group of women has been filed against a dog for tearing a poster of #AndhraPradesh CM Y. S. Jagan Mohan Reddy.#YSJagan pic.twitter.com/U7vbqkWO9n
— IANS (@ians_india) April 13, 2023
दरअसल, विपक्षी पार्टी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) की एक महिला नेता दसारी उदयश्री ने कुत्ते के खिलाफ यह शिकायत कटाक्ष के तौर पर कराई। उदयश्री ने कुत्ते की गिरफ्तारी की माँग करते हुए कहा कि पोस्टर फाड़ना CM का अपमान है। वह वीडियो से बेहद दुखी हैं। पुलिस को कुत्ते के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। इसके अलावा जिन लोगों ने कुत्ते को उकसाया और वीडियो वायरल किया उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।
Police Complaint Against Dog For Tearing Down Jagan Reddy Poster https://t.co/z5vGRkYBW4
— Product Master(Ajay Kumar) (@productmaster_) April 13, 2023
A police complaint has been filed against a dog for tearing down a poster of Andhra Pradesh Chief Minister Jagan Mohan Reddy. NDTV has seen the written complaint.
The complaint, which app… pic.twitter.com/Nu4jchQwpW
उदयश्री ने स्थानीय मीडिया को बताया, “इस कुत्ते ने रेड्डी का पोस्टर फाड़कर आंध्र प्रदेश के 6 करोड़ लोगों की भावनाओं को आहत किया है। हम 151 विधानसभा सीटें जीतने वाले अपने मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी का बहुत सम्मान करते हैं। हमने पुलिस से कुत्ते और उसे पोस्टर फाड़ने के लिए उकसाने वाले लोगों को गिरफ्तार करने का अनुरोध किया है। इन्होंने हमारे मुख्यमंत्री का अपमान किया है।”
FIR filed against a dog in #Vijayawada #AndhraPradesh by #TeluguDesam women activists for tearing poster of @AndhraPradeshCM @ysjagan; she claims that it is an insult to leader who set a record winning 151 seats; @JaiTDP has played a role in video going viral @ndtv @ndtvindia pic.twitter.com/ugi9tiPkzr
— Uma Sudhir (@umasudhir) April 13, 2023
वायरल पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने मजे लेते हुए कहा, “हाँ, हमेशा की तरह हमारे नेता वास्तव में महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।”
Yes as always our leaders focusing on the really important issues 😐😐😐
— Kartik Venkat 🇮🇳🇺🇸⚽ (@kartik_venkat) April 13, 2023
वहीं पटेल नाम के एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए कहा, “अच्छा काम। इस मामले की उच्च स्तरीय जाँच की जरूरत है। जाँच की जाए कि क्या कुत्ते ने सिर्फ पोस्टर ही फाड़ा या फिर उस पर पेशाब भी कर दिया। क्या कुत्ते का टीडीपी या अन्य विपक्षी दलों से कोई संबंध है? उसने ऐसा पहली बार किया है या पेशेवर अपराधी है। मुझे यकीन है कि आंध्र प्रदेश पुलिस सभी सवालों के जवाब ढूँढ लेगी।”
Great Job @APPOLICE100 👏👏
— Patel 🏹 (@Patelshyd) April 13, 2023
But this case need higher scrutiny.check if the dog teared the poster..or worst if he peed on it.If dog has anywhere related to TDP or other opposn parties.if he has done it first time or habitual offender
I m sure AP police will find all the answers
बता दें कि कुत्ते ने जगन मोहन रेड्डी की फोटो वाले जिस पोस्टर को फाड़ा है, उसे सत्तारूढ़ वाईएसआर काॅन्ग्रेस पार्टी (YSRCP) द्वारा आयोजित राज्यव्यापी सर्वेक्षण ‘जगन्नाथ माँ भविष्यथु’ (जगन अन्ना हमारा भविष्य) के दौरान एक घर की दीवार पर चिपकाया गया था। कई टीडीपी समर्थकों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया है।