प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। आज मोदी ने बीड के परली में रैली को सम्बोधित करते हुए कॉन्ग्रेस व एनसीपी को कई मुद्दों पर घेरा। पीएम मोदी ने कहा कि युवा कॉन्ग्रेस-एनसीपी का साथ छोड़ रहे हैं और बुजर्ग वहाँ निराश हैं। इसके अलावा पीएम ने कश्मीर के मसले पर भी विपक्षी नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि अगर आपको कश्मीर जाना है तो मुझे बताइए, मैं इंतजाम करूँगा।
प्रधानमंत्री ने कश्मीर के मसले पर विपक्षी नेताओं को घेरते हुए कहा, “कॉन्ग्रेस के एक नेता ने कहा कि यह फैसला देश को बर्बाद कर देगा। 3 महीने हो गए हैं, क्या देश बर्बाद हो गया? एक और कॉन्ग्रेस नेता ने कहा कि 370 हटाकर हमने कश्मीर को खो दिया है। क्या हमने कश्मीर खो दिया है? पीएम मोदी ने विपक्षी नेताओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर आप कश्मीर जाना चाहते हैं तो मुझे बताइए, मैं इंतजाम करूँगा।
PM: A Congress leader had said,this decision will destroy the country,it’s been 3 months,has the country been destroyed?Another Congress leader said that we’ve lost Kashmir by abrogating Art370,have we lost Kashmir?If you want to go to Kashmir let me know, I’ll make arrangements. https://t.co/9Br8F0Y9HS pic.twitter.com/IY9YvwuY7G
— ANI (@ANI) October 17, 2019
पीएम मोदी ने कॉन्ग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि कॉन्ग्रेस के एक नेता ने कहा कश्मीर से 370 को हटाने का फैसला किसी की हत्या करने जैसा है। मोदी ने कहा, “एक नेता ने कहा कि ये भारत की राजनीति का काला दिन है। एक नेता ने कहा कि ये लोकतंत्र के खिलाफ है, एक और बड़े नेता ने कहा कि भारत में लोकतंत्र की खत्म हो गया।”
Prime Minister Narendra Modi in Parli, Maharashtra: A Congress leader had said that had there been Hindus in Kashmir, BJP Government would have never taken this decision (abrogation of Article 370). Do you see ‘Hindu-Muslim’ in the unity & integrity of the country? pic.twitter.com/6xJxBXCCUB
— ANI (@ANI) October 17, 2019
मोदी ने यह भी कहा, “देश की एकता-अखंडता में कॉन्ग्रेस को हिन्दू मुस्ली नजर आता है और इतिहास में जब भी 370 की चर्चा होगी तो देशहित में किए गए निर्णय को विरोध करने वालों का, उनके बयानों का जिक्र जरूर होगा।”
Prime Minister Narendra Modi in Parli, Maharashtra: Whenever Article 370 will be discussed in history, the decision that was taken in the interest of the country, then the people who opposed and ridiculed it, their comments will be remembered. #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/BG0FcbIP3f
— ANI (@ANI) October 17, 2019
पीएम मोदी ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा, “आज एकसाथ मुझे दो-दो भगवानों का दर्शन करने का सौभाग्य मिला है। यहाँ पहुँचते ही पहले बाबा वैद्यनाथ के चरणों में चला गया, उसके बाद इस विशाल जनता जनार्दन का दर्शन करने का मौका मिला, जनता भी भगवान का रूप होती है। बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद हम सभी पर बना हुआ है। सोमनाथ से लेकर वैद्यनाथ तक, काशी विश्वनाथ से लेकर केदारनाथ तक, सम्पूर्ण विश्व पर महादेव की कृपा बनी हुई है। बाबा वैद्यनाथ का आशीर्वाद पूरे बीड पर रहा है और बीड की जनता का आशीर्वाद और विश्वास हमेशा भाजपा पर रहा है। आपने बार-बार, हर बार यहाँ कमल खिलाया है। इस बार तो मुझे लगता है कि पहले के सारे रिकॉर्ड टूट जाएँगे।”