दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज (2 नवंबर 2023) ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। खबर आई है कि वो पंजाब सीएम भगवंत मान के साथ मध्यप्रदेश के सिंगरौली में रोड शो करेंगे। वहीं दूसरी ओर खबर है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आज (2 नवंबर 2023) उन्हीं के एक और मंत्री के आवास पर छापा पड़ा।
Delhi CM Arvind Kejriwal will not appear before the Enforcement Directorate (ED) today. He will hold a road show, along with Punjab CM Bhagwant Mann, in Singrauli, Madhya Pradesh today.
— ANI (@ANI) November 2, 2023
(File photo) pic.twitter.com/weeUzG0YNL
मंत्री का नाम राजकुमार आनंद है। बताया जा रहा है कि ये रेड हवाला के जरिए आए पैसों को लेकर मारी गई। ईडी टीम मंत्री के सरकारी आवास समेत 9 ठिकानों पर तलाशी करने पहुँची। इस दौरान अर्धसैनिक बलों के अधिकारी घर के बाहर तैनात रहे।
ED raids the premises of Delhi Minister Raaj Kumar Anand. Searches started early morning today. Raids are underway at 9 premises linked to him. More details awaited
— ANI (@ANI) November 2, 2023
(Pic: Raaj Kumar Anand's Twitter) pic.twitter.com/Xynxmqt3r7
मालूम हो कि राजकुमार आनंद पटेल नगर से विधायक हैं। पिछले वर्ष गुजरात चुनाव के दौरान जब भगवान राम-कृष्ण पर विवादित टिप्पणी के बाद आप के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को केजरीवाल के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था, उसी समय समाज कल्याण मंत्री का पद राजकुमार आनंद को मिला था। इसके अलावा वह श्रम रोजगार, एससी-एसटी, सहकारी समितियों के कामकाज को भी देखते हैं।
#WATCH | ED raid underway at the residence of Delhi Minister Raaj Kumar Anand in Civil Lines area. Searches started early morning today. Raids are underway at 9 premises linked to him. Details awaited pic.twitter.com/2Q0ZuFIjGo
— ANI (@ANI) November 2, 2023
उनके आवास पर छापेमारी की खबर सुनने के बाद आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा, “राजकुमार आनंद का कसूर यह है कि वह आप विधायक हैं और पार्टी से मंत्री हैं। ब्रिटिश काल में भी अगर आपको किसी के घर की तलाशी लेनी होती थी तो कोर्ट से सर्च वारंट की जरूरत होती थी। अंग्रेजों का भी मानना था कि अगर आप पुलिस या किसी एजेंसी को किसी के घर में घुसकर तलाशी लेने का अधिकार दे देंगे तो आतंक का माहौल बन जाएगा। कोर्ट ने सर्च वारंट दिया लेकिन आज ईडी को कोर्ट वारंट की जरूरत नहीं है, ईडी के अधिकारी तय करते हैं कि उन्हें किसके घर छापा मारना है। छापे केवल विपक्षी नेताओं के परिसरों पर मारे जाते हैं…।”
#WATCH | On ED raid on the premises of Delhi Minister Raaj Kumar Anand, Delhi Minister and AAP MLA Saurabh Bharadwaj says, "The fault of Raaj Kumar Anand is that he is an AAP MLA and a minister from the party. Even during the British era, if you had to search someone's house,… https://t.co/ePEJ80mhiB pic.twitter.com/3q6MsuwoVa
— ANI (@ANI) November 2, 2023
वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार भाजपा नेता हरीश खुराना ने इस छापे की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
“केवल अरविंद केजरीवाल ही नहीं बल्क उनकी पूरी कैबिनेट घोटाले करने में व्यस्त है। ईडी ने कानून के अंतर्गत कार्रवाई की है। रिपोर्ट्स बता रही हैं कि ये मामला हवाला और कस्टम का है। कुछ दस्तावेज जब्त किए गए हैं, जिनके आधार पर आज ईडी ने छापेमारी की… कुछ देर में आम आदमी पार्टी की ओर से सिलसिला शुरू हो जाएगा कि यह साजिश और बदले की कार्रवाई है राजनीति, हम पीड़ित हैं। उन्हें समझना होगा कि कार्रवाई कानून के मुताबिक है… अगर आपने कुछ गलत नहीं किया है तो डरने की जरूरत नहीं है। अगर आप भ्रष्ट हैं तो आपका डर वाजिब है… घबराहट बताती है कि पूरी सरकार भ्रष्ट है…।”
#WATCH | Delhi: On ED raids at Delhi Minister Raaj Kumar Anand's properties, BJP leader Harish Khurana says, "Not just Arvind Kejriwal, but his whole cabinet is busy in scams. ED has taken action under the law. As per the reports, it is a matter of hawala and customs, and some… pic.twitter.com/voeflH6QH8
— ANI (@ANI) November 2, 2023
खबरों के अनुसार, ईडी की यह जाँच डॉयरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की ओर से पेश एक चार्जशीट से जुड़ी है। ये केस हवाला लेनदेन के अतिरिक्त 7 करोड़ से अधिक कस्टम चोरी का है। हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि इस केस में एक स्थानीय अदालत ने डीआरआई की शिकायत का संज्ञान लिया था जिसके बाद आप मंत्री और अन्य के खिलाफ ये मामला दर्ज हुआ।