झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ED से बचते बचाते दिल्ली में ना मिलने के बाद अब राँची में सामने आए हैं। उनके विषय में सोमवार (29 जनवरी, 2024) से कोई सूचना नहीं मिल रही थी। अब वह राँची में दिखाई पड़े हैं। उन्होंने अपने विधायकों और मंत्रियों के साथ बैठक भी की है।
उनकी इस बैठक की तस्वीरें झारखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी जारी की हैं। इस बैठक में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल हैं। इसके अलावा उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक भी इसमें मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि इस बैठक में कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है।
मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM की अध्यक्षता में सत्ता पक्ष के मंत्री और विधायक गणों की बैठक शुरू। pic.twitter.com/Un8UPs3x6k
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) January 30, 2024
गौरतलब है कि 29 जनवरी को सुबह उनके दिल्ली स्थित आवास पर होने की जानकारी मिलने के कारण जाँच एजेंसी ED उनसे पूछताछ करने पहुँची थी। ED को वह यहाँ नहीं मिले थे। बताया गया था कि ED के आने के कुछ ही समय पहले हेमंत सोरेन यहाँ से निकल गए थे। उनके दिल्ली स्थित आवास पर ED ने कई घंटों तक जाँच की थी और यहाँ से एक BMW गाड़ी और ₹36 लाख बरामद किए थे। ED उनके ड्राईवर को भी अपने साथ ले गई थी।
ED हेमंत सोरेन से यहाँ जमीन घोटाला मामले में पूछताछ करने पहुँची थी। इससे पहले ED ने उनसे इस मामले में 20 जनवरी, 2024 को पूछताछ की थी। ED का कहना था कि कुछ प्रश्नों के उत्तर बाकी हैं इसलिए उन्हें दोबारा जाँच एजेंसी के सामने आना होगा। ED ने उन्हें 29 या 31 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था। हालाँकि, जब एजेंसी 29 जनवरी को उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुँची तो वह यहाँ नहीं मिले। उन्होंने 29 जनवरी को ही शाम को अपनी राँची की फ्लाइट भी रद्द करवा दी थी।
ED ने हेमंत सोरेन जानकारी जुटाने के लिए सभी एयरपोर्ट को अलर्ट कर दिया था। ED ने दिल्ली पुलिस समेत आसपास के राज्यों की पुलिस से भी उनके विषय में सूचना माँगी थी। इसके बाद वह आज (30 जनवरी) को सड़क मार्ग से राँची पहुँचे। यहाँ वह अब विधायकों की बैठक कर रहे हैं। बताया गया है कि उन्होंने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से भी मिलने का समय माँगा है।
अटकलें लग रही हैं कि वह अपनी गिरफ्तारी के डर से पहले ही CM पद छोड़ कर अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना देंगे। उन्होंने कल (31 जनवरी) को ED को पूछताछ का समय भी दिया है। उन्होंने कल भेजे गए इमेल में ED से राँची में दोपहर 1 बजे पूछताछ के लिए आने को कहा था। उनकी विधायक दल की बैठक से ही तय होगा कि उनका अगला कदम क्या होता है।