Monday, October 7, 2024
Homeराजनीतिदिल्ली से गायब हेमंत सोरेन राँची में प्रकट हुए, गाड़ी से तय किया सफर:...

दिल्ली से गायब हेमंत सोरेन राँची में प्रकट हुए, गाड़ी से तय किया सफर: विधायकों के साथ बैठक में दिखी पत्नी कल्पना भी: गाड़ी से तय किया सफर

29 जनवरी को सुबह उनके दिल्ली स्थित आवास पर होने की जानकारी मिलने के कारण जाँच एजेंसी ED उनसे पूछताछ करने पहुँची थी। ED को वह यहाँ नहीं मिले थे।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ED से बचते बचाते दिल्ली में ना मिलने के बाद अब राँची में सामने आए हैं। उनके विषय में सोमवार (29 जनवरी, 2024) से कोई सूचना नहीं मिल रही थी। अब वह राँची में दिखाई पड़े हैं। उन्होंने अपने विधायकों और मंत्रियों के साथ बैठक भी की है।

उनकी इस बैठक की तस्वीरें झारखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी जारी की हैं। इस बैठक में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल हैं। इसके अलावा उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक भी इसमें मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि इस बैठक में कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है।

गौरतलब है कि 29 जनवरी को सुबह उनके दिल्ली स्थित आवास पर होने की जानकारी मिलने के कारण जाँच एजेंसी ED उनसे पूछताछ करने पहुँची थी। ED को वह यहाँ नहीं मिले थे। बताया गया था कि ED के आने के कुछ ही समय पहले हेमंत सोरेन यहाँ से निकल गए थे। उनके दिल्ली स्थित आवास पर ED ने कई घंटों तक जाँच की थी और यहाँ से एक BMW गाड़ी और ₹36 लाख बरामद किए थे। ED उनके ड्राईवर को भी अपने साथ ले गई थी।

ED हेमंत सोरेन से यहाँ जमीन घोटाला मामले में पूछताछ करने पहुँची थी। इससे पहले ED ने उनसे इस मामले में 20 जनवरी, 2024 को पूछताछ की थी। ED का कहना था कि कुछ प्रश्नों के उत्तर बाकी हैं इसलिए उन्हें दोबारा जाँच एजेंसी के सामने आना होगा। ED ने उन्हें 29 या 31 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था। हालाँकि, जब एजेंसी 29 जनवरी को उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुँची तो वह यहाँ नहीं मिले। उन्होंने 29 जनवरी को ही शाम को अपनी राँची की फ्लाइट भी रद्द करवा दी थी।

ED ने हेमंत सोरेन जानकारी जुटाने के लिए सभी एयरपोर्ट को अलर्ट कर दिया था। ED ने दिल्ली पुलिस समेत आसपास के राज्यों की पुलिस से भी उनके विषय में सूचना माँगी थी। इसके बाद वह आज (30 जनवरी) को सड़क मार्ग से राँची पहुँचे। यहाँ वह अब विधायकों की बैठक कर रहे हैं। बताया गया है कि उन्होंने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से भी मिलने का समय माँगा है।

अटकलें लग रही हैं कि वह अपनी गिरफ्तारी के डर से पहले ही CM पद छोड़ कर अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना देंगे। उन्होंने कल (31 जनवरी) को ED को पूछताछ का समय भी दिया है। उन्होंने कल भेजे गए इमेल में ED से राँची में दोपहर 1 बजे पूछताछ के लिए आने को कहा था। उनकी विधायक दल की बैठक से ही तय होगा कि उनका अगला कदम क्या होता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

धमाके से दहला कराची का जिन्ना एयरपोर्ट, चीनी इंजीनियरों का काफिला बना निशाना: बलूच आर्मी की माजिद ब्रिगेड ने ली जिम्मेदारी, बीजिंग बता रहा...

कराची में जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम धमाका हुआ। इस हमले में 2 चीनी नागरिकी मौत हो गई जबकि 17 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है।

दिल्ली में लैंड करते ही मालदीव के राष्ट्रपति ने टेके घुटने, कहा- ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे भारत को हो खतरा: कर्ज के लिए...

भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा है कि मालदीव ऐसा कुछ नहीं करेगा जिससे भारत की सुरक्षा को खतरा पैदा होता हो।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -