Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजमहुआ मोइत्रा के खिलाफ ED ने दर्ज की FIR: ‘घूस के बदले सवाल’ मामले...

महुआ मोइत्रा के खिलाफ ED ने दर्ज की FIR: ‘घूस के बदले सवाल’ मामले में 3 बार समन को धता बता चुकी हैं TMC की पूर्व सांसद, इस बार ‘राजमाता’ से कड़ा मुकाबला

वो संसद में जो भी सवाल पूछती थीं, उसके जरिए अडानी समूह को खासकर निशाना बनाया जाता था। इस मामले के सामने आने के आबाद उनकी सांसदी चली गई और उन्हें अपना सरकारी आवास भी खाली करना पड़ा था।

ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा के विरुद्ध ‘घूस के बदले सवाल’ के मामले में FIR दर्ज की है। बता दें कि महुआ मोइत्रा ने संसद वाले लॉगिन पोर्टल का अपना आईडी-पासवर्ड दुबई में कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के साथ साझा किया था। इस तरह वो संसद में जो भी सवाल पूछती थीं, उसके जरिए अडानी समूह को खासकर निशाना बनाया जाता था। इस मामले के सामने आने के आबाद उनकी सांसदी चली गई और उन्हें अपना सरकारी आवास भी खाली करना पड़ा था।

ED ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट, 2002) के खिलाफ दर्ज किया गया है। इससे पहले ED ने उन्हें समन भेज कर पेश होने के लिए भी कहा था, लेकिन उन्होंने पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र में बतौर TMC प्रत्याशी चुनाव प्रचार में व्यस्त होने की बात कह नई दिल्ली स्थित जाँच एजेंसी के दफ्तर में हाजिर होने में असमर्थता जताई थी। ED ने उनके और कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के विरुद्ध ‘विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम’ (FEMA) के तहत समन भेजा था।

महुआ मोइत्रा 3 बार ED के समन को धता बता चुकी हैं। इस बार कृष्णानगर में भाजपा ने उनके खिलाफ राजमाता अमृता रॉय को उतारा है। राजमाता ने कहा कि CAA से मतुआ समुदाय को फायदा होगा। उन्होंने पश्चिम बंगाल में TMC के कुशासन को अपने भाजपा में शामिल होने की वजह बताया। वो महाराजा कृष्णचंद रॉय के परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उन्हें राजबारी की राजमाता की उपाधि प्राप्त है। वो पेशे से फैशन डिजाइनर हैं। उन्होंने महिलाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य को मुख्य फोकस बताया

महुआ मोइत्रा पूर्व में इन्वेस्टमेंट बैंकर रही हैं। लोकपाल के आदेश के बाद CBI ने 49 वर्षीय पूर्व सांसद के ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। हाल ही में उन्होंने चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत दायर कर आरोप लगाया था कि भाजपा CBI-ED को लगा कर उन्हें चुनाव प्रचार से रोक रही है। महुआ मोइत्रा पर अपने पूर्व पार्टनर जय अनंत देहाद्राई का कुत्ता चुराने का भी आरोप लगाया था, जो उन्हें बाद में लौटाना पड़ा। महुआ मोइत्रा जहाँ अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं, राजमाता उन्हें कोई चुनौती नहीं मानतीं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -