जापान से लेकर फिलीपींस तक सुनामी की आशंका और भूकंप के झकटों ने पूरे दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों में दहशत फैला दिया। ताइवान में कई इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गई। जापान से लेकर फिलीपींस तक सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई। हालाँकि बाद में सुनामी की चेतावनी को रद्द कर दिया गया, लेकिन तब तक हजारों लोगों को समुद्री इलाकों से दूर हटाया जा चुका था। बुधवार की सुबह दक्षिण एशियाई देशों के लिए आफत बनकर आई। इन तीनों देशों में दर्जनों लोगों के हताहत होने की सूचना मिल रही है।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, ताइवान से जापान के बीच ज्यादा तबाही मची है। भूकंप की वजह से सुनामी का खतरा बढ़ गया था, जिसकी वजह से ताइवान, जापान और फिलीपींस में तटीय इलाकों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई। इस बीच, ताइवान में इंटरनेट बंद होने से लेकर कई बिल्डिंगों के गिरने की सूचना आ रही है।
#WATCH | A very shallow earthquake with a preliminary magnitude of 7.5 struck in the ocean near Taiwan. Japan has issued an evacuation advisory for the coastal areas of the southern prefecture of Okinawa after the earthquake triggered a tsunami warning. Tsunami waves of up to 3… pic.twitter.com/2Q1gd0lBaD
— ANI (@ANI) April 3, 2024
#WATCH | An earthquake with a magnitude of 7.2 hit Taipei, the capital of Taiwan.
— ANI (@ANI) April 3, 2024
Visuals from Beibin Street, Hualien City, Hualien County, eastern Taiwan.
(Source: Focus Taiwan) pic.twitter.com/G8CaqLIgXf
एनडब्ल्यूएस ने बाद में सुनामी की चेतावनी वापस ले ली। उसने बताया कि ताईवान में 7.5 तीव्रता के भूकंप के झटके आए। एनडब्ल्यूएस अमेरिकी एजेंसी है, जो एशिया प्रशांत क्षेत्रों के साथ अमेरिका में भी भूकंप जैसी आपदाओं को लेकर पूर्व चेतावनी जारी करता है।
Tsunami Info Stmt 2: M7.5 Taiwan 1658PDT Apr 2: Tsunami NOT expected; CA,OR,WA,BC,and AK
— NWS Tsunami Alerts (@NWS_NTWC) April 3, 2024
ताइवान के हुआलिएन में दो बिल्डिंगें एक-दूसरे पर गिर गई। दमकल विभाग के हवाले से एएफनी ने बताया है कि इस बिल्डिंग में कई लोग फंसे हो सकते हैं, हालाँकि अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। इस इलाके में 7.4 तीव्रता के भूकंप के झटके लगे हैं और यहाँ भी सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी।
#UPDATE A damaged building in Hualien, after a major 7.4-magnitude earthquake hit Taiwan prompting tsunami warnings.
— AFP News Agency (@AFP) April 3, 2024
Two buildings in Hualien collapsed, a fire department official told @AFP. "Some people are believed to be trapped. We don't have more information at the moment,"… pic.twitter.com/I3avakp8a8
जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र ताइवान के हुआलिए प्रांत के पूर्वी तटीय इलाके से दूर समुद्र में था। समुद्र में केंद्र होने की वजह से ही जापान और ताइवान के अलावा फिलीपींस तक सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई। हालाँकि ताइवान में भूकंप के टकराने की वजह से सुनामी का आशंका कम हो गई, इसके बावजदू जापान के दक्षिणी पश्चिमी तटीय इलाकों में 3 मीटर ऊंचाई तक समुद्री लहरें उठती दिखी थी।