उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के इज्जत नगर में स्थित गोपेश्वर नाथ मंदिर में मूर्तियों को तोड़ने का मामला सामने आया है। आरोपितों की पहचान शाहरुख, अरशद और अकरम के तौर पर हुई है। बरेली पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना रविवार (21 जुलाई 2024) की है। आरोपितों ने मंदिर में घुसकर देवी-देवताओं की मूर्तियाँ तोड़ी। तोड़फोड़ के बाद दो संदिग्ध भागने में सफल रहे, जबकि अकरम को भीड़ ने पकड़ लिया, उसकी खूब पिटाई की और फिर उसे पुलिस को सौंप दिया गया।
UP: Three Arrested For Damaging Idols At Gopeshwar Nath Temple In Bareilly#abplive https://t.co/tPYNxtAlcq
— ABP LIVE (@abplive) July 21, 2024
पुलिस ने अकरम को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया और बाद में उसे अरेस्ट कर लिया। मामले के संबंध में एसपी ने बताया कि उन्होंने शाहरुख और अरशद को भी बाद में गिरफ्तार कर लिया तथा आईपीसी की धारा के तहत एफआईआर दर्ज की। आगे की पूछताछ जारी है।
गौरतलब है कि इससे पहल पंजाब के लुधियाना में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की घटना हुई थी। महादेव के मंदिर पर तेज धार वाली हथियार से वार करके 14 मूर्तियाँ को खंडित कर दिया गया है। इसके साथ ही शिवलिंग को भी उखाड़ दिया गया है।
इसके अलावा मध्य प्रदेश के गुना जिले में स्थित पीपलेश्वर महादेव मंदिर में तोड़फोड़ की वारदात हुई थी। इस घटना में अज्ञात लोगों ने मंदिर के दरवाजे को तोड़ दिया था और फिर अंदर घुसकर शिवलिंग को उखाड़कर सड़क पर फेंक दिया था।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के वाराणसी के मंदिर में भी तोड़फोड़ की घटना सामने आई थी। चौबेपुर के डुबकियाँ गाँव स्थित हनुमान मंदिर में प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। उनका त्रिशूल उखाड़कर फेंक दिया गया था।