Monday, November 25, 2024
Homeदेश-समाजरोटियाँ बनाने से पहले उनमें थूकता था कारीगर जाने आलम: वीडियो हुआ वायरल तो...

रोटियाँ बनाने से पहले उनमें थूकता था कारीगर जाने आलम: वीडियो हुआ वायरल तो पुलिस ने दबोचा… वकील शाही चिकन कॉर्नर भी हुआ बंद

जाँच में पता चला कि रोटियों पर थूक रहे कारीगर का नाम जाने आलम है। जाने आलम इस ढाबे पर पिछले 8 वर्षों से रोटियाँ बना रहा था। वह मूल रूप से नोएडा के ही जारचा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जाने आलम को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

उत्तर प्रदेश के नोएडा में खाने-पीने की चीजों पर थूकने का एक और मामला सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक ढाबे पर रोटियाँ बना रहा कारीगर उन पर थूक रहा है। कारीगर आलम को पुलिस ने मंगलवार (17 सितंबर 2024) को गिरफ्तार कर लिया और ढाबे को बंद करवा दिया है। आलम इस ढाबे पर पिछले 8 वर्षों से काम कर रहा था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला नोएडा के थाना क्षेत्र दनकौर का है। सोमवार (16 सितंबर) को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो सितारगंज रोड स्थित एक ढाबे की है, जिसका नाम वकील शाही चिकन कॉर्नर है। ढाबे के बाहर खड़े होकर किसी ने लगभग 37 सेकेंड तक इस वीडियो को बनाया है।

इस वीडियो में तंदूरी रोटी बनाने वाला कारीगर अजीब हरकतें करता नजर आ रहा है। लोगों का आरोप है कि वह रोटियों पर थूक रहा है। इस वीडियो के बाद कारीगर पर कार्रवाई की माँग शुरू हो गई। इस वीडियो को देखकर आसपास के लोगों में रोष फ़ैल गया। मंगलवार (17 सितंबर) को नोएडा पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लिया और केस दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी।

जाँच में पता चला कि रोटियों पर थूक रहे कारीगर का नाम जाने आलम है। जाने आलम इस ढाबे पर पिछले 8 वर्षों से रोटियाँ बना रहा था। वह मूल रूप से नोएडा के ही जारचा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जाने आलम को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने आलम पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है। उन्होंने ऐसी मानसिकता पर चिंता जताई है। पुलिस ने फिलहाल होटल को बंद करा दिया है। वकील शाही चिकन कॉर्नर नाम का यह ढाबा एक दशक से अधिक समय से दनकौर क्षेत्र में बिहारी लाल चौक पर चल रहा था। यहाँ नॉनवेज पसंद करने वाले तमाम लोग आया करते थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

राहुल पाण्डेय
राहुल पाण्डेयhttp://www.opindia.com
धर्म और राष्ट्र की रक्षा को जीवन की प्राथमिकता मानते हुए पत्रकारिता के पथ पर अग्रसर एक प्रशिक्षु। सैनिक व किसान परिवार से संबंधित।

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

UP की जिस सीट पर 64% मुस्लिम, वहाँ BJP के ‘रामवीर’ ने सबकी करवा दी जमानत जब्त: जानिए क्यों है यह जीत खास, क्या...

मुरादाबाद के मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर भाजपा के ठाकुर रामवीर सिंह की प्रचंड जीत ने भाजपा-संघ को आत्मविश्वास से भर दिया है।

वादा अच्छी जिंदगी का, पर भोजन को भी मोहताज: इस्लामी मुल्कों में घुट रही पंजाब की लड़कियों की सिसकियाँ, कुछ ही लौट पाती हैं...

पंजाब के एक दर्जन से अधिक जिलों की 100 से अधिक महिलाएँ पिछले 2 वर्षों में खाड़ी देशों लौट कर वापस आई हैं जिन्हे प्रताड़ित किया गया था।
- विज्ञापन -