Saturday, November 23, 2024

आईसीसी ने पाकिस्तान को दिया जोर का झटका, PoK नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने किया था तीखा विरोध

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने पाकिस्तान को जोर का झटका दिया है। आईसीसी ने भारत के विरोध को देखते हुए पाकिस्तान से कहा है कि वो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) को पीओके वाले हिस्से में न लेकर जाए।

दरअसल, पाकिस्तान ने हाल ही में कहा था कि वो चैंपियंस ट्रॉफी को पूरे देश में घुमाएगा, जिसमें पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) भी शामिल था। इस पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी, जिसके बाद अब आईसीसी ने कहा है कि ट्रॉफी को पीओके नहीं ले जाया जाएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस ट्रॉफी यात्रा की शुरुआत इस्लामाबाद से करने और स्कार्दु, हुंजा व मुजफ्फराबाद जैसे शहरों तक ले जाने का ऐलान किया था। लेकिन मुजफ्फराबाद, जो पीओके का हिस्सा है, पर भारत ने पाकिस्तान के इरादों को भड़काने वाला कदम बताया। इसके बाद आईसीसी ने ये फैसला लिया।

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में किया जा रहा है, लेकिन अभी तक भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाने की हामी नहीं भरी है। भारत सरकार के रुख को देखते हुए ये साफ जाहिर होता है, कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। ऐसे में पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी साल 2023 के एशिया कप की तरह हाईब्रिड मोड में करानी होगी, जिसमें उसका काफी नुकसान होना तय है। इस बीच, आईसीसी के इस फैसले से पाकिस्तान को न सिर्फ दोहरा झटका लगा है, बल्कि उसकी स्थिति बेचारगी वाली हो गई है।