Monday, December 2, 2024
Homeविविध विषयअन्यICC के 'शाह' बने जय, पाकिस्तान की अकड़ हुई ढीली: चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड...

ICC के ‘शाह’ बने जय, पाकिस्तान की अकड़ हुई ढीली: चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल पर हुआ तैयार, इनकार करने पर भिखमंगा हो जाता PCB

पाकिस्तान ने यह शर्त रखी है कि भविष्य में सभी ICC इवेंट्स इसी मॉडल पर हों। इस विवाद के चलते टूर्नामेंट का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया गया है, और मामला ICC की बैठक में सुलझने की उम्मीद है।

जय शाह ने 1 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली और इस पद पर पहुँचने वाले सबसे युवा प्रशासक बन गए। जय शाह के आईसीसी के अध्यक्ष बनते ही, पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अपना रुख नरम कर लिया है। पहले वह पूरी मेज़बानी की माँग कर रहा था, लेकिन अब उसने ‘हाइब्रिड मॉडल’ को स्वीकार कर लिया है, जिसमें भारत के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएँगे। हालाँकि उसने एक शर्त भी रखी है। इसके बाद लगता है कि ये मामला ICC की बैठक में सुलझ जाएगा।

जय शाह ने संभाली ICC अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी

जय शाह ने 1 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया। वे 36 साल की उम्र में इस पद पर पहुँचने वाले सबसे युवा प्रशासक हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले का स्थान लिया है। शाह अगस्त में निर्विरोध चुने गए थे, इस पद पर पहुंचने वाले पाँचवें भारतीय हैं। इससे पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर इस पद पर रह चुके हैं।

जय शाह ने पद संभालते हुए कहा, “मैं इस जिम्मेदारी को पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। क्रिकेट को और समावेशी और रोमांचक बनाने के लिए मैं आईसीसी और सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करूँगा।” उन्होंने महिला क्रिकेट के विकास और लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 की तैयारियों को प्राथमिकता देने की बात कही।

पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनाया नरम रुख

इस बीच, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान ने अपना रुख नरम कर लिया है। पहले वह टूर्नामेंट की पूरी मेजबानी मांग रहा था और भारत के लिए न्यूट्रल वेन्यू की मांग का विरोध कर रहा था। लेकिन अब वह ‘हाइब्रिड मॉडल’ को मानने को तैयार हो गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा, “हमने आईसीसी को अपना पक्ष बताया है। कोशिश है कि हर किसी के लिए फायदेमंद फैसला हो।”

नकवी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट की गरिमा बनाए रखते हुए काम करेगा। हालाँकि, PCB ने माँग की है कि भविष्य में भी ICC के सभी इवेंट्स इसी हाइब्रिड मॉडल पर आधारित हों। पाकिस्तान ने यह भी कहा कि वह अपनी वित्तीय हिस्सेदारी बढ़ाने की माँग करेगा।

भारत में होने हैं तीन बड़े आईसीसी इवेंट

यहाँ ये बताना जरूरी है कि 2031 तक भारत तीन ICC इवेंट्स की मेजबानी करेगा, जिसमें 2026 का T20 वर्ल्ड कप, 2029 की चैंपियंस ट्रॉफी और 2031 का वनडे वर्ल्ड कप शामिल हैं। PCB ने साफ किया है कि वह भारत में खेलने के लिए तैयार नहीं है और न्यूट्रल वेन्यू की माँग करेगा।

वहीं, ICC ने चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल नहीं मानता, तो उसे चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया जाएगा। इस विवाद के चलते टूर्नामेंट का शेड्यूल अब तक जारी नहीं हो सका है। नकवी ने दुबई में बैठक के दौरान बताया कि पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी की पूरी तैयारी कर ली है और वह टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए तैयार है।

हालाँकि अब यह विवाद जल्द ही ICC की कार्यकारी बैठक में सुलझ सकता है। अगर पाकिस्तान अपने रुख पर अडिग रहता है, तो उसे वित्तीय और खेल दोनों स्तरों पर नुकसान हो सकता है। वहीं, भारत ने अपने सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया है। अब देखना होगा कि क्रिकेट की यह राजनीति क्या मोड़ लेती है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

लिंकन, कार्टर, क्लिंटन, बुश… अपनों को ‘माफी’ देने वाले इकलौते अमेरिकी राष्ट्रपति नहीं हैं जो बायडेन, फिर लोग क्यों कह रहे ‘पलटीबाज’: जानिए क्या...

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन ने अपने बेटे हंटर बायडेन को 2014 से 2024 के बीच किए गए सभी अपराधों के लिए माफी (पार्डन) दे दी है।

संभल में 14 हिंदुओं को इस्लामी भीड़ ने जलाकर मार डाला, मिली थी 23 हिंदू लाशें: पहले अफवाह उड़ाई इमाम को हिंदू ने मार...

जामा मस्जिद जो आज इस्लामी कट्टरपंथियों की हिंसा के लिए सुर्खियों में आया है वही मस्जिद 46 साल पहले एक हिंदू परिवार के नरसंहार मामले में केंद्र में था।
- विज्ञापन -