राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में कॉन्ग्रेस नेता संदीप शर्मा पर एक महिला ने बंधक बनाने, मारपीट करने और बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के सभापति रह चुके संदीप शर्मा और पीड़ित महिला के व्यक्तिगत फोटो और वीडियो पहले वायरल हो चुके हैं। शिकायत मिलने के बाद मुख्यालय के सदर थाना पुलिस ने कॉन्ग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी है।
जब आरोपित और पीड़िता के फोटो और वीडियो वायरल हुए थे, तब पीड़िता ने चित्तौड़गढ़ से विधायक चंद्रभान सिंह और एक महिला एवं एक पुरुष के खिलाफ वायरल करने की थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित महिला ने तीनों लोगों पर उसका निजी फोटो-वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया था। वीडियो में संदीप शर्मा महिला की माँग में सिंदूर और गले में चेन पहनाते हुए नजर आए थे।
निजी फोटो वायरल मामले की जाँच कर रही सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम 10 दिन पहले महिला का बयान दर्ज करने के लिए चित्तौड़गढ़ आई थी। इस टीम के साथ क्राइम ब्रांच से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी चित्तौड़गढ़ पहुँचे थे। टीम ने महिला से संपर्क करके बयान देने के लिए कहा तो पीड़िता ने मानसिक हालत ठीक नहीं होने की बात कहकर बयान देने से मना कर दिया था।
बता दें कि चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने के बाद कॉन्ग्रेस नेता संदीप शर्मा लगभग डेढ़ महीने पहले ही सभापति पद से हटे हैं। शुक्रवार (29 नवंबर 2024) को पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत देकर कहा कि संदीप शर्मा ने उसे बंधक बनाया और दिल्ली, गोवा, मुंबई के होटलों में ले जाकर मारपीट की और उसका रेप किया।
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि नेतागिरी का डर दिखाकर संदीप शर्मा ने उसे सेंथी में स्थित एक होटल में दो माह तक बंधक बना कर रखा। महिला ने आरोप लगाया कि इस दौरान उसके साथ दुष्कर्म किया गया और इसकी अश्लील वीडियो भी बना लिए गए। महिला ने आरोप लगाया कि उसने संदीप शर्मा से वीडियो डिलीट करने के लिए कहा तो वह चले गए और फोन बंद कर लिया।
इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय विनय चौधरी और थाना अधिकारी गजेंद्र सिंह ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है। इस मामले की जाँच जिला मुख्यालय के सदर थाना अधिकारी गजेंद्र सिंह द्वारा की जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, जिस वक्त पीड़ित महिला संदीप शर्मा के खिलाफ थाने में शिकायत देने के लिए आई थी, उस वक्त संदीप शर्मा भी वहाँ मौजूद थे।
इस साल अक्टूबर में वायरल हुए फोटो और वीडियो को संदीप शर्मा ने फेक बताया था। लगभग 52 साल के कॉन्ग्रेस नेता संदीप शर्मा इस वीडियो में 24 साल की पीड़ित महिला साथ में दिख रहे थे। उनका यह फोटो-वीडियो सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल हुआ था। कहा जाता है कि पीड़िता पहले चित्तौड़गढ़ नगर परिषद में अस्थायी कर्मचारी के रूप में काम करती थी। बाद में उसे हटा दिया गया था।
तब नगर परिषद में प्रतिपक्ष के भाजपा नेता छोटू सिंह ने आरोप लगाया था कि संदीप शर्मा पर पिछले 3 साल में भ्रष्टाचार के लगभग दो दर्जन मामले दर्ज हुए हैं। उन्होंने शर्मा पर 20 मामले में करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। लव अफेयर का मामला सामने पर छोटू सिंह ने संदीप शर्मा को चरित्रहीन बताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की माँग की थी।