Sunday, December 22, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयसऊदी के आतंकी ने जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में BMW से लोगों को रौंदा…...

सऊदी के आतंकी ने जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में BMW से लोगों को रौंदा… 2 की मौत, 60+ घायल: डॉक्टर तालेब गिरफ्तार, वीडियोज सामने आईं

शुरु में 11 लोगों की मौत की खबर आई, लेकिन बाद में अधिकारियों ने बताया कि मौत दो ही लोगों की हुई है, लेकिन 60 लोग घायल हैं।

जर्मनी के मैगडेबर्ग में एक क्रिसमस मार्केट की चहल-पहल शुक्रवार को अचानक चीख-पुकार में बदल गई। तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने भीड़ पर चढ़ाई कर दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग घायल हो गए। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर की पहचान सऊदी अरब के 50 वर्षीय डॉक्टर तालेब के रूप में हुई, जिसने किराए की बीएमडब्ल्यू का इस्तेमाल कर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती जाँच में पाया गया कि वह करीब 20 साल से जर्मनी में स्थायी निवासी के रूप में रह रहा था। हमलावर के कार में डेटोनेटर भी मिला है, हालाँकि किसी तरह का अन्य विस्फोटक नहीं मिला। जर्मन पुलिस ने हमलावर को पकड़ने का वीडियो भी जारी किया है।

हमलाकर को गिरफ्तार करती जर्मन पुलिस (फोटो साभार: German news agency dpa)

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार सीधे भीड़भाड़ वाले बाजार में घुस गई और टाउन हॉल की ओर बढ़ी। चंद सेकंड में बाजार में खून और चीखों का मंजर छा गया। सोशल मीडिया पर घटना की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें एलन मस्क ने भी साझा किया।

11 मौतों की अफवाह, 2 की पुष्टि

शुरुआती रिपोर्ट्स में 11 लोगों की मौत की बात कही गई थी, लेकिन अधिकारियों ने बाद में स्पष्ट किया कि मृतकों की संख्या सिर्फ दो है। हालाँकि, घायलों में से 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हमले के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा बलों और आपातकालीन सेवाओं ने तुरंत मौके पर पहुँचकर घायलों को अस्पताल पहुँचाया। पुलिस ने घटनास्थल पर तैनाती बढ़ा दी और बाजार को खाली कराया।

2016 की याद दिलाता हमला

यह घटना 2016 में बर्लिन के क्रिसमस मार्केट पर हुए आतंकवादी हमले की भयावह यादें ताजा कर देती है, जब एक ट्रक ने भीड़ पर चढ़ाई कर 12 लोगों की जान ले ली थी। हालाँकि, मैगडेबर्ग की घटना में पुलिस ने इसे सिर्फ एक आतंकी का हमला बताया है और आगे किसी खतरे से इनकार किया है।

जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज़ ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मेरी संवेदनाएँ पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम मैगडेबर्ग के लोगों के साथ खड़े हैं।”

सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने इस घटना की निंदा करते हुए पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त कीं। बयान में कहा गया कि “सउदी हिंसा की हर घटना की निंदा करता है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -