Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाज'अफ़जल तेरे ख़ून से इंकलाब आएगा': CAA विरोध के दौरान बेगूसराय में लगे विवादित...

‘अफ़जल तेरे ख़ून से इंकलाब आएगा’: CAA विरोध के दौरान बेगूसराय में लगे विवादित नारे, देखें वीडियो

जेएनयू तेरे खून से इंकलाब आएगा, जामिया तेरे खून से इंकलाब आएगा, एएमयू तेरे खून से इंकलाब आएगा। इसके बाद मंच पर खड़े 6 प्रदर्शनकारियों ने ‘अफजल तेरे खून से इंकलाब आएगा’ का नारा कई बार लगाया। साथ ही पंच पर खड़े युवक लगातार धरने में शामिल महिलाओं और बच्चों से भी नारे लगाने की अपील कर रहे थे।

बिहार के बेगूसराय में बीते दिनों सीएए विरोध के दौरान विवादित नारे लगने का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में आंदोलनकारियों ने पहले तो देशभक्ति और भाईचारे के नारे लगाए और अंत में कुछ युवा बोलते ही बोलते देशविरोधी नारे लगाने लगे। इसे लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस में शिकायत कर आरोपितों के ख़िलाफ कानूनी कार्रवाई की माँग की है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों में प्रदर्शनकारियों को विवादित नारे लगाते हुए देखा जा सकता है। सीएए विरोध के दौरान मंच पर खड़े प्रदर्शनकारियों ने माइक से आतंकी अफजल के समर्थन भी नारे लगाए। वीडियो में नारेबाजी की गई कि, जेएनयू तेरे खून से इंकलाब आएगा, जामिया तेरे खून से इंकलाब आएगा, एएमयू तेरे खून से इंकलाब आएगा। इसके बाद मंच पर खड़े 6 प्रदर्शनकारियों ने ‘अफजल तेरे खून से इंकलाब आएगा’ का नारा कई बार लगाया। साथ ही पंच पर खड़े युवक लगातार धरने में शामिल महिलाओं और बच्चों से भी नारे लगाने की अपील कर रहे थे।

इस वीडियो के फेसबुक पेज से भी लाईव किया गया था। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया ऐसे ही तेजी से वायरल हो गया। हालांकि बाद में विवादित वीडियो को फेसबुक से डिलीट कर दिया गया। इस विवादित वीडियो के सामने आने पर बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत पुलिस में की और आरोपितों के ख़िलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए एक ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद एसपी अवकाश कुमार ने बलिया डीएसपी अंजनी कुमार को वायरल वीडियो की जाँच के आदेश दे दिए हैं। वहीं एसपी ने कहा है कि वीडियो की सत्यता को जानने के लिए इसे टेक्नीकल जाँच के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद दोषियों के ख़िलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बेगूसराय में सीएए के ख़िलाफ चल रहे धरने में लगे विवादित नारे(साभार- दैनिक भास्कर)

आपको बता दें कि पिछले महीने से ही बेगूसराय लखमीनिया के फूल चौराहे पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में सीएए के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है। इस धरने में अभी तक CPI नेता कॉमरेड कन्हैया कुमार, राजद पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, माले नेता दीपांकर भट्टाचार्या, मशहूर शायर इमरान प्रताप गढ़ी माँगों के समर्थन में शामिल हो चुके हैं।


Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

केरल के सरकारी स्कूल में मन रहा था क्रिसमस, हिंदू कार्यकर्ताओं ने पूछा- जन्माष्टमी क्यों नहीं मनाते: टीचरों ने लगाया अभद्रता का आरोप, पुलिस...

केरल के एक सरकारी स्कूल में क्रिसमस मनाए जाने पर कुछ हिन्दू कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए। इसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जिन 3 खालिस्तानी आतंकियों ने गुरदासपुर पुलिस चौकी पर फेंके थे ग्रेनेड, उनका UP के पीलीभीत में एनकाउंटर: 2 एके-47 के साथ ग्रोक पिस्टल...

इस ऑपरेशन को यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में हुई है।
- विज्ञापन -