दिल्ली विधानसभा चुनाव खत्म होने के अगले दिन आम आदमी पार्टी ने EVM और चुनाव आयोग को लेकर बवाल जारी रखा। एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी के हिस्से में सबसे ज्यादा सीट आने के बावजूद भी आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल और उनकी पूरी टीम चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठाती देखी गई है।
“चुनाव आयोग को स्पष्ट करना चाहिए कि कल से क्या खेल चल रहा है? कल चुनाव खत्म हो गए लेकिन अभी तक चुनाव आयोग के किसी अधिकारी ने वोटिंग प्रतिशत पर कोई अधिकृत बयान नहीं दिया” – @SanjayAzadSln pic.twitter.com/HiWNl62vvZ
— AAP (@AamAadmiParty) February 9, 2020
आख़िरकार चुनाव आयोग ने इस सम्बन्ध में रविवार देर शाम एक प्रेस वार्ता के माध्यम से स्पष्ट किया कि दिल्ली में कुल 62.59% मतदान हुए। मतदान के अंतिम आँकड़े जारी करते हुए दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देर रात तक हुई वोटिंग के कारण आँकड़े जारी करने में देरी हुई है।
#WATCH Live – Delhi Chief Electoral Officer (CEO) addresses media. #DelhiElections https://t.co/2IPWCtx7qQ
— ANI (@ANI) February 9, 2020
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने कहा कि दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों के लिए शनिवार को वोट डाले गए थे। उन्होंने बताया कि चुनाव के अंतिम आँकड़ों के मुताबिक 62.59% मतदान हुआ है, जो कि पिछले लोकसभा चुनावों की तुलना में लगभग 2% अधिक है। वर्ष 2015 में विधानसभा चुनाव में 67.47% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
#BREAKING
— News18 India (@News18India) February 9, 2020
चुनाव आयोग ने जारी किए दिल्ली में वोटिंग के आंकड़े. दिल्ली में 62.59% वोटिंग हुई. pic.twitter.com/YaJbRDZjvn
बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र में हुआ सबसे ज्यादा मतदान
रणबीर सिंह ने कहा कि सबसे अधिक मतदान दिल्ली के बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र में हुआ है। बल्लीमारान में 71.6% मतदान दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम मतदान दिल्ली छावनी में 45.4% हुआ है। दिल्ली में मतदान के बाद शनिवार को आए एग्जिट पोल के नतीजों में AAP को आसानी से जीत मिलती दिखाई दे रही है।
Delhi Chief Electoral Officer Ranbir Singh: The highest voter turnout was recorded in Ballimaran assembly constituency at 71.6 per cent while the lowest voter turnout was recorded in Delhi Cantonment at 45.4 per cent. #DelhiAssemblyPolls https://t.co/NqTjxuo0qQ
— ANI (@ANI) February 9, 2020
हालाँकि, भाजपा दिल्ली के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दावा किया है कि भाजपा दिल्ली में 48 सीट ले कर सरकार बनाएगी। इसके बाद से ही आम आदमी पार्टी EVM और चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर संदेह जताती देखी गई है, भले ही अरविन्द केजरीवाल के लिए यह कोई नई बात नहीं है।
मत प्रतिशत का खुलासा न होने पर सदमे में केजरीवाल एंड पार्टी, जताई दाल में काला होने की आशंका
चुनाव से पहले अवैध शराब ले जाने पर AAP नेता के भाई पर FIR, बरामद पव्वों पर लगी थी ‘PK’ की मोहर
एग्जिट पोल में बढ़त के बाद भी AAP और कॉन्ग्रेस का EVM राग चालू: संजय सिंह, गोपाल राय ने जताई चिंता