दिल्ली में बीते दिनों नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर हुई हिंसा के बाद आखिरकार कॉन्ग्रेस नेता एक-एक कर सामने आने लगे हैं। कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी समेत कुछ अन्य पार्टी नेता बुधवार को हिन्दू-विरोधी दंगों से प्रभावित इलाकों में पहुँचे।
राहुल गाँधी ने पार्टी नेताओं के साथ नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के बृजपुरी इलाके का दौरा किया। इस दौरान राहुल गाँधी नफरत और हिंसा को बेमानी बताते हुए दंगे पर राजनीति करते हुए नजर आए। उन्होंने मौके को भुनाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।
Sad to see what hatred does.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 4, 2020
Love is strength.
Hate is weakness.
India cannot act with hatred. It’s not our way. #DelhiRiots pic.twitter.com/rMx3RSLv7u
‘हिन्दुस्तान की भारत माता’
वायनाड से सांसद राहुल गाँधी ने बृजपुरी के मॉडर्न स्कूल का दौरा करते हुए कहा कि स्कूल हिन्दुस्तान का भविष्य है, जिसे हिंसा और नफरत ने जलाया है। उन्होंने कहा नफरत और हिंसा से किसी को फायदा नहीं पहुँचेगा। इस दौरान भी जुबान फिसलने की आदत पर राहुल गाँधी काबू नहीं रख पाए। उन्होंने कहा कि इसमें ‘हिन्दुस्तान की भारत माता’ को कोई फायदा नहीं है। बता दें कि इस स्कूल को दंगाइयों ने जला कर पूरी तरह तबाह कर दिया था। इस इलाके में हुई हिंसा के दौरान दंगाइयों ने स्कूल में घुस कर किताब-कॉपी से लेकर बेंच और डेस्क को जला दिया था।
LEGEND OF COMEDY IS BACK Jay Ho??#RahulGandhi pic.twitter.com/CCYy9bXhlL
— दिव्यांश पाठक ?? (@Divyans47789162) March 4, 2020
राहुल गाँधी जब इलाके का दौरा कर रहे थे तो एक स्थानीय महिला ने राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी को इन दंगों का जिम्मेदार बताया।
#Breaking | Massive embarrassment for @RahulGandhi.
— TIMES NOW (@TimesNow) March 4, 2020
East Delhi locals call out @INCIndia‘s bluff; says Congress is responsible for the Delhi riots.
Details by TIMES NOW’s Waji. | #RahulRiotRajniti pic.twitter.com/SaBHob4oPj
महिला ने कहा, “हमने बहुत मुश्किल से अपनी जान बचाई है पचास-सौ लोगों के पत्थरों से भाग-भाग के।” इसके बाद जब पत्रकारों ने महिला से पूछा कि उनका राहुल गाँधी के बारे में क्या कहना है तो महिला ने गुस्से में जवाब दिया- “इन्होंने ही आग लगाई है मिल-जुल कर। क्या कहा था सोनिया गाँधी ने? ‘आर या पार’।”
दिल्ली के दंगा प्रभावित बृजपुरी, चाँदबाग के दौरे के दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेता राहुल के साथ थे। इनमें अधीर रंजन, केसी वेणुगोपाल शामिल हैं। पुलिस हिंसाग्रस्त इलाकों में लगातार निगरानी रख रखी है। वहीं कई इलाकों में पुलिस और सुरक्षा बल फ्लैग मार्च कर रहे हैं।