Sunday, November 24, 2024
Homeराजनीतिरेलवे स्टेशन पहुँच कॉन्ग्रेस विधायक ने किया प्रचार, मजदूरों को पर्चा थमा कहा- सोनिया...

रेलवे स्टेशन पहुँच कॉन्ग्रेस विधायक ने किया प्रचार, मजदूरों को पर्चा थमा कहा- सोनिया गाँधी ने खरीदा है आपका टिकट

कॉन्ग्रेस विधायक ने मजदूरों से कहा, "आपकी टिकट का खर्चा सोनिया गाँधी ने दिया है। कॉन्ग्रेस पार्टी, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रधान सुनील जाखड़ आपको घर भेज रहे हैं। इस पैम्फलेट में सब लिखा हुआ है। आराम से ट्रेन में बैठकर पढ़ लेना।"

पूरा देश इस समय कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहा है। लाखों प्रवासी मजदूर इस कोरोना संकट में लॉकडाउन के चलते संकट का सामना कर रहे हैं। अलग-अलग राज्यों में फँसे मजदूर अपने घर जाने को बेताब हैं। मजदूरों की समस्या को देखते हुए सरकार ने श्रमिक ट्रेन चलाने का फैसला लिया है, लेकिन इन ट्रेनों में श्रमिकों के टिकट को लेकर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है।

इस बीच जब कॉन्ग्रेस शासित पंजाब के बठिंडा में रविवार (मई 10, 2020) को जब श्रमिक ट्रेन यात्रियों को लेकर रवाना हो रही थी तो कॉन्ग्रेस के विधायक एक पर्चा तमाम मजदूरों को बाँट रहे थे, जिसमे लिखा था, “आपके टिकट का पैसा सोनिया गाँधी दे रही हैं।”

कॉन्ग्रेस विधायक अमरिंद राजा वारिंग ने रेलवे स्टेशन पर तमाम यात्रियों को यह पर्चा बाँटा। इस दौरान कॉन्ग्रेस के अन्य कार्यकर्ता भी इन यात्रियों को यह पर्चा बाँट कर यह बता रहे थे कि उनके टिकट का पैसा सोनिया गाँधी ने दिया है।

अहम बात यह है कि कॉन्ग्रेस विधायक ने रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रवाना होने से पहले भाषण भी दिया, ताकि वह इसका राजनीतिक लाभ उठा सकें। कॉन्ग्रेस विधायक ने मजदूरों से कहा, “आपकी टिकट का खर्चा सोनिया गाँधी ने दिया है। कॉन्ग्रेस पार्टी, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रधान सुनील जाखड़ आपको घर भेज रहे हैं। इस पैम्फलेट में सब लिखा हुआ है। आराम से ट्रेन में बैठकर पढ़ लेना।”

दरअसल, सोनिया गाँधी ने ऐलान किया था कि वह हर जरूरतमंद मजदूर के टिकट का पैसा देंगी, जिसके बाद कॉन्ग्रेस विधायक यह चाहते हैं कि वह इसका अधिक से अधिक राजनीतिक लाभ उठा सके।

गौरतलब है कि पिछले दिनों खबरें सामने आई थीं कि मजदूरों से टिकटों के पैसे लिए गए हैं, उसके बाद कॉन्ग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने सभी प्रवासी मजदूरों के टिकट का पैसा का भुगतान करने का ऐलान किया था। हालाँकि केंद्र सरकार का कहना है कि वह 85 फीसदी टिकट का पैसा खुद वहन कर रही है, जबकि 15 फीसदी पैसा ही प्रदेश सरकारों को वहन करना है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पत्थरबाजी, आगजनी, फायरिंग… संभल में दंगाइयों ने सब कुछ किया, पर रोक नहीं पाए जामा मस्जिद का सर्वे: जानिए कौन हैं विष्णु शंकर जैन,...

करीब ढाई घंटे तक चले सर्वे के दौरान बाहर भारी पत्थरबाजी होती रही, जिसे काबू करने के लिए प्रशासन को लाठीचार्ज करना पड़ा और आँसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

भारत ने 1 दिन में गिने 64 करोड़ वोट, डोनाल्ड ट्रंप जीत गए पर 18 दिन में भी 1.5 करोड़ वोट गिन नहीं पाया...

मस्क ने हैरानी जताई और कहा कि भारत में 64 करोड़ मतों की गिनती एक दिन में, और यहाँ कैलिफोर्निया में 1.5 करोड़ वोटों की गिनती 18 दिन में भी पूरी नहीं हो पाई।
- विज्ञापन -