कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने मंगलवार (जून 9, 2020) को ट्विटर पर दिल्ली के एक पत्रकार की वीडियो शेयर की। इस वीडियो में पत्रकार मदद की गुहार लगाते नजर आए। वीडियो में उन्हें कहते सुना जा सकता है कि उनके घर में बच्चों समेत सबको कोरोना हो गया है।
GO News इंडिया के लिए काम करने वाले दिल्ली के पत्रकार अजय झा ने कहा कि उनका परिवार बड़ी परेशानी में है। उनके परिवार के दो लोगों की मौत भी कोरोना के कारण हो गई है।
कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी ने पत्रकार की वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “अजय जैसे मेरे सैकड़ों भाई-बहनों के लिए- हम आपका दुख बाँटते हैं। हम आपको सुरक्षित करने के लिए हर चीज करेंगे। हम एक साथ इसको हराएँगे।”
For the millions of my sisters and brothers like Ajay, we share your pain. We will do everything to protect you.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 9, 2020
We will overcome this together. #SpeakUpDelhi pic.twitter.com/gO6mWD1F5h
पत्रकार अजय अपने वीडियो में बताते हैं कि कुछ समय पहले उसके सास-ससुर की कोरोना के कारण मौत हो गई थी और प्रशासन ने उनके शव को उनके घर से काफी दिनों बाद निकाला।
अजय कहते हैं, “मेरे घर में सब कोरोना पॉजिटिव हैं। मैं, मेरी पत्नी और मेरी दो बेटियाँ। पिछले 10 दिनों में 2 सदस्य गुजर चुके हैं। मेरी पत्नी के पिता पहले गए। फिर मेरी सासु-माँ भी गुजर गईं। दोनों का शव काफी समय तक घर में रखा रहा। लेकिन कोई लेने नहीं आया।”
For the millions of my sisters and brothers like Ajay, we share your pain. We will do everything to protect you.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 9, 2020
We will overcome this together. #SpeakUpDelhi pic.twitter.com/gO6mWD1F5h
अपनी वीडियो में अजय ने यह भी आरोप लगाया कि भले ही दिल्ली में केजरीवाल सरकार दावे कर रही है। लेकिन हकीकत यह है कि लोग सिर्फ़ भगवान भरोसे हैं।
उन्होंने इस वीडियो के जरिए अपने लिए व परिवार के लिए मदद माँगी। उन्होंने बताया कि उनका परिवार धीरे-धीरे टूट रहा है। वे बहुत हिम्मत कर रहे हैं। लेकिन उन्हें नहीं मालूम चल रहा कि आगे क्या होगा। उन्हें मदद चाहिए। इलाज चाहिए।
GO News में अजय झा पंकज पचौरी के लिए करते हैं काम
उल्लेखनीय है कि जिस पत्रकार अजय झा का वीडियो राहुल गाँधी ने शेयर किया है, वह GO News में काम करते हैं। GO News को पंकज पचौरी चलाते हैं। इस चैनल से पहले पंकज एनडीटीवी में पत्रकार रह चुके हैं। NDTV बाद में उन्होंने मनमोहन सिंह के सलाहकार के रूप में भी काम किया है।
The @INCindia party on Thursday launched the ‘#SpeakUpIndia’ campaign to draw public support for the people suffering due to the #coronavirus induced #lockdown and asked the central government to unlock its coffers for the needy@Ajay_reporter @RahulGandhi @priyankagandhi pic.twitter.com/SqBUIe3NjG
— GoNewsIndia (@GoNews_India) May 28, 2020
हाल में अजय झा ने सोशल मीडिया पर कॉन्ग्रेस के हालिया स्पीक अप अभियान को कवर किया था। इस अभियान के तहत कई कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार से माँग की थी कि वह लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुए लोगों की मदद करें।
ऐसे ही एक अन्य वीडियो में अजय झा ने बताया था कि कैसे कॉन्ग्रेस पार्टी स्पीक अप कैंपेन के जरिए गरीब, प्रवासी, छोटे व्यापारियों की मदद करने के लिए प्रयासरत है।
गौरतलब है कि जिस समय राहुल गाँधी ने अपने ट्विटर पर अजय झा का वीडियो शेयर किया, लोगों ने तुरंत उनकी मंशा पर सवाल उठाने शुरू कर दिए।
यूजर्स ने राहुल गाँधी से पूछा कि क्या उन्हें महाराष्ट्र के हालात मालूम हैं, जहाँ आँकड़ा देखते-देखते 82,000 पार कर रहा है। लोग पूछ रहे हैं कि आखिर आज पत्रकार को आश्वासन देने वाले राहुल गाँधी ने महाराष्ट्र के लोगों के लिए क्या किया?
82,000 cases and 2,900 deaths in Maharashtra.
— Abhijeet Dipke (@abhijeet_dipke) June 9, 2020
Guess who’s in power in Maharashtra? What have you done to protect the people of Maharashtra?