पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कल, रविवार (अगस्त 09, 2020) सुबह 11 बजे कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत ₹1 लाख करोड़ की आर्थिक सुविधा का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही, पीएम मोदी PM-KISAN योजना के तहत 8.5 करोड़ किसानों को ₹17,000 करोड़ की 6वीं किस्त भी जारी करेंगे।
PM Narendra Modi will launch financing facility of Rs 1 lakh crore under the Agriculture Infrastructure Fund tomorrow at 11 AM via video conferencing. PM will also release 6th instalment of Rs 17,000 crores fund to 8.5 crores farmers under PM-KISAN scheme: Prime Minister’s Office pic.twitter.com/qVk2njavUp
— ANI (@ANI) August 8, 2020
इस समारोह को देशभर के लाखों किसानों, सहकारी समितियों और नागरिकों द्वारा देखा जाएगा। कृषि और किसान कल्याण मंत्री, श्री नरेंद्र सिंह तोमर, भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ₹1 लाख करोड़ की ‘कृषि अवसंरचना कोष’ के तहत केंद्रीय वित्त पोषण योजना की केंद्रीय सुविधा को मंजूरी दे दी है। फ़सल कटाई के बाद के प्रबंधन के बुनियादी ढाँचे और सामुदायिक कृषि परिसंपत्तियों, जैसे – कोल्ड स्टोरेज, संग्रह केंद्रों, प्रोसेजिंग इकाइयों, आदि के निर्माण को बढ़ावा देगा।
PM @narendramodi to launch financing facility under Agriculture Infrastructure Fund and release benefits under PM-KISAN tomorrow
— PIB in Assam (@PIB_Guwahati) August 8, 2020
Details: https://t.co/REsuxECFzy#PMKisan@PMOIndia @PIB_India @MIB_India @AgriGoI @ddnews_guwahati @airnews_ghy pic.twitter.com/Ud54hGBXRs
इन एसेट्स के माध्यम से किसान अपनी उपज का अधिक मूल्य प्राप्त कर सकेंगे, क्योंकि इन सुविधाओं के परिणामस्वरूप किसान अपनी फसल को स्टोर करने में सक्षम होंगे और उन्हें ऊँची कीमतों पर बेच सकते हैं।
लोन देने वाली कई संस्थाओं के साथ साझेदारी में फंडिंग सुविधा के तहत 1 लाख करोड़ रूपए मंजूर किए जाएँगे, जिसके लिए 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से 11 ने पहले ही MOU पर हस्ताक्षर किए हैं।
PM-KISAN योजना
उल्लेखनीय है कि दिसंबर 01, 2018 को शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान निधि (PM-KISAN) योजना में धनराशि को सीधे तौर पर प्रमाणित लाभार्थियों के बैंक खाते में हस्तांतरित किया जाता है, ताकि अवरोधों पर लगाम लगाई जा सके और किसानों के लिए सुविधा बढ़ाई जा सके।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालना ₹6,000 की आर्थिक मदद दी जाती है। किसानों के खातों में साल भर में तीन किस्त के जरिए यह पैसा ट्रांसफर किया जाता है। इस योजना के तहत अब तक पाँच किस्त जारी की जा चुकी हैं और अब छठी किस्त जारी की जा रही है।
अब तक जारी किस्त
- किसान योजना पहली किस्त – फरवरी 2019 में जारी की गई थी
- किसान योजना दूसरी किस्त – अप्रैल 2019 को जारी की गई थी
- किसान योजना तीसरी किस्त – अगस्त 2019 में जारी की गई थी
- किसान योजना चौथी किस्त – जनवरी 2020 में जारी की गई
- किसान योजना 5वीं किस्त – अप्रैल, 2020 में जारी की गई
- किसान योजना 6वीं किस्त – रूपए भेजे जाने शुरू कर दिए गए हैं
सरकार ने COVID-19 महामारी के दौरान किसानों को राहत देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए लॉकडाउन के दौरान किसानों की मदद के लिए लगभग ₹22,000 करोड़ जारी किए हैं।