महाराष्ट्र के गढ़चिरौली (Gadchiroli) में पुलिस और नक्सलियों के बीच रविवार को हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 5 नक्सली आतंकी मार गिराए। मरने वालों में 3 महिलाएँ भी शामिल हैं। एनकाउंटर के बाद अब पुलिस द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
पुलिस का इस मुठभेड़ को लेकर कहना है कि रविवार (अक्टूबर 18, 2020) को पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल के नेतृत्व में सी-60 के जवान धानोरा जंगल में एक बड़े नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्च ऑपरेशन पर निकले थे।
Maharashtra: Five naxals killed in Gyarapatti area of Gadchiroli district, during an operation today.
— ANI (@ANI) October 18, 2020
इसी सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी बचाव में जवाबी कार्रवाई की और 3 महिलाओं समेत 5 नक्सलियों को मार गिराया। इसके बाद नक्सलियों के अन्य साथी वहाँ से भाग गए। पुलिस ने फायरिंग बंद होने के बाद पाँचों शव बरामद किए।
बता दें कि पूरी घटना धानोरा तहसील के ग्यारापत्ती जंगल में हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस को बडी संख्या में नक्सली सामग्री बरामद हुई। हालाँकि, नक्सलियों के शवों की पहचान होना अभी बाकी है। पुलिस ने इस कार्रवाई को बड़ा नक्सल विरोधी अभियान बताया है।इस बीच तेलंगाना के मुलगू (Mulugu) जिले में भी 2 माओवादी मारे गए हैं।
2 Maoists killed in an encounter in Mulugu dist Of Telangana , simultaneously 5 Maoists encountered in adjoining Gadchiroli dist Of Maharastra … hunt is going on @TelanganaDGP pic.twitter.com/RYPOHbYzkq
— Lokesh journo (@Lokeshpaila) October 19, 2020
याद दिला दें पिछले साल महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में 15 पुलिस कर्मियों समेत कम से कम 16 लोगों की जान चली गई थी। पुलिस ने बताया था इस विस्फोट से सड़क पर एक विशाल खड्ड बन गया। इससे पहले नक्सलियों ने एक सड़क निर्माण कंपनी के 27 वाहनों में आग लगा दी थी।
गौरतलब है कि 16 अक्टूबर को दंतेवाड़ा में भी तेलम पुजारीपाल के जंगलों में DRG के जवानों ने 2 नकसलियों को गिरफ्तार किया था। तब, DRG के जवान गश्त पर निकले थे और उसी बीच नक्सलियों व जवानों के बीच मुठभेड़ हुई। DRG के जवानों ने भाग रहे दो नक्सलियों को पकड़ा और घटनास्थल से टिफिन बम व नक्सली साहित्य बरामद किए थे। इसी प्रकार 17 अक्टूबर को दंतेवाड़ा में 3 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। ये तीनों अलग-अलग इलाकों में सक्रिय था और इन पर 1 लाख इनाम भी घोषित था।