Thursday, April 3, 2025
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षामहाराष्ट्र: पुलिस ने 5 नक्सली आतंकी किए ढेर, इसी जगह हुए हमले में 15...

महाराष्ट्र: पुलिस ने 5 नक्सली आतंकी किए ढेर, इसी जगह हुए हमले में 15 जवानों ने गँवाई थी जान

सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी बचाव में जवाबी कार्रवाई की और 3 महिलाओं समेत 5 नक्सलियों को मार गिराया।

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली (Gadchiroli) में पुलिस और नक्सलियों के बीच रविवार को हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 5 नक्सली आतंकी मार गिराए। मरने वालों में 3 महिलाएँ भी शामिल हैं। एनकाउंटर के बाद अब पुलिस द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

पुलिस का इस मुठभेड़ को लेकर कहना है कि रविवार (अक्टूबर 18, 2020) को पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल के नेतृत्व में सी-60 के जवान धानोरा जंगल में एक बड़े नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्च ऑपरेशन पर निकले थे। 

इसी सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी बचाव में जवाबी कार्रवाई की और 3 महिलाओं समेत 5 नक्सलियों को मार गिराया। इसके बाद  नक्सलियों के अन्य साथी वहाँ से भाग गए। पुलिस ने फायरिंग बंद होने के बाद पाँचों शव बरामद किए।

बता दें कि पूरी घटना धानोरा तहसील के ग्यारापत्ती जंगल में हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस को बडी संख्या में नक्सली सामग्री बरामद हुई। हालाँकि, नक्सलियों के शवों की पहचान होना अभी बाकी है। पुलिस ने इस कार्रवाई को बड़ा नक्सल विरोधी अभियान बताया है।इस बीच तेलंगाना के मुलगू (Mulugu) जिले में भी 2 माओवादी मारे गए हैं।

याद दिला दें पिछले साल महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में 15 पुलिस कर्मियों समेत कम से कम 16 लोगों की जान चली गई थी। पुलिस ने बताया था इस विस्फोट से सड़क पर एक विशाल खड्ड बन गया। इससे पहले नक्सलियों ने एक सड़क निर्माण कंपनी के 27 वाहनों में आग लगा दी थी।

गौरतलब है कि 16 अक्टूबर को दंतेवाड़ा में भी तेलम पुजारीपाल के जंगलों में DRG के जवानों ने 2 नकसलियों को गिरफ्तार किया था। तब, DRG के जवान गश्त पर निकले थे और उसी बीच नक्सलियों व जवानों के बीच मुठभेड़ हुई। DRG के जवानों ने भाग रहे दो नक्सलियों को पकड़ा और घटनास्थल से टिफिन बम व नक्सली साहित्य बरामद किए थे। इसी प्रकार 17 अक्टूबर को दंतेवाड़ा में 3 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। ये तीनों अलग-अलग इलाकों में सक्रिय था और इन पर 1 लाख इनाम भी घोषित था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

डोनाल्ड ट्रम्प ने किया टैरिफ का ऐलान, भारत के सामानों पर लगेगा 26%: जानिए क्या होगा निर्यात पर असर, क्यों भारत को मिला ‘डिस्काउंट’

सबसे तगड़ा झटका चीन, बांग्लादेश और विएतनाम जैसे देशों को लगा है। चीन पर सर्वाधिक 54% टैरिफ थोपे गए हैं। बांग्लादेश पर जबकि 37% टैरिफ लगाए गए हैं।

तेलंगाना में कॉन्ग्रेस सरकार के ‘नंगा नाच’ पर भड़का सुप्रीम कोर्ट, कहा- हम शक्तिहीन नहीं: जानिए क्या है विधायकों की अयोग्यता याचिका से जुड़ा...

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "इस मामले में कोई निर्णय नहीं हुआ है तो क्या न्यायालय को सिर्फ खड़े होकर लोकतंत्र के नंगा नाच को देखते रहना चाहिए?"
- विज्ञापन -