उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज हैरान करने वाली घटना घटित हुई। जहाँ पुलिस उप महानिरीक्षक चंद्र प्रकाश की पत्नी ने कथित तौर पर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीआईजी चंद्र प्रकाश की पत्नी पुष्पा प्रकाश ने सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में आज शनिवार (अक्टूबर 24, 2020) सुबह करीब 11 बजे घर में फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया।
खबरों के अनुसार, आनन-फानन में कुछ लोगों द्वारा डीआइजी की 36 वर्षीय पत्नी पुष्पा प्रकाश को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहाँ पर डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और जाँच शुरू कर दी है। पुष्पा प्रकाश की आत्महत्या लगाने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है और न ही मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है।
हाथरस कांड में SIT के सदस्य हैं DIG चंद्र प्रकाश
2004-बैच के आईपीएस अधिकारी डीआईजी चंद्र प्रकाश वर्तमान में उन्नाव में तैनात हैं। वह यूपी के गृह सचिव भगवन स्वरूप की अध्यक्षता वाली उस तीन सदस्यीय एसआईटी के सदस्य भी हैं, जिसे हाथरस मामले के संबंध में गठित किया गया था।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 साल की एक दलित लड़की का चार लोगों ने कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद पीड़िता की हालत बिगड़ने के बाद उसे दिल्ली के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया जहाँ उसने दम तोड़ दिया। मरने से पहले उसने चार लोगों पर बलात्कार का आरोप लगाया था।
पीड़िता की मौत के बाद विपक्षी दलों ने अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेकने के लिए घटना को चुनावी मुद्दे की तरह इस्तेमाल किया। जहाँ जाति के नाम पर राजनेताओं द्वारा लोगों को बरगलाने का काम भी किया गया। मामले के बढ़ता देख और निष्पक्ष जाँच के लिए योगी सरकार ने आखिरकार अपराध की जाँच के लिए एक सीबीआई जाँच के निर्देश दिए।