Thursday, November 28, 2024
Homeराजनीति'प्रदेश के हर गाँव से अयोध्या जाने की सुविधा, सबको कराएँगे दर्शन': CM योगी...

‘प्रदेश के हर गाँव से अयोध्या जाने की सुविधा, सबको कराएँगे दर्शन’: CM योगी ने चित्रकूट में किया अखंड रामायण पाठ का शुभारम्भ

रामायण के दौरान भगवान श्रीराम यहाँ आए थे और फिर यहीं से चित्रकूट के लिए प्रस्थान किया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर देव मंदिर में रामकथा का अखंड पाठ हो रहा है, जिससे महर्षि वाल्मीकि ने हमें साक्षात्कार कराया था और जिसे लेकर तुलसीदास घर-घर तक गए।

कोरोना काल ख़त्म होते ही उत्तर प्रदेश के हर नागरिक को अयोध्या में भगवान श्रीराम का दर्शन करने में सुगमता हो, इसके लिए योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार (अक्टूबर 30, 2020) को चित्रकूट में कहा कि राज्य के हर एक गाँव से अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए व्यवस्था कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर कोरोना बीच में नहीं आता तो अभी तक लोगों को अयोध्या भेजने के लिए व्यवस्था हो चुकी होती।

वाल्मीकि जयंती के अवसर पर चित्रकूट के लालापुर स्थित वाल्मीकि आश्रम पहुँचे यूपी सीएम ने लोगों से ये बातें कहीं। अपने कार्यकाल में 7वीं बार चित्रकूट पहुँचे योगी आदित्यनाथ पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो पद पर रहते हुए इतनी बार यहाँ आए। सीएम ने कहा कि भारत के रामायणकालीन अति प्राचीन परंपरा के वाहक दो ऋषियों की जयंती है, जिनमें पहले वाल्मीकि जी, जिन्होंने भगवान राम से साक्षात्कार कराया है, और दूसरे हैं राष्ट्रऋषि नानाजी। 

उन्होंने दोनों को नमन करते हुए कहा कि जो धरती हजारों वर्षों से रामायणकालीन इतिहास को समेटे है, वो उसका दर्शन करना चाहते थे। रामायण के दौरान भगवान श्रीराम यहाँ आए थे और फिर यहीं से चित्रकूट के लिए प्रस्थान किया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर देव मंदिर में रामकथा का अखंड पाठ हो रहा है, जिससे महर्षि वाल्मीकि ने हमें साक्षात्कार कराया था और जिसे लेकर तुलसीदास घर-घर तक गए।

महर्षि वाल्मीकि की पूजा करने के बाद सीएम योगी पर्वत के शिखर में स्थित वाल्मीकि आश्रम पहुँचे, जहाँ उन्होंने अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने कुछ देर तक संतों के साथ बैठ कर चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि नए डिफेंस कॉरिडोर के तहत अब चित्रकूट में तोपों का निर्माण होगा और महर्षि वाल्मीकि व तुलसीदास की भूमि दुश्मनों के दाँत खट्टे करेगी। उन्होंने चित्रकूट में हर घर पीने योग्य जल पहुँचाने का वादा भी किया।

बता दें कि शनिवार को गुजरात के केवड़िया में पीएम मोदी ने भी कहा कि सोमनाथ के पुनर्निर्माण से सरदार पटेल ने भारत के सांस्कृतिक गौरव को लौटाने का जो यज्ञ शुरू किया था, उसका विस्तार देश ने अयोध्या में भी देखा है। साथ ही उन्होंने इसे वर्तमान से जोड़ते हुए कहा कि आज देश राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का साक्षी बना है और भव्य राम मंदिर को बनते भी देख रहा है। PM मोदी ने सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर वहाँ जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पत्थरबाजी, नारा-ए-तकबीर, अदालत पर अविश्वास, इबादत के नाम पर उन्माद… साल 712 की तरह दोबारा न हारे हिंदुस्तान, इसलिए समाधान जरूरी

बँटेंगे तो कटेंगे। हिंदुओं के लिए एकता आज के समय की माँग है। इसलिए विचार करिए और समाधान की तरफ़ बढ़िए, यही वक्त की माँग है!

संंभल में पुलिस से लूटे 50 कारतूस, 29 टियर गैस के गोले, था पुलिसकर्मियों की हत्या का प्लान: इंस्पेक्टर की FIR से जानिए मुस्लिम...

जामा मस्जिद के बाहर पहले से मौजूद भीड़ ने पहले नारेबाजी शुरू की फिर यह उग्र हो गए। भीड़ में शामिल मुस्लिम लड़कों ने पत्थरबाजी चालू कर दी।
- विज्ञापन -