Friday, July 18, 2025
Homeदेश-समाजसंभल हिंसा में मुस्लिम महिलाओं के 3 प्लान: (i) दंगाइयों की रक्षा (ii) पुलिस...

संभल हिंसा में मुस्लिम महिलाओं के 3 प्लान: (i) दंगाइयों की रक्षा (ii) पुलिस को निष्क्रिय करना (iii) पत्थर-बोतलें फेंकना – रुकैया, फरमाना, नजराना ने खोले राज

मुस्लिम महिलाओं पर कई जिम्मेदारी डाली गई थी। पहली जिम्मेदारी में पुलिस के आगे खड़े होकर दंगाइयों को कवर देना था। वहीं दूसरे काम में उनको खुद भी पत्थरबाजी और सुरक्षा बलों पर बोतलें आदि फेंकने का जिम्मा मिला था। हिंसा में शामिल रुकैया, फरमाना और नजराना ने भी इसी तरह की साजिश रचे जाने की पुष्टि की है।

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में रविवार (23 नवंबर) को भड़की हिंसा के बाद इसकी साजिश की परतें धीरे-धीरे उधड़ रहीं हैं। पकड़े गए पत्थरबाजों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि दंगाइयों को बैकअप देने के लिए कई मुस्लिम महिलाओं को भी तैयार रखा गया था। इस बीच प्रदेश सरकार ने हिंसा में हुए नुकसान की वसूली उपद्रवियों से करने का एलान किया है। उधर जमीयत उलेमा ए हिन्द ने भविष्य में किसी भी मस्जिद का सर्वे रोकने की माँग की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पकड़े गए पत्थरबाजों और गिरफ्तार हुई खातूनों से पूछताछ में सामने आया है कि संभल हिंसा के दौरान बैकअप के लिए मुस्लिम महिलाओं को तैयार रखा गया था। पहले से ही साजिश के तहत काँच की बोतलें और पत्थर जमा कर लिए गए थे। इसके बाद उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला किया। अंत में औरतों को इस बात के लिए रेडी रखा गया था कि अगर पुलिस दंगाइयों का पीछा करे तो वो सामने आकर खड़ी हो जाएँ।

बताया ये भी गया है कि मुस्लिम महिलाओं पर कई जिम्मेदारी डाली गई थी। पहली जिम्मेदारी में पुलिस के आगे खड़े होकर दंगाइयों को कवर देना था। वहीं दूसरे काम में उनको खुद भी पत्थरबाजी और सुरक्षा बलों पर बोतलें आदि फेंकने का जिम्मा मिला था। हिंसा में शामिल रुकैया, फरमाना और नजराना ने भी इसी तरह की साजिश रचे जाने की पुष्टि की है। इन महिला अरोपितों को आमने-सामने बिठा कर भी पूछताछ की गई है।

जो किया, वही भरेगा

इस बीच उत्तर प्रदेश शासन ने दंगाइयों से ही हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई की वसूली की तैयारी कर ली है। पुलिस विभाग सहित अन्य डिपार्टमेंट नुकसान का आंकलन करने में जुटा हुआ है। दंगाइयों की सम्पत्तियों की भी खोजबीन शुरू कर दी गई है। बताते चलें कि हिंसा के बाद अब तक कुल 27 दंगाई गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इसमें 3 महिलाओं के साथ इतने ही नाबालिग भी शामिल हैं। 74 पत्थरबाजों को चिन्हित किया जा चुका है। बाकी की पड़ताल की जा रही है। जिले में कहीं भी खुले में पेट्रोल बेचने पर पाबन्दी लगा दी गई है।

दंगाइयों के साथ खड़ी जमीयत बंद करवाना चाहती है सर्वे

इस पूरे मामले में अब जमीयत उलेमा ए हिन्द की एंट्री हुई है। जमीयत ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को एक पत्र जारी करते हुए माँग की है कि आगे से किसी भी मस्जिद का सर्वे न करवाया जाए। सर्वे से सामाजिक एकता को खतरा बताते हुए जमीयत ने यह भी आवाज उठाई है कि हिन्दू पक्षकार ‘द ‘प्लेसेज ऑफ़ वर्शिप एक्ट’ का पालन करें। मौलाना महमूद मदनी ने मंगलवार (26 नवंबर) को यह पत्र जमीयत के सचिव नूर अहमद फारुकी के जरिए से जारी किया है।

इसी के साथ जमीयत उलेमा ए हिन्द संभल हिंसा में खुल कर दंगे के आरोपितों के पक्ष में खड़ी हो गई है। जमीयत की तरफ से शासन से SDM और डिप्टी एसपी को सस्पेंड करने की भी माँग उठाई गई है। जमीयत उलेमा ने संभल हिंसा में हुई मौतों का जिम्मेदार भी प्रशासन को ठहरा दिया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

धर्म पूछकर मारते हैं गोली, सैनिक और BJP नेता होते हैं निशाना… पहलगाम में जिस TRF ने दिया था हिंदुओं के नरंसहार को अंजाम,...

अमेरिका ने द रेजिस्टेंस फ्रंट को एक आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। TRF ने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए बड़े हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस हमले में 26 हिंदू पर्यटक मारे गए थे।

20,000 करोड़ की DRDO परियोजना को मिली हरी झंडी, एयर इंडिया के 6 एयरबस A321 विमान बनेंगे नेत्रा MK-2: स्वदेशी रडार से लैस AWACS...

20,000 करोड़ की DRDO योजना से 6 एयरबस A321 विमानों को नेत्रा MK-2 हवाई चेतावनी प्रणाली में बदला जाएगा, जो 2026 तक IAF को मिलेंगे।
- विज्ञापन -