जम्मू-कश्मीर में एक 70 वर्षीय पंजाबी स्वर्णकार (ज्वेलर) की श्रीनगर के बीच बाज़ार में गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटना श्रीनगर के सराई बाला इलाके की है। गुरुवार (31 दिसंबर 2020) को बाइक सवार आतंकवादियों ने ज्वेलर पर गोली चलाई। मृतक पिछले चार दशक से जम्मू-कश्मीर में रह रहे थे। कुछ महीनों पहले ही उन्हें स्थायी निवास प्रमाण पत्र (डोमिसाइल) मिला था। इसके उन्होंने एक घर और दुकान भी खरीदी थी।
मूल रूप से अमृतसर से ताल्लुक रखने वाले सतपाल निश्छल की हत्या की ज़िम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। इस घटना को लेकर फेसबुक पर पोस्ट करते हुए TRF ने कहा है, “डोमिसाइल से जुड़ा नया क़ानून अस्वीकार्य है। मूल कश्मीरियों के अलावा यहाँ संपत्ति बनाने वाले हर किसी के साथ ‘कब्ज़ा करने वाले’ की तरह बर्ताव किया जाएगा। अभी बहुत कुछ होना बाकी है।”
इस आतंकी संगठन का नाम पहली बार मार्च 2020 में सामने आया था। यह खुद को यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ़ जम्मू-कश्मीर कहता है जो कि बाद में TRF बना। ये प्रतिबंधित आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैय्यबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन से भी जुड़ा हुआ है। डोमिसाइल से जुड़ा नया क़ानून प्रभावी होने के बाद निश्छल पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें इस तरह निशाना बनाया गया है। वह श्रीनगर स्थित निश्छल ज्वेलर्स के मालिक भी थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ उनके सीने पर तीन गोलियाँ लगी थीं। इसके बाद जैसे ही लोग उन्हें लेकर एसएमएचएस अस्पताल लेकर पहुँचे, उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 2020 की शुरुआत में ही निश्छल को डोमिसाइल सर्टिफ़िकेट मिला था उन्होंने श्रीनगर स्थित हनुमान मंदिर के पास दुकान खरीदी थी और बादामी बाग़ क्षेत्र के सेना मुख्यालय स्थित इंदिरा नगर में घर खरीदा था।
उनके एक पारिवारिक मित्र ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा था, “सराई बाला क्षेत्र में स्थित उनकी दुकान किफ़ायती दामों की वजह से नई नवेली दुल्हनों के बीच बेहद मशहूर थी।” सतपाल निश्छल के दो बेटे और एक बेटी हैं। उन पर गोली चलाने वाले आतंकवादियों ने इस वारदात को अंजाम देने के बाद ग्रेनेड भी फेंका था। जिसमें एक सीआरपीएफ़ सब इंस्पेक्टर घायल हो गए। वे घटना के वक्त दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले स्थित संगम क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे।