मुंबई के खार वेस्ट में नए साल की पार्टी के दौरान जाह्नवी कुकरेजा की हत्या को लेकर नए खौफनाक डिटेल्स सामने आ रहे हैं। अब पुलिस ने जानकारी दी है कि जाह्नवी की लाश अधनंगी अवस्था में मिली थी। साथ ही ‘Vaginal Swabs’ को भी फॉरेंसिक जाँच के लिए भेजा गया है। भगवती इमारत के टैरेस पर हुई उस पार्टी में शामिल लोगों और आरोपितों के यूरिन सैम्पल्स भी लिए गए हैं, ताकि पता लगाया जा सके कि इन सभी ने ड्रग्स का इस्तेमाल तो नहीं किया था।
शनिवार (जनवरी 2, 2021) को खार पुलिस ने दोनों आरोपितों श्री जोगधनकर और उसकी दोस्त दीया पडलकर को बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहाँ से दोनों को जनवरी 7 तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया। ‘Mid Day’ की खबर के अनुसार, रिमांड एप्लीकेशन में पुलिस ने बताया है कि जाह्नवी कुकरेजा के पूरे शरीर में जगह-जगह खरोंचने के निशान थे। मृतका की हत्या और उसके साथ हुए बर्ताव में पार्टी में शामिल अन्य लोगों का हाथ था या नहीं, पुलिस इस बात की जाँच कर रही है।
श्री जोगधनकर और जाह्नवी पिछले 3 वर्षों से रिलेशनशिप में थे और पुलिस अभी तक इसे लव ट्रायंगल का मामला मान कर ही चल रही है। पार्टी में 14 लोग शामिल थे। जाह्नवी इस बात से नाराज़ हो गई कि उसका बॉयफ्रेंड श्री और दीया पार्टी में ज्यादा नजदीक आ रहे थे और उसने उन्हें आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ भी लिया था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसी भी महिला की लाश जब इस अवस्था में मिलती है तो वैजाइनल स्वैब्स की फॉरेंसिक जाँच एक ज़रूरी प्रक्रिया है। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि काली ड्रेस पहनी हुई जाह्नवी की लाश ग्राउंड फ्लोर पर सीढ़ियों के पास मिली थी। उसकी सैंडल सीढ़ियों पर पड़े हुए थे, बालों का एक क्लच बगल में पड़ा हुआ था और वो खून से लथपथ थी।
जाह्नवी कुकरेजा की खोपड़ी तो दोनों तरफ से फूटी ही हुई थी, साथ ही उसके घुटनों, हाथ, हथेली, पीठ, कुहनी और दोनों पाँवों पर भी खुरचने के निशान थे। ‘Mid Day’ का कहना है कि कुछ डिटेल्स यौन शोषण की तरफ भी इशारा करते हैं, जिन्हे वो फ़िलहाल प्रकाशित नहीं कर रहा है।
पुलिस का कहना है कि इतने निशान आपसी मारपीट या यौन अपराध में से कुछ भी हो सकता है। जहाँ श्री जोगधनकर के हाथों और सिर में चोट था, वहीं दीया की होठों पर चोट के निशान थे। शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर के जख्म को मौत की वजह बताया गया है। पुलिस ने पार्टी में शामिल 12 लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जिनमें से 4 को महत्वपूर्ण मार्क किया गया है। 22 साल की एक महिला ने अपने बयान में कुछ खुलासे किए हैं।
उसने कहा, “मैंने जाह्नवी और श्री को पार्टी में एक कोने में जाकर अंतरंग अवस्था में देखा था। वहीं दीया एक सोफे पर आकर सो गई थी। वो पूरी तरह नशे के प्रभाव में थी। तभी श्री जोगधनकर आकर उसके बगल में बैठ गया। उसके बाद दोनों अंतरंग होने लगे। इससे जाह्नवी नाराज हो गई और उसने अपना फोन प्रोजेक्टर से डिस्कनेक्ट कर दिया।” एक अन्य 22 वर्षीय महिला ने बताया कि उसने दीया को पार्टी के आयोजक और मेजबान यश आहूजा के बेडरूम में रात के डेढ़ बजे देखा था।
एक 20 वर्षीय युवक ने भी छत पर श्री और जाह्नवी के करीब आने की पुष्टि की है। उसने बताया कि जब वो आहूजा के घर में लिफ्ट से गया तो उसने दीया के होठों से खून बहते देखा और वो उस वक़्त बाथरूम में थी। वहीं एक 23 वर्षीय युवक का कहना है कि दीया को उल्टियाँ करते देख श्री उसे लिफ्ट से आहूजा के घर में लेकर गया, ताकि साफ़-सफाई की जा सके। उसने ये भी बताया कि दीया, श्री जोगधनकर को पसंद करती थी।
उसने बताया कि इसके कुछ देर बाद ही उसने दीया के होठों से खून बहते देखा। एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि दूसरे फ्लोर पर ये घटना हुई और वहाँ से पीड़िता को घसीटते हुए ग्राउंड फ्लोर तक ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि पार्टी में शामिल युवक-युवतियाँ विरोधाभासी बयान दे रहे हैं। दूसरे फ्लोर पर क्या हुआ था, ये सब शायद आरोपितों को ही पता है और वो शराब के नशे में होने के कारण कुछ याद न रहने की बात कह रहे हैं।
मुख्य आरोपित श्री जोगधनकर तो यहाँ तक कह रहा है कि नशे के कारण उसे ये तक नहीं पता कि पार्टी स्थल से वो सायन हॉस्पिटल इलाज कराने कैसे पहुँच गया। इस घटना के बाद फ़टे कपड़ों में उसे इमारत से बाहर जाते हुए CCTV फुटेज में देखा जा सकता है। श्री के वकील ने कोर्ट में कहा कि आरोपित को फ़िलहाल उचित मेडिकल इलाज की ज़रूरत है, इसीलिए उसे पुलिस कस्टडी में नहीं भेजा जाए।
A local court in #Mumbai sent two people accused of killing their 19-year-old friend at a New Year’s party to police custody till January 7.
— IndiaToday (@IndiaToday) January 2, 2021
(@saurabhv99)https://t.co/DTb4qWx302
वहीं दूसरी आरोपित दीया के वकील ने कहा, “मेरी क्लाइंट तो बस मृतक और आरोपित श्री को लड़ाई-झगड़ा करने से रोक रही थी। वो उन्हें शांत कर रही थी। मीडिया में जिस तरह की खबरें चल रही हैं, उससे लगता है कि ये मीडिया ट्रायल और छवि बदनाम करने वाला एक और मामला बन जाएगा। ये सुशांत सिंह राजपूत की मौत जैसा मामला बना दिया जाएगा और दीया शायद दूसरी रिया चक्रवर्ती बन जाए।”
वहीं जाह्नवी कुकरेजा की माँ निधि का कहना है कि उनकी बेटी और दीया 13 सालों से दोस्त थीं और पड़ोसी भी थीं। उन्होंने दीया के इस हत्याकांड में शामिल होने पर अनिश्चितता जताई। उन्होंने बताया कि उनके पति का जन्मदिन मना कर ही जाह्नवी न्यू ईयर पार्टी में दीया के कहने पर गई थी। अब जब पुलिस ने दोनों आरोपितों को कोर्ट के आदेश के बाद कस्टडी में लिया है, मुंबई की न्यू ईयर पार्टी में हुई इस हत्या को लेकर और खुलासे होने की संभावना है।
बता दें कि ये पार्टी 16वीं मंजिल पर चल रही थी। मुंबई में पार्टियों पर नए साल में प्रतिबन्ध होने के बावजूद ये कैसा हो रहा था, इसकी जाँच के लिए अलग से मामला दर्ज किया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत जाह्नवी को बांद्रा के भाभा हॉस्पिटल लेकर गई, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। रात के 2:00-2:15 के बीच ही उसकी मौत हो चुकी थी। सांताक्रुज की रहने वाली जाह्नवी कुकरेजा खार के 14th रोड स्थित भगवंती हाइट्स इमारत में यश आहूजा द्वारा आयोजित एक पार्टी में हिस्सा ले रही थी।