प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (3 अप्रैल 2021) को पश्चिम बंगाल के हगुली और सोनारपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। सोनारपुर में उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह बंगाल में जय श्री राम से चिढ़ती हैं, जबकि बनारस से चुनाव लड़ने पर उन्हें तिलक और चोटी वाले लोग खूब मिलेंगे।
प्रधानमंत्री ने यह तंज टीएमसी सांसद के उस बयान को लेकर कसा में जिसमें उन्होंने कहा था कि ममता अगला चुनाव बनारस से लड़ेंगी। टीएमसी सांसद ने यह बात पीएम मोदी द्वारा ममता के विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम के अलावा किसी पर सीट से चुनाव लड़ने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कही थी।
पीएम मोदी ने कहा कि दीदी की पार्टी कह रही है कि वो बनारस से चुनाव लड़ेंगी। ऐसे में दो बातें पूरी तरह से साफ हो गई हैं। एक तो यह कि ममता दीदी ने बंगाल में अपनी हार स्वीकार कर ली है और दूसरी कि अब वो बंगाल से बाहर कोई स्थान तलाश रही हैं।
Pictures from Prime Minister Narendra Modi’s public rallies in West Bengal#WestBengalElections2021 pic.twitter.com/gnuIFixA85
— ANI (@ANI) April 3, 2021
उन्होंने कहा, “बनारस के लोग बड़े ही दयालु हैं। लेकिन दीदी को वहाँ ‘चोटी’ और ‘तिलक’ वाले कई लोगों से मिलना पड़ेगा। ‘जय श्री राम’ का नारा उन्हें परेशान कर देता है लेकिन बनारस में उन्हें हर दो मिनट में ‘हर हर महादेव’ भी सुनना पड़ेगा, तब दीदी क्या करेंगी?”
#WATCH | Didi’s party says that she will contest from Varanasi, which makes two things clear — that she has accepted her defeat in Bengal & that Didi has started a search for her space outside Bengal: PM Narendra Modi in Sonarpur, South 24 Parganas pic.twitter.com/XdqiZNTTUl
— ANI (@ANI) April 3, 2021
People of Varanasi are as kind-hearted as people of Bengal. But you (Mamata Banerjee) will meet so many people with vermillion & ‘choti’. ‘Jai Shri Ram’ slogan irritates you, but you will have to hear ‘Har Har Mahadev’ every 2 minutes. What will you do then?: PM Narendra Modi pic.twitter.com/ivfslPK7BY
— ANI (@ANI) April 3, 2021
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि संभव है कि उनकी सरकार ने हल्दिया से वाराणसी का जो जलमार्ग बनवाया है उसे देखकर ममता दीदी का मन बनारस की तरफ मुड़ गया हो। ममता बनर्जी के ‘बाहरी लोगों’ के बयान का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश और बनारस के लोग उन्हें बाहरी भी नहीं कहेंगे। दरअसल कई बार ममता बनर्जी भाजपा के नेताओं को बंगाल में बाहरी कहती आई हैं।
वहीं रायदिघी में रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हैदराबाद (असदुद्दीन ओवैसी) और फुरफुरा शरीफ (अब्बास सिद्दीकी) को हिन्दू-मुस्लिम वोट बाँटने के लिए भाजपा ने पैसे दिए हैं। यदि आप एनआरसी नहीं चाहते हैं तो इन्हें वोट मत दीजिए, क्योंकि इन्हें वोट देने का मतलब है भाजपा को वोट देना।
Hyderabad (Asaduddin Owaisi) & Furfura Sharif (Abbas Siddiqui) have been given money by BJP to divide Hindus & Muslims. If you don’t want NRC & divisions, don’t vote for them. Voting for them would mean you voting for BJP: West Bengal CM Mamata Banerjee in Raidighi earlier today pic.twitter.com/eaaLwa4LCY
— ANI (@ANI) April 3, 2021
ममता ने यह भी कहा कि हिन्दू-मुस्लिम साथ बैठकर चाय पीते हैं और दुर्गा पूजा एवं काली पूजा में भी साथ भाग लेते हैं। यह हमारी संस्कृति है। यदि हमारे गाँव में कोई अस्थिरता होगी तो इसका फायदा भाजपा को ही होगा।
Our culture is that Hindus and Muslims have tea with each other and celebrate Durga puja and Kali puja together. BJP will benefit if there is unrest in our villages: West Bengal CM and TMC leader Mamata Banerjee in Raidighi earlier today https://t.co/ZhNvjYxSyq
— ANI (@ANI) April 3, 2021
आपको बात दें कि पश्चिम बंगाल में 6 अप्रैल को तीसरे चरण के लिए वोट डाले जाएँगे। इस चरण में 31 सीटों के लिए मतदान होगा। राज्य में 8 चरणों में मतदान होना है।