Sunday, September 8, 2024
Homeराजनीति'एक बच्चा 4 साल का, एक 8 साल का..': रणदीप हुड्डा ने मायावती पर...

‘एक बच्चा 4 साल का, एक 8 साल का..’: रणदीप हुड्डा ने मायावती पर की थी ‘दलित व महिला विरोधी’ टिप्पणी, गिरफ़्तारी की माँग

"मायावती 2 बच्चों के साथ जा रही होती हैं। इसी बीच एक व्यक्ति ने उनसे पूछा कि क्या बच्चे जुड़वा हैं? तो उन्होंने कहा कि नहीं एक चार साल और दूसरा 8 साल का है।"

बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर किए गए अपने विवादित बयान को लेकर मुसीबत में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी इस जातिवादी टिप्पणी के खिलाफ उनकी गिरफ्तारी की माँग हो रही है।

रणदीप हुड्डा द्वारा मायावती का मजाक उड़ाने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भद्दे मजाक के बाद सोशल मीडिया पर नेटिजन्स ने उन्हें निशाने पर लेते हुए उन्हें गिरफ्तार करने की माँग की। वायरल वीडियो में रणदीप हुड्डा कहते हैं कि वो उन्हें एक ‘डर्टी जोक’ सुनाना चाहते हैं।

वह आगे कहते हैं, “मायावती 2 बच्चों के साथ जा रही होती हैं। इसी बीच एक व्यक्ति ने उनसे पूछा कि क्या बच्चे जुड़वा हैं? तो उन्होंने कहा कि नहीं एक चार साल और दूसरा 8 साल का है।” यहाँ तक तो ठीक था, लेकिन इसके बाद का जोक लोगों को पसंद नहीं आ रहा है।

उनके उस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर दलित विरोधी और महिला विरोधी बताकर एक्टर को गिरफ्तार करने की माँग की जा रही है।

वीडियो को शेयर करते हुए अगाथा श्रृष्टि नाम की एक यूजर ने ट्वीट किया, “अगर इससे यह पता नहीं चलता है कि यह समाज कितना जातिवादी और सेक्सिस्ट है, खासकर दलित महिलाओं के प्रति तो फिर मुझे नहीं पता क्या होगा। बॉलीवुड के शीर्ष अभिनेता रणदीप हुड्डा एक दलित महिला के बारे में बात कर रहे हैं, जो उत्पीड़ितों की आवाज रही है।”

यहाँ इस मामले पर कुछ सोशल मीडिया यूजर के कमेंट आप देख सकते हैं।

कब का है बयान

रणदीप हुड्डा का 43 सेकेंड का जो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वह 2012 का है। एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम के दौरान एक्टर ने कुछ ऑडियंस के सामने यह बयान दिया था। लेकिन, उसके 9 साल बाद वह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। जिसको लेकर इंटरनेट पर उनकी गिरफ्तारी की माँग की जा रही है।

इससे पहले युविका चौधरी, जो कि बिग बॉस, स्प्लिटिसविला और नच बलिए जैसे शो की कंटेस्टेंट रही थीं। उन्होंने हाल ही में एक वीडियो में कहा था, “मैं भंगी जैसी दिख रही हूँ।” उनके उस बयान के बाद नेटिजन्स ने उन्हें आड़े हाथों लिया। उनकी गिरफ्तारी की माँग भी की गई। इसके बाद युविका ने माफी माँग ली थी।

दिसंबर 2020 में अभिनेता सैफ अली खान ने अपनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान माता सीता के अपहरण को सही ठहराया था। हालाँकि, विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने माफी माँग ली थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

असम के मुस्लिम बहुल इलाकों में जनसंख्या से अधिक आधार कार्ड: CM सरमा का ऐलान- जिसका NRC का आवेदन नहीं, उसे AADHAAR नहीं

असम के सीएम सरमा ने कहा है कि जिन लोगों ने NRC के लिए आवेदन नहीं किया है, उन्हें आधार कार्ड नहीं जारी किया जाएगा।

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -