Friday, October 18, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयचीन में Covid वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर लोगों की भारी भीड़, टीके के लिए...

चीन में Covid वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर लोगों की भारी भीड़, टीके के लिए मची अफरातफरी: देखें वीडियो

एक अन्य वीडियो हांगकांग के उत्तर-पश्चिम में स्थित ग्वांगझू शहर का है, जहाँ एक अस्पताल के बाहर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं।

दुनियाभर में कोरोना का संक्रमण फैलाने के बाद चीन कोरोना से सफलतापूर्वक निपटने का दावा करता है। वो अपने सभी लोगों का टीकाकरण करने का दावा भी करता है। लेकिन, वहाँ के कई शहरों से सामने आ रहे वीडियो उसकी अलग ही तस्वीर पेश करते हैं। ये वीडियो चीन की साम्यवादी सरकार की हकीकत की पोल खोलते हैं। इससे इस बात का पता चलता है कि चीन में किस तरह से टीके के लिए लोगों को संघर्ष करना पड़ रहा है।

हाल ही में एक चीनी मानवाधिकार कार्यकर्ता ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें चीन के जियांग्शी प्रान्त के जिक्सियन काउंटी स्थित वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर सैंकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है। उसमें देखा जा सकता है कि लोग किस कदर वैक्सीन के लिए एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

गुआंगझोउ में अस्पताल के बाहर लगी हजारों की भीड़

एक अन्य वीडियो हांगकांग के उत्तर-पश्चिम में स्थित ग्वांगझू शहर का है, जहाँ एक अस्पताल के बाहर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं। उस वीडियो को एक साइकिल चला रहे युवक ने शूट किया था, जिसमें अस्पताल से दूर कई ब्लॉकों तक हजारों लोगों की लंबी लाइन थी। यह वीडियो करीब 2:12 मिनट का था।

बताया जा रहा है कि चीन के कई शहरों में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़े हैं और ग्वांगझू इन्हीं शहरों में शामिल है। वहाँ लोग टीकाकरण के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर गए थे, जिस कारण लंबी-लंबी कतारें लग गईं। कोरोना का संक्रमण बढ़ने के बाद चीन की सरकार ने लोगों को घरों में ही रहने का आदेश जारी किया है।

दक्षिणी चीन के ग्वांगडोंग प्रान्त में सरकार ने दिशा निर्देश जारी कर लिवान जिले की पाँच गलियों में रहने वाले लोगों के घरों से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दिशा निर्देश के मुताबिक, हर घर से केवल एक व्यक्ति को हर दिन जरूरत का सामान खरीदने की अनुमति है।

वीडियो में वैक्सीनेशन सेटरों के बाहर हताश लोगों की भारी भीड़ चीन के कोरोना प्रबंधन के दावों की पोल खोलते हैं। अब तो चीन में बनी कोरोना की वैक्सीन पर भी सवाल उठने लगे हैं कि ये संक्रमण से बचाने में कारगर भी है या नहीं?

सेसेल्श ने दुनियाभर में सबसे अधिक टीकाकरण किया था। बावजूद इसके हाल ही वहाँ कोरोना के संक्रमण में वृद्धि हुई है। इससे चीन द्वारा बनाए गए टीके सिनोफॉर्म की विश्वसनीयता पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। दरअसल, सेसल्श ने भी अपने लोगों को चीनी वैक्सीन लगवाई थी। इसके अलावा यूएई और बहरीन में सिनोफार्म की दो खुराक संक्रमण को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं थीं, जिसके बाद ये दोनों देश अपने लोगों को तीसरी खुराक देने पर विचार कर रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पत्नी सेक्स से करे इनकार, तो क्या पति के पास तलाक ही विकल्प: वैवाहिक बलात्कार पर सुप्रीम कोर्ट का सवाल, मैरिटल रेप को ‘अपराध’...

सुप्रीम कोर्ट ने मैरिटल रेप को अपराध घोषित करने की माँग करने वालों से पूछा कि यदि पति को सेक्स ना मिले तो क्या उसके पास तलाक ही विकल्प है।

‘उन्हें पकड़ा जरूर, लेकिन मारा नहीं’: सरफराज-तालिब के ‘एनकाउंटर’ पर बोली रामगोपाल मिश्रा की विधवा, परिजन बोले- वे बिरयानी खाकर कुछ दिन में बाहर...

रामगोपाल मिश्रा के सभी परिजन आरोपितों के जिंदा पकड़े जाने से खुश नहीं है। उनका कहना है कि आरोपित कुछ दिन जेल काटेंगे, फिर बिरयानी खाकर छूट जाएँगे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -