Friday, November 22, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'जून 2020 के संघर्ष ने बदल दिए भारत-चीन के रिश्‍ते, पटरी पर लाना बड़ी...

‘जून 2020 के संघर्ष ने बदल दिए भारत-चीन के रिश्‍ते, पटरी पर लाना बड़ी चुनौती’: एस जयशंकर ने ‘क्वाड’ की मजबूती पर दिया जोर

विदेश मंत्री ने कहा कि वर्तमान में अमेरिका एक मजबूत शक्ति के रूप में स्पष्ट रूप से संघर्ष कर रहा है। इसमें दो राय नहीं है कि आने वाले समय में इंडो-पैसिफिक अंतरराष्‍ट्रीय कूटनीति के मूल में होगा।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार (6 सितंबर) को ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी में जेजी क्रॉफर्ड ओरेशन 2021 में अपने संबोधन के दौरान कहा, ”दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय संबंध एक नए चरण में प्रवेश कर रहे हैं।” उन्होंने हिंद-प्रशांत क्षेत्र और चीन का नाम लेते हुए कहा कि कई पुराने सिद्धांत अब फेल हो रहे हैं और नई चीजें सामने आ रही हैं।

विदेश मंत्री ने कहा कि वर्तमान में अमेरिका एक मजबूत शक्ति के रूप में स्पष्ट रूप से संघर्ष कर रहा है। इसमें दो राय नहीं है कि आने वाले समय में इंडो-पैसिफिक अंतरराष्‍ट्रीय कूटनीति के मूल में होगा। हालाँकि, पिछले कुछ दशकों में एशिया यूरोप की तुलना में अधिक गतिशील रहा है, लेकिन इसका क्षेत्रीय ढाँचा कहीं अधिक रूढ़िवादी है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्वाड (भारत, अमेरिका, आस्ट्रेलिया और जापान का संगठन) को मौजूदा माहौल में ज्यादा जरूरी बताया और इसे भी चीन के एक बड़ी शक्ति के तौर पर उभरने से जोड़ कर देखा। विदेश मंत्री ने यह बात भी सामने रखी कि चीन के एक शक्ति के तौर पर बढ़ने से कई देशों पर भारी असर होगा।

क्वाड को विदेश मंत्री ने वैश्विक माहौल में हो रहे बदलाव का ही एक परिणाम के तौर पर चिह्नित किया। उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि एकल शक्ति का दौर खत्म हो गया। द्विपक्षीय संबंधों की अपनी सीमाएँ हैं। बहुपक्षीय संगठन काम नहीं कर पा रहे। जिस तरह के बदलाव का दौर चल रहा है हमें पता नहीं है कि आगे क्या होगा। लेकिन निश्चित तौर पर हिंद-प्रशांत का क्षेत्र इस बदलाव के केंद्र में होगा।

विदेश मंत्री ने भारत-चीन द्व‍िपक्षीय संबंधों पर बात करते हुए दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि साल 1988 में प्रधानमंत्री राजीव गाँधी चीन गए थे, तब उनका फोकस इस बात पर था कि हमारे संबंध बॉर्डर पर शांतिपूर्ण बने रहे। एस जयशंकर ने ये भी कहा कि दोनों देश विभिन्‍न समझौतों के जरिए इस पर आगे भी बढ़े, जिससे दोनों में विश्वास पैदा हुआ था। इसमें कहा गया था कि दोनों ही देश अपनी सेनाओं को सीमा पर नहीं लाएँगे।

विदेश मंत्री ने कहा कि साल 1975 के बाद एक छोटी सी झड़प हुई थी, हालाँकि इस दौरान बॉर्डर पर किसी की जान नहीं गई थी। विदेश मंत्री ने कहा कि जब सेना की बड़ी संख्या में मौजूदगी का हमने विरोध करना शुरू किया तो जून 2020 में बहुत बड़ा संघर्ष हुआ, जिसमें कई लोगों की जान चली गई। इससे दोनों देशों के रिश्तों में दरार पैदा हो गई। मुझे लगता है कि भारत और चीन के संबंधों को कैसे पटरी पर लाया जाए, ये इस समय की एक बड़ी चुनौती है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के ने की मंदिर में शादी, अब्बू ने ‘दामाद’ पर ही करवा दी रेप की FIR: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने...

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़की से शादी करने के आधार पर जमानत दे दी। लड़के पर इसी लड़की के अपहरण और रेप का मामला दर्ज है।

कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने दिखानी चाही PM और गौतम अडानी की तस्वीर, दिखा दी अडानी और रॉबर्ट वाड्रा की फोटो: पैनलिस्ट ने कहा, ये ‘जीजा...

शो में शामिल OnlyFact India के संस्थापक विजय पटेल ने मजाक में कहा, "यह फोटो मोदी जी के साथ नहीं, जीजा जी (राहुल गाँधी के बहनोई) के साथ है।"
- विज्ञापन -