अफगानिस्तान पर तालिबानियों के कब्जे के बाद कुछ समुदाय विशेष के लोग खुल कर अपना समर्थन इस कट्टरपंथी समूह को देने में जुटे हुए हैं। ऐसे में कुछ वो लोग भी हैं जो काबुल पर तालिबानियों की फतह के बाद से भारत में पाकिस्तान का झंडा फहराने के सपने देख रहे हैं।
ऐसे ही सपने देखने वाले एक 23 वर्षीय सलीम कुरैशी को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सलीम के फोन से पुलिस को आपत्तिजनक वीडियोज मिली हैं। गोपलगंज के फुलवरिया थाना के कोयलादेवा गाँव निवासी ताज मोहम्मद के पुत्र सलीम कुरैशी पर यह कार्रवाई फेसबुक अकॉउंट पर विवादित वीडियो शेयर किए जाने के बाद हुई।
आरोपित के विरुद्ध आईपीसी की धारा 124ए, 153ए, 153बी तथा आईटी एक्ट की धारा 69 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपित युवक से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने सोमवार (6 सितंबर) को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बिहार के से युवक ने फेसबुक पर देश विरोधी वीडियो पोस्ट किया है। युवक मोदी सरकार को चुनौती देते हुए कह रहा है कि दिल्ली में पाकिस्तान का झंडा फहरा देंगे। #Afghanistan #AfghanistanCrisis#Panjshir #TalibanTakeoverhttps://t.co/t3DnEL9rsq
— Akshay Pandey (@akshay019) September 6, 2021
इस वीडियो में इस्लामी लिबाज पहना एक व्यक्ति दोनों हाथ में रायफल लेकर कहता हुआ सुनाई पड़ रहा है कि कि सुबह तक दिल्ली में पाकिस्तान का झंडा फहरा देंगे। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वीडियो में कई लोगों की आवाजें भी सुनाई पड़ रही हैं जिसमें पाकिस्तान के तमाम मजहबी जमात के लोग कह रहे हैं कि सियासत की दफा आवाज नहीं जिहाद है। लाहौर से कराची तक बच्चा-बच्चा जिहाद के लिए तैयार है। इस वीडियो में मोदी सरकार को बंदूक दिखाकर चुनौती देते हुए आपत्तिजनक बातें भी कही गईं।
जानकारी के मुताबिक, सलीम कुरैशी द्वारा शेयर की गई वीडियो को देखने के बाद से कोयलादेवा गाँव के ग्रामीणों में गुस्सा है। वहीं दूसरी ओर विवादित वीडियो के वायरल होने की सूचना पाने पर 5 सितंबर को रात फुलवरिया थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने पुलिस बल के साथ कोयलादेवा गाँव में छापेमारी कर वीडियो अपलोड करने वाले आरोपित सलीम कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है।