Saturday, November 16, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन1500 पन्नों की चार्जशीट में 47 गवाह: शिल्पा शेट्टी ने कहा- 'अपने काम में...

1500 पन्नों की चार्जशीट में 47 गवाह: शिल्पा शेट्टी ने कहा- ‘अपने काम में बिजी थी, नहीं जानती थी राज कुंद्रा क्या कर रहे थे’

“कुंद्रा ने 2015 में वियान इंडस्ट्रीज लिमिटेड की शुरुआत की और मैं 2020 तक डायरेक्टर के पद पर थी और फिर व्यक्तिगत करणो से पद से इस्तीफ़ा दे दिया। मुझे Hotshots या Bollyfame ऐप्स के बारे में जानकारी नहीं है। मैं अपने काम में बहुत व्यस्त थी और इसलिए मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि कुंद्रा क्या कर रहे थे।”

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी परिवार की मुश्किलों को कम करने के लिए माँ वैष्णो देवी के दरबार में पहुँचीं, जहाँ उन्होंने माता से आशीष लिया। माता के दर्शन के बाद उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि वह दर्शन कर बेहद खुश हैं। उनके पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी वीडियो बनाने और ऐप के जरिए उनको पेश करने के मामले में जेल में बंद हैं। इस मामले में मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। 1500 पन्नों की चार्जशीट में 47 गवाहों के नाम दिए गए हैं। इस चार्जशीट में शिल्पा शेट्टी का पूरा बयान शामिल किया गया है, जो उन्होंने पुलिस को दिया है। मुंबई पुलिस ने शिल्पा शेट्टी के घर पहुँच कर उनसे पूछताछ की थी।

अभिनेत्री ने कथित तौर पर मुंबई पुलिस को बताया है कि वह अपने काम में बहुत व्यस्त थी, जिसकी वजह से उन्हें राज कुंद्रा के काम के बारे में पता नहीं है। मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में शिल्पा ने कहा, “कुंद्रा ने 2015 में वियान इंडस्ट्रीज लिमिटेड की शुरुआत की और मैं 2020 तक डायरेक्टर के पद पर थी और फिर व्यक्तिगत करणो से पद से इस्तीफ़ा दे दिया। मुझे Hotshots या Bollyfame ऐप्स के बारे में जानकारी नहीं है। मैं अपने काम में बहुत व्यस्त थी और इसलिए मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि कुंद्रा क्या कर रहे थे।”

पुलिस ने चार्जशीट में दावा किया है कि कुंद्रा ने पोर्न रैकेट के दिन-प्रतिदिन के संचालन के लिए वियान इंडस्ट्रीज के मुंबई ऑफिस का इस्तेमाल किया। मुंबई पुलिस का कहना है कि Hotshots या Bollyfame कुछ ऐसे एप्लिकेशन थे, जिनके जरिए आरोपित ने अश्लील कंटेंट ऑनलाइन अपलोड की थी। शिल्पा शेट्टी के अलावा, कुंद्रा और थोर्प के खिलाफ मामले को साबित करने के लिए 47 गवाहों के बयान हैं।

राज कुंद्रा मामले में शिल्पा शेट्टी का पुलिस को दिया पूरा बयान

पोर्न मामले में गिरफ़्तार राज कुंद्रा के घर पर 23 जुलाई को छापेमारी के दौरान मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने उनका बयान दर्ज किया था। इस दौरान शिल्पा शेट्टी ने कहा था, “मैं किनारा बंगले पर पिछले 10 साल से रहती हूँ, तीन साल पहले प्रदीप बक्शी, परिवार के एक सदस्य की शादी में आए थे, तभी मेरी मुलाक़ात उनसे हुई थी।”

शिल्पा ने अपने करियर के बारे में बात करते हुए अपने बयान में कहा, “मेरा जन्म मुंबई में हुआ और चेंबुर के सेंट ऐन्थॉनी गर्ल्स हाईस्कूल में 10 वीं तक की पढ़ाई हुई है, 12 वीं तक की पढ़ाई माटुंगा के पोद्दार कोलेज में हुई है। 12 वीं में पढ़ते समय मुझे ‘बाज़ीगर’ फ़िल्म में बतौर हीरोइन काम मिला और इसके बाद मैंने पढ़ाई छोड़ दी, अब तक मैंने 360 फ़िल्मों में काम किया है।”

शिल्पा ने आगे राज कुंद्रा से अपनी पहली मुलाकात के बारे में कहा, “साल 2007 में मैं बिग बॉस का शो करने के लिए यूके गई थी, जहाँ पर म्यूजिक शो डायरेक्टर फ़रत हुसैन (कुंद्रा और मेरा कॉमन फ़्रेंड) के ज़रिए राज कुंद्रा से मुलाक़ात हुई। पहचान दोस्ती और दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर 22 नवंबर 2009 में हमने शादी कर ली। राज कुंद्रा के एनआरआई होने की वजह से शादी से पहले ही मैंने उन्हें कहा था कि शादी के बाद मुझे भारत में रहना है इसके बाद हम शादी के बाद भारत में रहने के लिए आ गए।”

शिल्पा ने बयान में आगे कहा, “साल 2009 में राज कुंद्रा ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल नाम की टीम में 75 करोड़ रुपए निवेश किए। इस कंपनी में 4 विदेशी पार्टनर हैं जिसने राज कुंद्रा के 13 प्रतिशत भागीदारी है। आईपीएल में कुंद्रा पर बेटिंग के आरोप लगने के बाद उन्हें राजस्थान रॉयल की भागीदारी से निकाल दिया गया।”

उन्होंने आगे कहा, “साल 2012 में कूंद्रा ने सतयुग गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी शुरू की इसके बाद बेस्ट टीवी प्राइवेट सेलिब्रिटी होम शोपिंग नाम की कंपनी शुरू की। साल 2015 में राज कुंद्रा ने विहान इंडस्ट्रिस लिमिटेड नाम कंपनी शुरू की। इस कंपनी के माध्यम से एनिमेशन, कार्टून और एप्लिकेशन बनाने का काम किया जाता है। इस कम्पनी में मेरा 24.50 प्रतिशत शेयर है, इस कंपनी में 7 हज़ार शेयर होल्डर हैं।”

शिल्पा के अनुसार, विहान में राज कुंद्रा डायरेक्टर हैं और उमेश कामत एक्ज़ीक्यूटिव असिस्टेंट के पद पर काम करता है। इस कंपनी में वह अप्रैल 2015 से जुलाई 2020 तक डायरेक्टर के पद पर थी और फिर व्यक्तिगत करणों से पद से इस्तीफ़ा दे दिया। दिसंबर 2020 में व्यापार बढ़ाने के लिए जेएल स्ट्रीम नाम की कम्पनी शुरू की। जेएल स्ट्रीमिंग के माध्यम से सोशल स्ट्रीमिंग एप्लिकेशन चलाया जाता है। इसके द्वारा शॉर्ट वीडियो बनाए जाते हैं इसके अलावा चैटिंग एप्लिकेशन और स्ट्रीमिंग की जाती है। इस कंपनी में राज कुंद्रा बतौर सीईओ, तो रायन थॉर्प चीफ़ प्रोडक्शन ऑफिसर और करीब 40 लोग काम करते हैं इस कंपनी का सब कुछ राज कुंद्रा देखते हैं।

राज कुंद्रा के कारोबार के बारे में बात करते हुए शिल्पा शेट्टी कहती हैं कि साल 2019 में सौरभ कुशवाहा के आर्म्स प्राइम में भागीदार बने। आर्म्स प्राइम में पूनम पांडे और दूसरे कलाकार खुद की मर्ज़ी से अंगप्रदर्शन करते हैं इस बारे में राज कुंद्रा से पूछने पर उन्होंने बताया कि यह ओटीटी प्लेटफॉर्म अच्छा चल रहा है और अच्छा फ़ायदा हो रहा है। इसके बाद कुंद्रा ने उन्हें बताया कि सौरभ कुशवाहा से उनका कुछ विवाद हुआ जिसके बाद वो उस कंपनी से बाहर निकल गए।

शिल्पा ने आगे कहा, “मैंने साल 2018 में शिल्पा योग प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी शुरू की थी। इस कम्पनी के व्यवहार के बारे में कंपनी की डायरेक्टर अनिशी शर्मा को पता है। इसके बाद साल 2018 में एसएसके नाम की कंपनी मनीष कुमार की पार्टनरशिप में शुरू की। इस कम्पनी में 70 प्रतिशत की भागीदारी मेरी थी और 30 प्रतिशत की भागीदारी मनीष की थी, पर कुछ समय बाद मनीष की 7 से 10 प्रतिशत की भागीदारी बढ़ा दी।”

अकाउंट डिटेल देते हुए शिल्पा ने कहा, “मेरा राज कुंद्रा के साथ पंजाब नेशनल बैंक में ज्वाइंट अकाउंट है, इस अकाउंट से राज ने होम लोन लिया है इस लोन के पैसे भरने के लिए मैंने कभी कभी अपने दूसरे बैंक अकाउंट से पैसे इस अकाउंट में ट्रांसफ़र किए हैं। मेघा जैसवल को में पिछले 4 साल से पहचानती हूँ। वो वियान में अकाउंटेंट है। मैंने नवंबर 2020 में मेघा के साथ मिलकर ड्रीम कलेक्शन प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी शुरू की और इस कंपनी में मैंने इन्वेस्टमेंट किया था, जिसमें मेघा को डायरेक्टर बनाया था। इसमें संदीप अरोरा और चारु अरोरा भी डायरेक्टर हैं।”

आगे जानकारी देते हुए शिल्पा शेट्टी ने बताया कि उमेश कामत वियान इंडस्ट्री में काम करता है। उसे फ़रवरी 2021 में गिरफ़्तार किया गया, इस बारे में पता चलते ही उन्होंने इस बारे में पूछा तो राज ने बताया की उमेश कामत और गहना वशिष्ठ ने स्वतंत्र रूप से अलग से अश्लील वीडियो बनवाकर उसे बेचा था। Bollyfame ओटीटी के बारे में उन्हें कुछ नहीं पता। इसके अलावा उन्हें उसी दिन पता चला की वियान कंपनी से हॉटशॉट के लिए बनाए गए अश्लील वीडियो प्रदीप बक्शी के केनरीन कम्पनी को भेजे जाते हैं।

इसके साथ ही शिल्पा ने कहा, “मैं मेरे काम में व्यस्त रहने की वजह से राज कुंद्रा क्या काम कर रहे हैं यह कभी पूछा नहीं और वो मुझे अपने काम से जुड़ी बात कभी नहीं बताते इस वजह से इस मामले में मुझे कुछ नहीं पता।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिनके पति का हुआ निधन, उनको कहा – मुस्लिम से निकाह करो, धर्मांतरण के लिए प्रोफेसर ने ही दी रेप की धमकी: जामिया में...

'कॉल फॉर जस्टिस' की रिपोर्ट में भेदभाव से जुड़े इन 27 मामलों में कई घटनाएँ गैर मुस्लिमों के धर्मांतरण या धर्मांतरण के लिए डाले गए दबाव से ही जुड़े हैं।

‘गालीबाज’ देवदत्त पटनायक का संस्कृति मंत्रालय वाला सेमिनार कैंसिल: पहले बनाया गया था मेहमान, विरोध के बाद पलटा फैसला

साहित्य अकादमी ने देवदत्त पटनायक को भारतीय पुराणों पर सेमिनार के उद्घाटन भाषण के लिए आमंत्रित किया था, जिसका महिलाओं को गालियाँ देने का लंबा अतीत रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -