Monday, December 23, 2024
Homeविविध विषयअन्यआज समीर वानखेड़े, कल रविंद्र पाटिल: अभी आर्यन-तब सलमान, क्या हाथ डालने की कीमत...

आज समीर वानखेड़े, कल रविंद्र पाटिल: अभी आर्यन-तब सलमान, क्या हाथ डालने की कीमत वसूलता है बॉलीवुड

रविंद्र पाटिल कभी सलमान खान के बॉडीगार्ड थे। लेकिन हिट एंड रन केस में एक्टर के विरुद्ध गवाही देने के बाद उनकी नौकरी चली गई। अंत में उनकी 2007 में टीबी से मौत हो गई थी। वे पहले शख्स थे जिन्होंने सलमान के ख़िलाफ़ चल रहे हिट एंड रन केस में कोर्ट में गवाही दी थी और आखिर तक उसी बयान पर टिके रहे थे।

बॉम्बे हाई कोर्ट ने तीन दिन की सुनवाई के बाद आखिरकार गुरुवार (28 अक्टूबर 2021) को आर्यन खान को जमानत दे दी। अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन की क्रूज ड्रग्स केस में 3 अक्टूबर को गिरफ्तारी हुई थी। यह अजीब संयोग है कि जिस दिन आर्यन को राहत मिली, उसी दिन क्रूज पर छापेमारी की कार्रवाई करने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के ज्वाइंट डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने भी अंतरिम राहत के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

असल में इस मामले के सामने आने के बाद से ही वानखेड़े पर एक के बाद एक आरोप लग रहे। उनके परिवार को पूरे मामले में घसीटा जा रहा। उनके ‘धर्म’ को लेकर विवाद खड़े किए जा रहे। वैसे बॉलीवुड से जुड़े किसी मामले में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा। थोड़ा सा दिमाग पर जोर डालेंगे तो कॉन्स्टेबल रविंद्र पाटिल याद आ जाएँगे। हिट एंड रन केस में अभिनेता सलमान खान के खिलाफ गवाही के बाद अचानक से पाटिल के जीवन में उथल-पुथल मच गई थी। बाद में वे गुमनामी में मर गए।

रविंद्र पाटिल कभी सलमान खान के बॉडीगार्ड थे। लेकिन हिट एंड रन केस में एक्टर के विरुद्ध गवाही देने के बाद उनकी नौकरी चली गई। अंत में उनकी 2007 में टीबी से मौत हो गई थी। वे पहले शख्स थे जिन्होंने सलमान के ख़िलाफ़ चल रहे हिट एंड रन केस में कोर्ट में गवाही दी थी और आखिर तक उसी बयान पर टिके रहे थे।

रविंद्र पाटिल ने 1997 में मुंबई पुलिस में कॉन्स्टेबल के तौर पर नौकरी करना शुरू की। बाद में वह एलिट कमांडो स्क्वॉड के लिए चुने गए। उन्हें सलमान खान की सुरक्षा में लगाया गया। इस दौरान 2002 में हिट एंड रन का मामला सामने आया। पाटिल ने बयान दिया कि एक्सीडेंट के दौरान सलमान गाड़ी चला रहे थे और उन्होंने उस समय शराब पी रखी थी। उनका कहा था कि उन्होंने सलमान को समझाया था कि वे गाड़ी धीरे चलाएँ, लेकिन उन्होंने उनकी नहीं सुनी।

सलमान के ख़िलाफ़ अक्टूबर 2002 में बयान देने के बाद पाटिल के साथ बहुत कुछ घटीं। कभी उनपर बयान बदलने का दबाव डाला गया तो कभी वे अचानक से गायब हो गए। उन्हें लालच और धमकी दोनों मिली। वानखेड़े की तरह रवीन्द्र के परिजनों को भी परेशान किया गया। लेकिन हर परेशानी के बाद भी उन्होंने कभी अपना बयान नहीं बदला।

हिट एंड रन के केस के सबसे प्रमुख गवाह होने के बावजूद 2006 में उनकी गिरफ्तारी हुई और उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। मात्र एक साल बाद उनकी स्थिति ऐसी हो गई कि उन्हें सेवरी के पास सड़कों पर पाया गया। उनके दोस्तों के लिए उन्हें पहचान पाना बेहद मुश्किल था। उनका शरीर कंकाल जैसा हो गया था और वजन मुश्किल से 30 किलो रह गया था। दोस्तों से जो थोड़ी बहुत बात हो पा रही थी वो भी बहुत मुश्किल से। डॉक्टर ने भी उनकी हालात देखने के बाद यही अंदाजा लगाया कि वे कोई भिखारी हैं जो पैसे जमा करके किसी तरह अस्पताल आए हैं।

अस्पताल में भर्ती होने के कुछ दिन बाद रवीन्द्र की मौत हो गई। वो जब खत्म हुए तो 30 वर्ष भी उनकी आयु नहीं थी। रिपोर्ट्स बताती हैं कि रवीन्द्र 2 साल पहले टीबी से पीड़ित थे और उनके परिजनों ने उन्हें छोड़ दिया था। हालत ऐसी हो गई थी कि उन्हें सड़कों पर भीख माँगनी पड़ी थी। मरने से पहले उन्होंने अपने दोस्त को बताया था, “मैं मरते दम तक अपने बयान पर अड़ा रहा। लेकिन मेरा विभाग मेरे साथ नहीं खड़ा रहा। मैं मेरी जॉब वापस चाहता हूँ। मैं जीना चाहता हूँ। मैं एक बार पुलिस कमिशनर से मिलना चाहता हूँ।”

हिट एंड रन केस

यहाँ बता दें कि हिट एंड रन केस में सलमान खान को हाई कोर्ट द्वारा बरी किया जा चुका है। यह घटना 28 सितंबर 2002 को हुई थी। सलमान खान की लैंड क्रूजर अमेरिकन एक्सप्रेस बेकरी में घुस गई थी। फुटपाथ पर सोए नरुल्ला शरीफ नामक शख्स की मौत हुई थी, जबकि अब्दुल शेख, मुस्लिम शेख मुन्नू खान, मुहम्‍मद कलीम घायल हो गए थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अब इस्लामी कानून से ब्रिटेन को हाँक रहे मुस्लिम, चल रहे 85 शरिया कोर्ट: 4 बीवी की रवायत को बढ़ावा, ग्रूमिंग गैंग के आतंक...

इंग्लैंड में वर्तमान में 85 ऐसी शरिया अदालतें चल रही हैं। मुस्लिमों के मसलों से निपटने के लिए बनाई गई यह शरिया अदालतें पूरे इंग्लैंड में फैली हुई हैं।

अल्लू अर्जुन के घर पर हमला करने वालों को मिली जमानत, कॉन्ग्रेसी CM रेवंत रेड्डी के साथ तस्वीरें वायरल: तोड़फोड़ के बाद ‘पुष्पा 2’...

बीआरएस नेता ने दावा किया है कि आरोपितों में से एक तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का आदमी था। वहीं कॉन्ग्रेस नेता ने इन आरोपों पर कोई बयान नहीं दिया है।
- विज्ञापन -