दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर 22 नवंबर को जो एक खबर हर जगह चर्चा में रही वो ये कि वो एक ऑटो वाले के निमंत्रण पर उसके घर खाने पर गए। उनके साथ इस दौरान भगवंत मान और हरपाल सिंह चीमा भी थे। अब किसी को भी ये सब सुनकर सीएम केजरीवाल के साथ एक जुड़ाव महसूस हो सकता है कि वाकई आम आदमी पार्टी का नेतृत्व करने वाले केजरीवाल आम आदमी से जुड़ते हैं। लेकिन इस बीच आपको ये बता दें कि जिस ऑटो ड्राइवर ने केजरीवाल को मीटिंग के दौरान बुलाया वो कोई सामान्य ऑटो चालक नहीं था। उसका संबंध आम आदमी से था। कैसे? आइए बताएँ…
Punjab के एक Auto Driver के Invitation पर CM @ArvindKejriwal जी उसी की ऑटो में बैठ कर उनके घर खाना खाने पहुँचे! pic.twitter.com/XDcaquwj5s
— AAP (@AamAadmiParty) November 22, 2021
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें ऑटो चालक के भाई महेंद्र कुमार तिवारी ने खुद बताया कि वो AAP से जुड़े हैं और हमेशा पार्टी प्रोग्राम में शामिल होते रहते हैं। उनकी तरह दिलीप भी AAP के प्रोग्राम में जाते रहते हैं।
इसके अलावा दिलीप की वीडियो को भी यदि ध्यान से देखें तो वो बकायदा इमोशनल बैकग्राउंड म्यूजिक, तरह-तरह के एडिटिंग इफेक्ट्स के साथ शेयर की गई है। इसमें ये दिखाने का प्रयास हुआ है कि कैसे केजरीवाल आम आदमी के डिनर ऑफर को स्वीकारते हैं और बाद में उसके घर जाते हैं।
Punjab के एक Auto Driver के Invitation पर CM @ArvindKejriwal जी उसी की ऑटो में बैठ कर उनके घर खाना खाने पहुँचे! pic.twitter.com/XDcaquwj5s
— AAP (@AamAadmiParty) November 22, 2021
इस दौरान केजरीवाल दिलीप के पूरे परिवार के साथ फोटो खिंचाते हैं और मीडिया से बात करते हुए बताते हैं कि आज वह दिलीप के घर खाने पर आए थे और भविष्य के लिए उन्होंने दिलीप को निमंत्रण दिया है कि वो जब दिल्ली आएँ तो उनके घर खाने पर जरूर आएँ।
"आज Auto/Taxi Drivers के साथ Meeting में दिलीप तिवारी जी ने हमें अपने घर पर खाने के लिए Invitation दिया।
— AAP (@AamAadmiParty) November 22, 2021
हम इनके घर खाने पर आए, बहुत ही स्वादिष्ट भोजन था। मैंने इनके परिवार को Delhi में अपने घर खाने का निमंत्रण दिया है।"
– CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/DvZUv1xemk
बता दें कि पंजाब भवन में आम आदमी पार्टी की पंजाब ईकाई के साथ बैठक में दिलीप ने केजरीवाल को खाने के लिए निमंत्रण दिया था जिसे सीएम द्वारा स्वीकार कर लिया गया। उन्होंने बस पूछा, “क्या मैं अपने साथ हरपाल सिंह चीमा और भगवंत मान को ला सकता हूँ?” जिसपर दिलीप ने ‘हाँ’ कहा और इच्छा जाहिर की कि वो उन्हें (सीएम केजरीवाल को) अपने ऑटो में बैठाकर घर तक ले जाना चाहते हैं। इसके बाद रात का डिनर ऑटो चालक के घर हुआ और सीएम ने कहा कि खान बिलकुल वैसा है जैसा वह खाते हैं। कम मसाले वाला।
Moment of the Day ❤️
— AAP (@AamAadmiParty) November 22, 2021
When CM @ArvindKejriwal accepted an Auto-rickshaw driver's dinner invitation.
Furthermore, Kejriwal ji went ahead & invited the Punjab Auto Driver's family for dinner at CM house in Delhi. pic.twitter.com/K57JwTaOYo
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी ने अपने नेताओं और तमाम ऑटो व टैक्सी यूनियन को लुधियाना में बैठक के लिए बुलवाया था। इस दौरान उन सबने दिल्ली सीएम के सामने अपनी परेशानी रखी। उन्होंने बताया कि कैसे उनको आरटीए, ट्रैफिक पुलिस और पंजाब पुलिस द्वारा तंग किया जाता है। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि उनके ऊपर हजारों रुपए का चालान किया जाता है। इस बैठक में केजरीवाल ने उनसे अपील की कि वह अपने ऑटो पर पोस्टर लगाकर उनका प्रचार करें ताकि पंजाब चुनावों में उनकी सत्ता आए और वो सारी समस्याओं का निवारण कर सकें।