Sunday, November 24, 2024
Homeराजनीति'अब विश्राम का समय, केदारनाथ मार्गदर्शन करें': किन लोगों ने बाँध दिए हरीश रावत...

‘अब विश्राम का समय, केदारनाथ मार्गदर्शन करें’: किन लोगों ने बाँध दिए हरीश रावत के हाथ-पाँव? चुनाव से पहले उत्तराखंड कॉन्ग्रेस में कलह

सीएम रावत ने आगे लिखा, "फिर चुपके से मन के एक कोने से आवाज उठ रही है 'न दैन्यं न पलायनम्'। बड़ी ऊहापोह की स्थिति में हूंँ, नया वर्ष शायद रास्ता दिखा दे। मुझे विश्वास है कि #भगवान_केदारनाथ जी इस स्थिति में मेरा मार्गदर्शन करेंगे।"

उत्तराखंड (Uttrakhand) में अगले साल विधानसभा चुनाव (Assembly polls) होने हैं, जिसको लेकर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इधर चुनाव से पहले राज्य कॉन्ग्रेस (Congress) के अंदरूनी मतभेद उभकर सामने आ गए हैं। राज्य के पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) ने पार्टी से अपनी नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि लगता है अब विश्राम का वक्त आ गया है।

हरीश रावत के ट्वीट से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उत्तराखंड में पार्टी नेतृत्व में उनकी बातों को तवज्जो नहीं दी जा रही है। रावत ने ट्वीट कर कहा, “है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढाँचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुँह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है।”

रावत का कहना है कि चुनाव रूपी जिस समंदर में वो तैरना चाहते हैं वहाँ सत्ता ने मगरमच्छ छोड़ रखे हैं। रावत ने एक अन्य ट्वीट किया, “जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पाँव बाँध रहे हैं। मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि #हरीश_रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिए, अब विश्राम का समय है!”

उत्तरांखंड के पूर्व सीएम रावत ने आगे लिखा, “फिर चुपके से मन के एक कोने से आवाज उठ रही है ‘न दैन्यं न पलायनम्’। बड़ी ऊहापोह की स्थिति में हूंँ, नया वर्ष शायद रास्ता दिखा दे। मुझे विश्वास है कि #भगवान_केदारनाथ जी इस स्थिति में मेरा मार्गदर्शन करेंगे।”

हरीश रावत के इस बयान ने देवभूमि में राजनीतिक तापमान को बढ़ा दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वो कुछ बड़ा कदम उठा सकते हैं। दरअसल, कॉन्ग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व राज्य में सभी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की इच्छा को जाहिर कर चुका है तो वहीं हरीष रावत ने चुनाव से पहले सर्वे का हवाला देकर खुद को सीएम फेस के तौर पर घोषित करने की मंशा को जता दिया है। जबकि, प्रदेश में कॉन्ग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश कुमार पांडेय ने राहुल गाँधी के नाम पर चुनाव लड़ने की बात कही है।

हरीश रावत के इस ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारे में तूफान उठ गया है। रावत के बयान के बाद भाजपा ने कहा, “रावत अपनी पार्टी के प्रदेश प्रभारी के बयान से दुखी हैं, क्योंकि उन्होंने कहा था कि चुनाव राहुल गाँधी बनाम बीजेपी होगा।” भाजपा का कहना है कि हरीश रावत कॉन्ग्रेस के लिए उत्तराखंड के ‘कैप्टन अमरिंदर सिंह’ हो सकते हैं।

वहीं, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी हरीश रावत के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। तीरथ सिंह रावत ने कहा, “हरीश रावत कॉन्ग्रेस के दिग्गज नेता हैं और उनकी तरफ से ऐसा बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। उनका पार्टी में विरोध होने का अर्थ है कि कॉन्ग्रेस अंदर तक बिखरी हुई है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

UP की जिस सीट पर 64% मुस्लिम, वहाँ BJP के ‘रामवीर’ ने सबकी करवा दी जमानत जब्त: जानिए क्यों है यह जीत खास, क्या...

मुरादाबाद के मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर भाजपा के ठाकुर रामवीर सिंह की प्रचंड जीत ने भाजपा-संघ को आत्मविश्वास से भर दिया है।

वादा अच्छी जिंदगी का, पर भोजन को भी मोहताज: इस्लामी मुल्कों में घुट रही पंजाब की लड़कियों की सिसकियाँ, कुछ ही लौट पाती हैं...

पंजाब के एक दर्जन से अधिक जिलों की 100 से अधिक महिलाएँ पिछले 2 वर्षों में खाड़ी देशों लौट कर वापस आई हैं जिन्हे प्रताड़ित किया गया था।
- विज्ञापन -