Sunday, April 28, 2024
Homeराजनीति'हत्या के प्रयास के झूठे केस में बेटे नितेश को फँसा रही है महाराष्ट्र...

‘हत्या के प्रयास के झूठे केस में बेटे नितेश को फँसा रही है महाराष्ट्र सरकार’: गिरफ्तारी की आशंका पर बोले केंद्रीय मंत्री नारायण राणे

राणे ने कहा कि यह साजिश सिंधुदुर्ग जिला सहकारी बैंक के चुनाव के पूर्व रची गई है, ताकि सहकारी बैंक के चुनाव में जीत हासिल कर महा विकास अघाड़ी के नेताओं द्वारा की गई अनियमिताओं को छिपाया जा सके।

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नारायण राणे ने मंगलवार (28 दिसंबर) को कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर उनके बेटे और भाजपा विधायक नितेश राणे को झूठे केस में फँसाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि वे इससे डरने वाले नहीं हैं।

हत्या के प्रयास के एक मामले में नितेश राणे की संभावित गिरफ्तारी की अटकलों के बीच नारायण राणे महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही। नितेश राणे सिंधुदुर्ग जिले के कंकावली सीट से भाजपा के विधायक हैं। उन्होंने कहा कि शिव सेना, राष्ट्रवादी कॉन्ग्रेस पार्टी (राकंपा) और कॉन्ग्रेस की गठबंधन वाली महा विकास अघाड़ी सरकार अपने नेताओं के घोटालों को छुपाने के लिए ये सब कर रही है।

राणे ने कहा कि यह साजिश सिंधुदुर्ग जिला सहकारी बैंक के चुनाव के पूर्व रची गई है, ताकि सहकारी बैंक के चुनाव में जीत हासिल कर महा विकास अघाड़ी के नेताओं द्वारा की गई अनियमिताओं को छिपाया जा सके। राणे ने सवाल किया कि सिंधुदुर्ग जिले में राज्य के पुलिस महानिदेशक समेत शीर्ष पुलिस अधिकारी क्यों डेरा डाले हुए हैं?

साल 2005 में शिवसेना छोड़ भाजपा में शामिल हुए राणे ने कहा कि नितेश राणे को भारतीय दंड विधान (IPC) की धारा 307 के तहत उनके बेटे को हत्या के प्रयास के झूठे केस में फँसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिकार्यकर्ता को कुछ चोटें आई हैं, लेकिन नितेश उस दौरान वहाँ मौजूद भी नहीं थे। उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने कुछ नहीं किया है।

बता दें कि नितेश पर एक शख्स पर हत्या के प्रयास के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने इस मामले में अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में याचिका भी दायर की है। दरअसल, संतोष परब नाम के एक व्यक्ति ने नितेश के खिलाफ हमले की शिकायत दर्ज कराई थी।

बता दें कि शिवसेना के नेताओं का आरोप है कि राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे को देखकर नितेश राणे ने ‘म्याऊँ… म्याऊँ…’ की आवाज निकाली थी। इसको लेकर शिवसेना के विधायक सदन में राणे को निलंबित करने की माँग कर रहे थे। सोमवार (27 दिसंबर) को राज्य के विधानसभा में शिवसेना के विधायक सुहास कांडे ने इस मुद्दे को उठाया था।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सरकारी ठेका लेने के लिए क्या हिंदुओं को मुस्लिम बनना होगा?: कॉन्ग्रेस के घोषणा पत्र पर फिर उठ रहा सवाल, मंगलसूत्र और सोना पर...

कॉन्ग्रेस ने अपनी घोषणा पत्र में सार्वजनिक ठेकों में मुस्लिमों को उचित हिस्सेदारी देने की बात कही है। इसको लेकर भाजपा ने सवाल उठाया है।

‘हम तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण के लिए काम करते हैं’: गोवा में बोले PM मोदी – ये 2 विचारधाराओं के बीच का चुनाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मोदी कभी चैन से नहीं बैठता है, मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है। मोदी दिन-रात आपके सपनों को जीता है। आपके सपने ही मोदी के संकल्प हैं। इसलिए मेरा पल-पल आपके नाम, मेरा पल-पल देश के नाम।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe