कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शनिवार (1 जनवरी 2022) से 15 से 18 की आयु के बच्चों के लिए कोविड-19 टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने ट्वीट किया, “बच्चे सुरक्षित, तो देश का भविष्य सुरक्षित। नव वर्ष के अवसर पर आज से 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के कोविड 19 टीकाकरण के लिए कोविड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू किए जा रहे हैं। मेरा परिजनों से आग्रह है कि पात्र बच्चों के टीकाकरण हेतु उनका रेजिस्ट्रेशन करें।”
बच्चे सुरक्षित, तो देश का भविष्य सुरक्षित!
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) January 1, 2022
नववर्ष के अवसर पर आज से 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के #COVID19 टीकाकरण हेतु COWIN पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन शुरू किए जा रहें है।
मेरा परिजनों से आग्रह है की पात्र बच्चों के टीकाकरण हेतु उनका रेजिस्ट्रेशन करें। #SabkoVaccineMuftVaccine
सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक, बच्चे आज से अपने आईडी कार्ड के अलावा 10वीं कक्षा के आईडी कार्ड का इस्तेमाल कर CoWin ऐप पर स्लॉट बुक कर सकते हैं। बच्चों के टीकाकरण के लिए वॉक-इन और ऑनलाइन पंजीकरण दोनों सुविधा उपलब्ध होंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर, 2021 को 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए टीकाकरण शुरू करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था, “15 वर्ष से 18 वर्ष तक की आयु के बीच जो बच्चे हैं, उनका टीकाकरण अभियान सोमवार (3 जनवरी, 2022) से शुरू किया जाएगा। इससे स्कूल-कॉलेजों में जा रहे बच्चों और उनके माता-पिता की चिंता दूर होगी।
15-18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के अलावे जो कोरोना वॉरियर्स हैं (स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स) हैं, उन्हें भी वैक्सीन की ‘प्रिकॉशन डोज’ दी जाने की घोषणा पीएम मोदी ने की थी। इसकी शुरुआत सोमवार (10 जनवरी, 2022) से होगी। इसके अलावा, 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले बीमार लोगों को डॉक्टरों की सलाह पर वैक्सीन के प्रिकॉशन डोज भी उपलब्ध होंगे। यह भी 10 जनवरी, 2022 से ही शुरू होगा।