बिहार के माधेपुरा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक 84 वर्षीय बुजुर्ग ने एक, दो नहीं, बल्कि 11 बार कोरोना वैक्सीन लगवाने का दावा किया है। बुजुर्ग ब्रह्मादेव मंडल ने बताया कि वह 11 बार कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं। उन्होंने वैक्सीन लगवाकर खुद को संक्रमण से सुरक्षित कर लिया है। इससे उन्हें काफी फायदा हुआ है और कई तरह के दर्द भी खत्म हो गए हैं।
बुजुर्ग ने बताया कि वह मंगलवार (4 जनवरी 2021) को कोरोना की 12वीं वैक्सीन लगवाने के लिए चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गया था, लेकिन वहाँ वैक्सीन उपलब्ध नहीं थी। वहीं, हर कोई इस बात से हैरान है कि 11 बार वैक्सीन लगवाने के बाद भी उन पर कोई साइड इफेक्ट नहीं दिख रहा है।
Bihar: 84-year-old Brahamdev Mandal, a resident of the Puraini area of Madhepura district, claims that he has taken 11 doses of Covid vaccine
— ANI (@ANI) January 6, 2022
"I never fell ill since I started taking the vaccine and my health has started to improve," says Brahamdev pic.twitter.com/A23E690A4W
बताया जा रहा है कि ब्रह्मदेव मंडल डाक विभाग के सेवानिवृत्त कर्मी हैं। बुजुर्ग पिछले 10 महीने में अलग-अलग जगहों पर 11 बार कोरोना का टीका लगवा चुके हैं। उन्होंने पहली डोज पिछले साल 13 फरवरी को ली थी। इसके बाद 30 दिसंबर 2021 तक उन्होंने 11 डोज लगवाईं। उनके पास सभी वैक्सीनेशन की डेट टाइम दर्ज है। 3 जनवरी को वह जैसे ही 12वाँ डोज लेने चौसा केंद्र पर गए तो लोगों ने उन्हें पहचान लिया। इसके बाद यह मामला प्रकाश में आया। वहीं बुजुर्ग का कहना है कि वैक्सीन लेने से उन्हें काफी फायदा हुआ। उनकी कमर दर्द ठीक हो गई। चलने फिरने में असमर्थ था वह दर्द मेरा खत्म हो गया है। उन्हें सर्दी खॉंसी नहीं होती।
बिहार : 'कोरोना वैक्सीन की अब तक लगवाई 12 डोज', मधेपुरा में बुजुर्ग का चौंकाने वाला दावा
— News24 (@news24tvchannel) January 6, 2022
84 साल के ब्रह्मदेव मंडल ने कहा- 'उन्हें वैक्सीन लेने से दूसरी बीमारियों में भी राहत मिलने लगी'#Bihar #CoronaVaccine pic.twitter.com/Wo0tjEL8RE
बता दें कि वह मोबाइल नंबर बदल-बदलकर टीका लगवाते थे। पुरैनी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनय कुमार ने बताया कि इस मामले की जाँच की जा रही है। सिविल सर्जन डॉ. अमरेंद्र नारायण शाही ने बताया कि आईडी बदलकर बार-बार वैक्सीन लेना नियम के विरुद्ध है। उन पर मामला दर्ज कराया जाएगा।