Monday, March 10, 2025
Homeदेश-समाजमिलिए बिहार के उस बुजुर्ग से जिन्होंने 11 बार ले लिया कोरोना का टीका,...

मिलिए बिहार के उस बुजुर्ग से जिन्होंने 11 बार ले लिया कोरोना का टीका, कहा- कमर दर्द खत्म हो गया… सरकार ने अच्छा चीज बनाया है

बुजुर्ग ने बताया कि उनके पास सभी वैक्सीनेशन की डेट टाइम दर्ज है। 3 जनवरी को वह जैसे ही 12वाँ डोज लेने चौसा केंद्र पर गए तो लोगों ने उन्हें पहचान लिया। इसके बाद यह मामला प्रकाश में आया।

बिहार के माधेपुरा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक 84 वर्षीय बुजुर्ग ने एक, दो नहीं, बल्कि 11 बार कोरोना वैक्सीन लगवाने का दावा किया है। बुजुर्ग ब्रह्मादेव मंडल ने बताया कि वह 11 बार कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं। उन्होंने वैक्सीन लगवाकर खुद को संक्रमण से सुरक्षित कर लिया है। इससे उन्हें काफी फायदा हुआ है और कई तरह के दर्द भी खत्म हो गए हैं।

बुजुर्ग ने बताया कि वह मंगलवार (4 जनवरी 2021) को कोरोना की 12वीं वैक्सीन लगवाने के लिए चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गया था, लेकिन वहाँ वैक्सीन उपलब्ध नहीं थी। वहीं, हर कोई इस बात से हैरान है कि 11 बार वैक्सीन लगवाने के बाद भी उन पर कोई साइड इफेक्ट नहीं दिख रहा है।

बताया जा रहा है कि ब्रह्मदेव मंडल डाक विभाग के सेवानिवृत्त कर्मी हैं। बुजुर्ग पिछले 10 महीने में अलग-अलग जगहों पर 11 बार कोरोना का टीका लगवा चुके हैं। उन्होंने पहली डोज पिछले साल 13 फरवरी को ली थी। इसके बाद 30 दिसंबर 2021 तक उन्होंने 11 डोज लगवाईं। उनके पास सभी वैक्सीनेशन की डेट टाइम दर्ज है। 3 जनवरी को वह जैसे ही 12वाँ डोज लेने चौसा केंद्र पर गए तो लोगों ने उन्हें पहचान लिया। इसके बाद यह मामला प्रकाश में आया। वहीं बुजुर्ग का कहना है कि वैक्सीन लेने से उन्हें काफी फायदा हुआ। उनकी कमर दर्द ठीक हो गई। चलने फिरने में असमर्थ था वह दर्द मेरा खत्म हो गया है। उन्हें सर्दी खॉंसी नहीं होती।

बता दें कि वह मोबाइल नंबर बदल-बदलकर टीका लगवाते थे। पुरैनी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनय कुमार ने बताया कि इस मामले की जाँच की जा रही है। सिविल सर्जन डॉ. अमरेंद्र नारायण शाही ने बताया कि आईडी बदलकर बार-बार वैक्सीन लेना नियम के विरुद्ध है। उन पर मामला दर्ज कराया जाएगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ये नेपाल ज्ञानेंद्र का है… क्या फिर से हिंदू राजशाही की होगी वापसी? पूर्व नरेश के स्वागत में उमड़ पड़े लाखों, कहा- हमें हमारा...

ज्ञानेंद्र नेपाल के आखिरी राजा थे। नेपाल में राजशाही का अंत माओवादी आंदोलन के चलते हुआ था। इस आंदोलन में हजारों लोग मारे गए थे।

महू के जिस बवाल का हिंदुओं को गुनहगार बता रहे मोहम्मद जुबैर जैसे इस्लामी, जामा मस्जिद के इमाम ने बता दी उसकी सच्चाई: मुस्लिमों...

महू में मुस्लिमों ने मस्जिद से पहले पथराव किया, अब उनको बचाने के लिए इंटरनेट पर कट्टरपंथी उतर हैं, हिन्दुओं को ही ब्लेम किया जा रहा है।
- विज्ञापन -