हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले देवदत्त पटनायक (Devdutt Pattanaik) को युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा ‘ग्रेट माइंड डिस्कस आइडियास’ कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर बुलाया गया। सामने आए पोस्टर में देख सकते हैं कि रणदीप हुड्डा, विजय शेखर शर्मा की तस्वीर के साथ देवदत्त की फोटो भी लगी है। अब इसी कार्रयक्रम के होने से पहले इसपर विवाद छिड़ा है। कुछ लोग इसका जमकर विरोध कर रहे हैं। इसी बीच एक भाजपा समर्थक ने ट्वीट करके बताया है कि शायद देवदत्त पटनायक अब कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे।
बता दें कि जब नेशनल यूथ फेस्टिवल 2022 के पोस्टर में देवदत्त को नजर आए, तभी से सवाल किया जा रहा है कि ऐसे गालीबाज व्यक्ति को क्या युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय महान बुद्धिजीवी मानता है क्या जो उन्हें इस कार्यक्रम में आमंत्रण मिला। लीगल राइट्स ऑब्जर्वेटरी ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से पूछा कि क्या आपका मंत्रालय वाकई देवदत्त पटनायक को एक महान दिमाग मानता है? वह हिंदुओं के ख़िलाफ़ जहर उगलने वाला, भारत से नफरत करने वाला, फर्जी इतिहासकार है जो हर भारतीय चीज को कोसने, नरेंद्र मोदी व अमित शाह को श्रापने का आनंद लेता है ताकि उसकी वामपंथी खुजली शांत हो सके।
Here are more Gems of Great Mind @ianuragthakur ji… Fake historian n twist master @devduttmyth! Hate Savarkar to appease leftists! @GanatralalitH pic.twitter.com/454ykkNFfH
— Legal Rights Observatory- LRO (@LegalLro) January 12, 2022
LRO ने तमाम ऐसे वाकयों का स्क्रीनशॉट लगाया है जब देवदत्त पटनायक ने ऑनलाइन ही अपनी घटिया बुद्धि का प्रमाण दिया और कभी किसी को गाली दी तो कभी ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़ने-मरोड़ने की कोशिश की।
Devdutt Patnaik who uses filthiest words to abuse mothers, women's is considered "Great Mind" by the Government of India & he will address & inspire Indian Youths on Vivekanand's birthday. I am shocked beyond words @IndiaSports . If there is any shame left please drop him pic.twitter.com/HPQj69l6es
— Radharamn Das राधारमण दास (@RadharamnDas) January 12, 2022
LRO के अलावा अन्य यूजर्स का कहना है कि देवदत्त पटनायक गंदे-गंदे शब्दों का प्रयोग करके माताओं, महिलाओं को गाली देता हैं। क्या अब वो विवेकानंद के जन्मदिवस पर भारतीय युवाओं को संबोधित करेगा?
Are the organisers out of their mind?? How Clueless can you be to not do a background check of who you are inviting to the Event?? What made you include known Hinduphobe Devdutt Patnaik for National Youth Festival?? #DevduttPatnaik #NationalYouthFestival #NYF2022 #AmritMahotsav pic.twitter.com/HhFG9R3KW0
— Rosy (@rose_k01) January 11, 2022
एक यूजर ने लिखा, “क्या कार्यक्रम संयोजक दिमाग नहीं चला रहे। आप किसी को कार्यक्रम में बुलाने से पहले उस आदमी के बैकग्राउंड के बारे में इतना अंजान कैसे हो सकते हैं। आखिर क्यों इस हिंदूफोबिक आदमी को नेशनल यूथ फेस्टिवल में जोड़ा गया है।”
सरकार को सबको लेकर चलना चाहिए, आलोचकों को भी, लेकिन @devduttmyth जैसे घोर हिन्दू धर्म विरोधी (आलोचक नहीं) को #NYF2022 #AmritMahotsav में शामिल करके युवाओं को क्या सिखाना चाह रहे हैं। भगवान राम भ्रम हैं क्या ? @ianuragthakur @PMOIndia @narendramodi pic.twitter.com/T9bzj1mU6C
— हर्ष वर्धन त्रिपाठी 🇮🇳Harsh Vardhan Tripathi (@MediaHarshVT) January 12, 2022
हर्ष वर्धन त्रिपाठी लिखते हैं, “सरकार को सबको लेकर चलना चाहिए, आलोचकों को भी, लेकिन देवदत्त जैसे घोर हिंदू धर्म विरोधी को युवा कार्यक्रम और अमृत महोत्सव में शामिल करके युवाओं को क्या सिखाना चाहते हैं। भगवान राम भ्रम हैं क्या।”
गौरतलब है कि जिस देवदत्त पटनायक को युवाओं को संबोधित करने के लिए युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय ने निमंत्रण देकर बुलाया है उसी फर्जी ‘माइथोलॉजी’ एक्सपर्ट देवदत्त पटनायक के खिलाफ पिछले साल ओडिशा के भुवनेश्वर में शिकायत दर्ज कराई गई थी। पटनायक के खिलाफ यह शिकायत ओडिशा के पुरी जगन्नाथ मंदिर के बारे में फर्जी खबरें और झूठ फैलाकर हिंदू समाज में जाति के आधार पर विभाजन को लेकर की गई थी।
Devdutt Patnaik, a serial abuser, dropped from the 'National Youth Festival' organised by the sports ministry after Social media outrage. pic.twitter.com/o2Hq6GBrDX
— Rishi Bagree (@rishibagree) January 12, 2022
इतना ही नहीं पटनायक को आप अक्सर हिंदू घृणा से लबरेज सामग्री का प्रचार-प्रसार करते देखेंगे। कुछ समय पहले उसने श्रीराम भगवान और हनुमान जी का मजाक बनाया था। उसने श्रीराम को नेपाल का, रावण को लंका का करार देते हुए भारत को बंदरों का देश कहा था। इसी तरह एक बार इस कथित इतिहासकार ने एक यूजर की माँ को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। फिर दूसरे के माता-पिता को मूर्ख तक कह दिया था। कई बार इस पटनायक को यूजर्स ने खुलेआम माँ-बहन की गाली देते भी पकड़ा है।