Monday, December 23, 2024
Homeराजनीति'हिजाब पर हाथ डाला तो काट देंगे हाथ' : सपा की महिला नेता रुबिना...

‘हिजाब पर हाथ डाला तो काट देंगे हाथ’ : सपा की महिला नेता रुबिना खानुम के बिगड़े बोल, माफी माँगने से भी किया मना

हिजाब पर विवादित बयान देने के बाद जब रुबिना खानुम से टाइम्स नाऊ ने बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बयान को देने के बाद कोई पछतावा नहीं है, न ही वो इसके लिए माफी माँगेंगी।

कर्नाटक के पी यू कॉलेज से शुरू हुए हिजाब विवाद पर धीरे-धीरे कट्टरपंथी बयानों का ढेर लगता जा रहा है। समाजवादी पार्टी की नेता रुबिना खानुम (रुबिना खानम) ने हाल में बयान दिया था कि अगर किसी ने हिजाब पर हाथ डालने की कोशिश की तो वह उस व्यक्ति का हाथ काट देंगी।

अपनी वीडियो में उन्होंने कहा था,

“मैं रुबिना खानुम, अलीगढ़ की वरिष्ठ सपा नेता हूँ। कर्नाटक हिजाब प्रकरण का जो मुद्दा है ये हमारे देश की बहन-बेटियों पर हमला है। हमारे हिजाब पर, आंचल पर हाथ डालने वालों के हम हाथ काट देंगे। भारत विभिन्नताओं का देश है। यहाँ पर माथे का तिलक हो, पगड़ी हो, हिजाब हो… ये सब भारत की संस्कृति का हिस्सा हैं। इस पर राजनीति करना मतलबीपन की पराकाष्ठा है। अब ये कलयुगी रावण हमारे आंचल का, हिजाब का चीरहरण करेंगे। मैं इनसे कहना चाहती हूँ महिलाओं को कमजोर समझने की भूल न करें। अरे सरकार जिस पार्टी की भी हो। अगर महिलाओं के आँचल या हिजाब पर हाथ डालने का प्रयास करोगे तो हम झांसी की रानी और रजिया सुल्तान बनकर तुम्हारे हाथ काट डालेंगे।”

माफी माँगने से रुबिना खानुम ने किया मना

अब इन्हीं रुबिना ने टाइम्स नाऊ से बात करते हुए अपने इस विवादित बयान का जमकर समर्थन किया है। रुबिना से जब मीडिया चैनल ने बात की तो एंकर ने उनसे कहा कि ये शब्द उन्होंने आवेश में तो नहीं कहे, लेकिन रुबिना अपनी बात पर कायम रहीं और हिजाब छूने वाले के हाथ को तन से जुदा करने की बात पर डटी रहीं। उन्होंने कहा कि ये सोचा-समझा बयान था।

हालाँकि, जब बाद में एंकर ने रुबिना की बातों को दोहराना शुरू किया तो फौरन वो उससे पलटने लगीं और दावा किया कि उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “मैं बस कह रही थी कि अगर हजारों लड़कों की भीड़ ने सिर से पर्दा हटाने का प्रयास किया तो मैं उनके हाथ काटूँगी।” एंकर ने ये सुन फिर से सपा नेत्री को समझाया कि उनके साथ यदि ऐसी कोई घटना हो तो उन्हें थाने जाना चाहिए न कि किसी के तन से उसके हाथ जुदा करने की बातें कहनी चाहिए। इस पर रुबिना ने कहा कि उन्होंने कोई भी गलत बातें नहीं कहीं। उन्होंने सिर्फ भारत की बहन बेटियों की इज्जत और सम्मान में आवाज उठाई है।

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद मामला फिलहाल कर्नाटक हाईकोर्ट में है। बहस इस बात को लेकर है कि आखिर शैक्षणिक संस्थान जहाँ पर समानता के गुण सिखाने के लिए एक यूनिफॉर्म को लागू किया जाता है, वहाँ आखिर मजहबी लिबाज में क्लास लेना कितना उचित है कितना नहीं। रुबिना से पहले महाराष्ट्र में एक बुर्काधारी महिला ने पीएम मोदी पर इस मुद्दे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और कहा था कि उन्हें जिंदा जलाया जाना चाहिए

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जनसंख्या 13.8 लाख, आधार कार्ड बने 14.53 लाख… बांग्लादेशियों की घुसपैठ के लिए बदनाम झारखंड में एक और ‘कमाल’, रिपोर्ट में दावा- 5 जिलों...

भाजपा की रिपोर्ट में सामने आया था कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में वोटरों की संख्या में अप्रत्याशित बढ़त 20% से 123% तक हुई है।

केरल के सरकारी स्कूल में मन रहा था क्रिसमस, हिंदू कार्यकर्ताओं ने पूछा- जन्माष्टमी क्यों नहीं मनाते: टीचरों ने लगाया अभद्रता का आरोप, पुलिस...

केरल के एक सरकारी स्कूल में क्रिसमस मनाए जाने पर कुछ हिन्दू कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए। इसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
- विज्ञापन -