Monday, December 23, 2024
Homeराजनीति'आज छक्के लगेंगे, 7 मार्च को रिकॉर्ड बनेगा': वोट डाल बोले CM योगी- बीजेपी...

‘आज छक्के लगेंगे, 7 मार्च को रिकॉर्ड बनेगा’: वोट डाल बोले CM योगी- बीजेपी 300 सीटों की ओर, 10 जिलों की 57 सीटों पर हो रहा मतदान

"5 चरणों का जो रुझान है, भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में पूर्ण बहुमत से काफी आगे चल रही है और आज छठे चरण के चुनाव में छक्के लगेंगे और बीजेपी 300 सीट पाने की ओर अग्रसर होगी। सातवें चरण में ये आँकड़ा 2017 के तर्ज पर रिकॉर्ड बनाता दिखाई देगा।”

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर आज (3 मार्च 2022) मतदान हो रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ कन्या नगर में अपना वोट डाला। 

वोट डालने के बाद सीएम योगी ने कहा, “जनता-जनार्दन में अपार उत्साह है। यहाँ आम जन मानस की जागरुकता का प्रमाण है कि वे अपने संवैधानिक कर्तव्यों और अधिकारों के प्रति जागरुक हैं। खास तौर पर माताएँ और बहनें जिस उत्साह के साथ मतदान करने के लिए आ रही हैं, यह शुभ है। 9 जनपदों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि वो मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट करें, क्योंकि ये हमारा संवैधानिक दायित्व भी है, एक अच्छी सरकार के लिए, सुशासन की स्थापना के लिए, जनता की आकांक्षा के अनुरुप विकास के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए। 

उन्होंने आगे कहा, “मुझे प्रसन्नता है कि उत्तर प्रदेश के मतदाता 2022 के सामान्य निर्वाचन में बड़े उत्साह से भाग ले रहे हैं। पिछले 5 चरण के मतदान ने इस बात को साबित भी किया है और आज छठे चरण का मतदान है। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूँ 5 चरणों का जो रुझान है, भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में पूर्ण बहुमत से काफी आगे चल रही है और आज छठे चरण के चुनाव में छक्के लगेंगे और बीजेपी 300 सीट पाने की ओर अग्रसर होगी। सातवें चरण में ये आँकड़ा 2017 के तर्ज पर रिकॉर्ड बनाता दिखाई देगा।”

पीएम मोदी ने की लोगों से मतदान की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से छठे चरण में मतदान जरूर करने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का उत्सव आज अपने छठे चरण में प्रवेश कर चुका है। सभी मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि वे अपने वोट के साथ इस उत्सव में जरूर शामिल हों। आपका एक-एक मत, लोकतंत्र की ताकत है।

इन जिलों में वोटिंग

यूपी चुनाव के छठे चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि गोरखपुर के साथ ही अंबेडकर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीरनगर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया और बलिया जिले में वोट डाले जा रहे हैं। राज्य में आखिरी चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। नतीजे अन्य चुनावी राज्यों के साथ 10 मार्च को आएँगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

केरल के सरकारी स्कूल में मन रहा था क्रिसमस, हिंदू कार्यकर्ताओं ने पूछा- जन्माष्टमी क्यों नहीं मनाते: टीचरों ने लगाया अभद्रता का आरोप, पुलिस...

केरल के एक सरकारी स्कूल में क्रिसमस मनाए जाने पर कुछ हिन्दू कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए। इसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जिन 3 खालिस्तानी आतंकियों ने गुरदासपुर पुलिस चौकी पर फेंके थे ग्रेनेड, उनका UP के पीलीभीत में एनकाउंटर: 2 एके-47 के साथ ग्रोक पिस्टल...

इस ऑपरेशन को यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में हुई है।
- विज्ञापन -