जम्मू-कश्मीर की वेबसाइट ‘द कश्मीर वाला’ (The Kahsmir walla ) के मुख्य संपादक फहद शाह (Fahad Shah) के देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और आईएसआई के समर्थन में कंटेंट पोस्ट करने के मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जन सुरक्षा अधिनियम (Public safety act) के तहत कार्रवाई की है। पुलिस के डोजियर में बताया गया है कि शाह अपने पोर्टल पर राष्ट्र विरोधी पोस्ट करता था औऱ पत्थरबाजों को पीड़ित के तौर पर पेश करता था।
श्रीनगर के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किए गए डोजियर में पुलिस ने बताया है कि फहद शाह अपने पोर्टल पर राष्ट्र की सुरक्षा को चुनौती देने वाली खबरें पोस्ट करता था। पत्रकारिता के एथिक्स का उल्लंघन कर शाह को एंटी इंडिया कंटेंट के जरिए देश की संप्रभुता को चुनौती देने का काम करते हुए पाया गया है।
डोजियर में पुलवामा, शोपयाँ औऱ श्रीनगर में आरोपित के खिलाफ दर्ज किए गए केस की जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि शाह अपने पोर्टल के जरिए लगातार सेलेक्टिव स्टोरीज को ही पब्लिश करता था, जो बीते दो साल में पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई और अलगाववादी तत्वों के अनुरूप था। इसमें घाटी में इस्लामिक हिंसा को जायज साबित करने की कोशिशें की जाती थीं।
पुलिस का कहना है कि आरोपित के खिलाफ कड़े कानूनों के तहत कार्रवाई की गई, लेकिन कई बार जेल से बाहर आने के बाद भी उसने खुद को नहीं बदला। पुलिस ने यह भी कहा कि पत्रकार अपनी गैरकानूनी गतिविधियों से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा को ‘गंभीर नुकसान पहुँचा सकता है और गंभीर खतरा पैदा कर सकता है।’ पुलिस ने बताया कि सामान्य कानूनों से अब इस आरोपित को रोक पाना कठिन है।
गौरतलब है कि पहली बार फहद शाह को पुलवामा की पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर 4 फरवरी 2022 को गिरफ्तार किया था। आरोपित को दो बार जमानत मिलने के बाद बीते सोमवार (14 फरवरी 2022) को पुलिस ने उसके खिलाफ पीएसए एक्ट के तहत कार्रवाई की।