Wednesday, November 6, 2024
Homeराजनीतिराजस्थान में हिंदुओं पर हमले के लिए PM मोदी जिम्मेदार, करौली हिंसा पर CM...

राजस्थान में हिंदुओं पर हमले के लिए PM मोदी जिम्मेदार, करौली हिंसा पर CM गहलोत ने खोज लिया ‘गुनहगार’: कॉन्ग्रेस नेता ने उकसाया, PFI ने पहले ही लिख दी थी चिट्ठी

करौली हिंसा की घटना के संबंध में अब तक पुलिस ने 46 लोगों को गिरफ्तार किया है और 7 को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। इनमें 13 को घटना के संबंध में गिरफ्तार किया गया है और 33 को कर्फ्यू के ऑर्डर उल्लंघन करने पर पकड़ा गया है।

राजस्थान के करौली में हिंदू नव वर्ष के अवसर पर भड़की हिंसा मामले पर प्रदेश मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को जिम्मेदार बता दिया है। उन्होंने कहा है कि केंद्र को सामने आकर इस घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और घटना की निंदा करनी चाहिए। 

अपने बयान में मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी से गुहार लगाई कि वो सामने आकर इस मुद्दे पर बोलें। घटना से पल्ला झाड़ते हुए उन्होंने न्याय व्यवस्था को बनाए रखने का काम पीएम मोदी का बताया है। उन्होंने मीडिया में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले में जिम्मेदारी लेनी चाहिए और साम्प्रदायिक हिंसा की निंदा करनी चाहिए। चाहे हिंसा करने वाला कोई भी हो। उसकी निंदा हो। देश में कानून का राज स्थापित रहे। चाहे हिंदू हो, मुस्लिम हो, अगर वो गैर सामाजिक तत्व है तो उसे सजा मिलनी चाहिए। कानून का राज रहा तभी लोग सुरक्षित रहेंगे।”

करौली हिंसा में PFI की भूमिका

गौरतलब है कि एक ओर जहाँ पर मुख्यमंत्री इस घटना के लिए भाजपा को और पीएम मोदी को जिम्मेदार बता रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इस हिंसा के पहले पीएफआई का एक पत्र सामने आया है जिसने इस हिंसा के सुनियोजित होने की आशंका को गहरा दिया है। इस पत्र में लिखा है, “दिनांक 2 से 4 अप्रैल तक राजस्थान के तमाम जिलों, तहसीलों और कस्बों में RSS और उनके अन्य संगठनों द्वारा हिन्दू नववर्ष के अवसर पर भगवा रैली आयोजित की जा रही है। इन रैलियों में धार्मिक उन्माद फैलाने वाले नारों को प्रतिबंधित करने, साम्प्रदायिक सौहार्द को बचाने, कानून-व्यवस्था को कायम रखने और इन आयोजनों को शांतिपूर्ण ढंग से पूरा करवाने की माँग की जाती है।”

BJP ने गहलोत सरकार पर लगाया इल्जाम

इस चिट्ठी के सामने आने के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा करौली की जो घटना थी, इसमें शांतिपूर्ण तरीके से जूलूस निकल रहा था, आधे रास्ते के बाद पत्थर बरसाए गए और अब पीएफआई की जो चिटठी उजागर हुई, उससे यह लगता है, या तो राज्य सरकार की इंटेलिजेन्ट फेलियर था या सरकार को सारी जानकारी थी और वह चाहती थी कि इस तरीके की घटना घटे ताकि लोगों में भय पैदा हो।

भाजपा नेता पूनिया ने कहा कि जो तुष्टिकरण की नीति अशोक गहलोत अपनाते हैं उसमें उनको अपने वोट बैंक की फिक्र है, लेकिन बहुसंख्यक लोगों की सुरक्षा की कतई फिक्र नहीं है और पीएफआई की चिट्ठी के बाद यह उजागर होता है कि राज्य सरकार की मंशा खराब थी।

कॉन्ग्रेस नेता का पत्थरबाजी में नाम

इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा भाजपा पर इल्जाम लगाने के बीच इस मामले में ये खबर भी आई है कि करौली हिंसा में कॉन्ग्रेस पार्षद मतलूब अहमद का हाथ था। उन्हें मुख्य साजिशकर्ता के रूप में चिह्नित किया गया है। उनके ऊपर पत्थरबाजी, हिंसा भड़ाना, भीड़ इकट्ठा करने का इल्जाम है। ये जानकारी करौली के भाजपा सांसद द्वारा कॉन्ग्रेस पर आरोप लगाने के बाद सामने आई है। जहाँ उन्होंने कहा, “कॉन्ग्रेस अपने लोगों को बचा रही है। कॉन्ग्रेस के स्थानीय नेताओं ने पूरी प्लॉनिंग के साथ घटना को अंजाम दिया।” करौली धौलपुर के सांसद मनोज राजोरिया ने कहा कि इस मामले में पुलिस की ओर चयनात्मक कार्रवाई हो रही हैं। अगर पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं की तो भाजपा जल्द आंदोलन करेगी।

करौली हिंसा पर भाजपा की कार्रवाई

इस घटना के संबंध में अब तक पुलिस ने 46 लोगों को गिरफ्तार किया है और 7 को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। इनमें 13 को घटना के संबंध में गिरफ्तार किया गया है और 33 को कर्फ्यू के ऑर्डर उल्लंघन करने पर पकड़ा गया है। 7 लोगों से पूछताछ हो रही हैं। जाँच के बाद 21 दुपहिया बाइक और चार पहिया वाहन भी जब्त किए गए हैं।  भाजपा पर ठीकरा फोड़ने से पहले राजस्थान सीएम ने रविवार को वरिष्ठ अधिकारियों से एक मीटिंग की थी। शनिवार के इलाके में धारा 144 लगाई गई हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस ईमान खलीफ का मुक्का खाकर रोने लगी थी महिला बॉक्सर, वह मेडिकल जाँच में निकली ‘मर्द’: मानने को तैयार नहीं थी ओलंपिक कमेटी,...

पेरिस ओलंपिक में महिला मुक्केबाजी में ईमान ने गोल्ड जीता था। लोगों ने तब भी उनके जेंडर पर सवाल उठाया था और अब तो मेडिकल रिपोर्ट ही लीक होने की बात सामने आ रही है।

दिल्ली के सिंहासन पर बैठे अंतिम हिंदू सम्राट, जिन्होंने गोहत्या पर लगा दिया था प्रतिबंध: सरकारी कागजों में जहाँ उनका समाधि-स्थल, वहाँ दरगाह का...

एक सामान्य परिवार में जन्मे हेमू उर्फ हेमचंद्र ने हुमायूँ को हराकर दिल्ली के सिंहासन पर कब्जा कर लिया। हालाँकि, वह 29 दिन ही शासन कर सके।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -