Sunday, September 8, 2024
Homeदेश-समाजबरेली में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, मुस्तकीम और नईम बजा रहे थे बेधड़क गाने:...

बरेली में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, मुस्तकीम और नईम बजा रहे थे बेधड़क गाने: वीडियो वायरल होने पर चढ़े यूपी पुलिस के हत्थे

यूपी ही नहीं, देश भर में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाकर बहुसंख्यकों को उकसाने की कोशिश की जाती रहती है। इससे पहले मार्च में डुमरियागंज विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सैय्यदा खातून की जीत पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे।

उत्तर प्रदेश के बरेली में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारे लगाने के मामला फिर सामने आया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि मुस्लिम दुकानदार गाना बजा रहा है, जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं। इस मामले में थाने में तहरीर दी गई है।

मामला बरेली के भुता थाना क्षेत्र के सिंघाई मुटावान गाँव का है। इस गाँव का मुस्तकीम नाम का दुकानदार अपने साथी नईम के साथ मोबाइल पर गाने बजा रहा था। इस गाने में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे। उसके दुकान के बगल से गुजरते हुए हिंदूवादी नेता हिमांशु पटेल और आशीष पटेल ने जब व्यक्ति ने इस पर टोका तो उसने गाना बंद करने के बजाए धमकाते हुए बोला कि उसकी मर्जी है, जो मन करेगा वह सुनेगा। उसने कहा कि जिससे कहना है जाकर कह दो। इसके बाद उसने गाने की आवाज और तेज कर दी।

मुस्तकीम की इस हरकत का आशीष ने उसका वीडियो बना लिया। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए हिमांशु ने पुलिस से कार्रवाई करने की माँग की। वीडियो का पुलिस ने संज्ञान ले लिया है। इसके बाद दोनों थाने पहुँचकर इस मामले में पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में कहा गया है कि आरोपित पाकिस्तान के गाने बजाकर गाँव का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। तहरीर मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

पुलिस के गाँव पहुँचने से पहले ही आरोपित दुकानदार फरार हो गया था। हालाँकि पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, सामने आए वीडियो की भी जाँच करवाई जा रही है। गाँव के लोगों में इस मामले को लेकर रोष है। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाओं के जरिए माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है।

बता दें कि यूपी ही नहीं, देश भर में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर बहुसंख्यकों को उकसाने की कोशिश की जाती रहती है। इससे पहले मार्च में डुमरियागंज विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सैय्यदा खातून की जीत के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो के आधार पर सिद्धार्थनगर पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया था।

इसके अलावा, पिछले महीने ही आगरा में स्थित ताजमहल परिसर में शाहजहाँ के उर्स के दौरान ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ सहित भारत विरोधी नारे लगाए गए थे। इसके बाद परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने नारे लगाने वाले लोगों को पकड़ लिया था और उनकी पिटाई कर दी थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

शेख हसीना का घर अब बनेगा ‘जुलाई क्रांति’ का स्मारक: उपद्रव के संग्रहण में क्या ब्रा-ब्लाउज लहराने वाली तस्वीरें भी लगेंगी?

यूनुस की अगुवाई में 5 सितंबर 2024 को सलाहकार परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसे "जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय" के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -