राहुल गाँधी द्वारा कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने के बाद उनकी बहन के पति रॉबर्ट वाड्रा ने उनके लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में जमीन घोटाले के आरोपित वाड्रा ने राहुल की तारीफ़ करते हुए उन्हें यूथ आईकन, साहसिक और जमीनी नेता बताया है।
#RahulGandhi #Congress pic.twitter.com/s57Lo7duUM
— Robert Vadra (@irobertvadra) July 13, 2019
राबर्ट ने अपने फेसबुक पर लिखा, “राहुल, मुझे आपसे सीखने को बहुत कुछ मिला है। हमारे देश में लगभग 65 प्रतिशत युवा (45 साल से कम उम्र के) हैं, जो आपके मार्गदर्शन में विश्वास रखते हैं। आपने अपने बेहद साहसिक और दृसंकल्पित व्यक्तित्व का परिचय दिया है। आपका जमीनी स्तर पर काम करने का और देश की जनता से और करीब से जुड़ने का निश्चय बहुत ही सराहनीय है। आपके इस कदम में मैं आपके साथ हूँ क्योंकि जनसेवा किसी पदवी की महोताज नहीं होती।”
बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा से पहले उनकी पत्नी प्रियंका गाँधी ने भी राहुल के इस्तीफ़े पर प्रतिक्रिया देते हुए उनकी तारीफ़ की थी और कहा था,”आपने जो किया है, ऐसा करने का साहस कम ही लोग दिखा पाते हैं, आपके निर्णय के प्रति गहरा सम्मान।”
गौरतलब है कि पिछले दिनों लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली करारी शिकस्त के बाद राहुल गाँधी ने खुद को हार का जिम्मेदार ठहराया था और आहत होकर कॉन्ग्रेस हाईकमान के सामने अपना इस्तीफ़ा पेश किया था। हालाँकि उस समय उनके इस्तीफ़े को स्वीकार नहीं किया गया। लेकिन कुछ दिन बाद 4 जुलाई को उन्होंने ट्विटर के जरिए अपने पद से इस्तीफ़ा देने की जानकारी दी थी और बताया कि वे अब कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष नहीं हैं।