प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर 16 मई 2022 (सोमवार) को नेपाल की यात्रा पर हैं। इस दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउबा ने उनका लुम्बिनी एयरपोर्ट पर स्वागत किया। इस अवसर पर मोदी ने सभी को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामना देते हुए मायदेवी मंदिर के दर्शन किए।
I feel blessed to have prayed at the Maya Devi Temple on Buddha Purnima. May Lord Buddha bless us all and make our planet peaceful and prosperous. pic.twitter.com/hLJhZlHNL1
— Narendra Modi (@narendramodi) May 16, 2022
दर्शन के बाद नरेंद्र मोदी ने बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर लुम्बिनी में आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित किया। पीएम मोदी ने भारत-नेपाल के बीच बढ़ते दोस्ताना राजनयिक संबंधों के दोनों देशों के बीच धार्मिक रिश्तों को भी सामने रखा। पीएम ने कहा कि भगवान श्रीराम का मंदिर भारत में बन रहा है जिसकी ख़ुशी नेपाल के नागरिकों को है। नेपाल के बिना हमारे राम भी अधूरे हैं।
जनकपुर में मैंने कहा था कि “नेपाल के बिना हमारे राम भी अधूरे हैं”।
— PMO India (@PMOIndia) May 16, 2022
मुझे पता है कि आज जब भारत में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है, तो नेपाल के लोग भी उतना ही खुश हैं: PM @narendramodi
मोदी ने आगे कहा, “नेपाल में लुम्बिनी म्यूज़ियम का निर्माण भी दोनों देशों के साझा सहयोग का उदाहरण है। और आज हमने लुम्बिनी बुद्धिस्ट यूनिवर्सिटी में डॉ अम्बेडकर चेयर ऒंन बुद्धिस्ट स्टडीज स्थापित करने का भी निर्णय लिया है। मेरा जन्मस्थान गुजरात का वडनगर सदियों पहले बौद्ध शिक्षा का बहुत बड़ा केंद्र था। वहाँ आज भी वहां प्राचीन अवशेष निकल रहे हैं जिनके संरक्षण का काम जारी है।”
जिस स्थान पर मेरा जन्म हुआ, गुजरात का वडनगर, वो सदियों पहले बौद्ध शिक्षा का बहुत बड़ा केंद्र था।
— PMO India (@PMOIndia) May 16, 2022
आज भी वहां प्राचीन अवशेष निकल रहे हैं जिनके संरक्षण का काम जारी है: PM @narendramodi
नरेंद्र मोदी ने बुद्ध के जीवन पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बुद्ध के संदेशो में जीवन, ज्ञान और निर्वाण तीनों का समावेश बताया।
एक ही तिथि, एक ही वैशाख पूर्णिमा पर भगवान बुद्ध की जीवन यात्रा के ये पड़ाव केवल संयोग मात्र नहीं था।
— PMO India (@PMOIndia) May 16, 2022
इसमें बुद्धत्व का वो दार्शनिक संदेश भी है, जिसमें जीवन, ज्ञान और निर्वाण, तीनों एक साथ हैं: PM @narendramodi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस हिसाब से आज दुनिया के हालत बन रहे हैं, उनमें भारत-नेपाल की मित्रता मानवता के लिए काम करेगी।
आज जिस तरह की वैश्विक परिस्थितियां बन रही हैं, उसमें भारत और नेपाल की निरंतर मजबूत होती मित्रता, हमारी घनिष्ठता, संपूर्ण मानवता के हित का काम करेगी: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) May 16, 2022