केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की मौजूदगी में सोमवार (13 जून 2022) को हवाई जहाज के अंदर प्रदर्शन शुरू करने वाले कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर जहाँ राज्य पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 के तहत केस दर्ज करने की बात कही है, वहीं अब मंगलवार (14 जून 2022) को खबर आई है कि कोझिकोड के पेरंबरा में कॉन्ग्रेस कार्यालय पर अज्ञात हमलावरों ने देसी बम फेंक कर हमला किया। इस हमले में कार्यालय की खिड़कियाँ और दरवाजे टूट गए। कथिततौर पर ऐसे हमले कोझिकोड के अलावा शहर के अन्य इलाकों में भी देखे गए।
स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, कॉन्ग्रेस ने इस हमले के पीछे सीपीएम कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार बताया है। कहा जा रहा है कि ये हमला सोमवार को जो कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा नारेबाजी की गई, काले झंडे दिखाए गए, उसी के बदले में किए गए हैं। इन हमलों में पयन्नूर कॉन्ग्रेस कार्यालय में महात्मा गाँधी की मूर्ति से उसका सिर तोड़ कर दिया गया और बाद में केपीसीसी अध्यक्ष के सुधाकरण की बीवी पर भी हमला हुआ। घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा सख्त कर दी है। वहीं केरल पुलिस ने टी सिद्दीकी नामक विधायक पर केस दर्ज किया है। आरोप है कि उन्होंने कालेपत्ता में बिन पूर्व अनुमति के प्रदर्शन किया।
The @MoCA_GoI and @DGCAIndia must issue a flight ban to @cpimspeak leader EP Jayarajan for assaulting @IYC activists who shouted slogans against the gold-scam-accused Kerala CM @pinarayivijayan.
— Congress Kerala (@INCKerala) June 14, 2022
Jayarajan is now playing the victim. He should be arrested for the attack. https://t.co/nGNOBqPMAF
बता दें कि सोमवार (जून 13, 2022) शाम, दो कॉन्ग्रेस युवा नेता मत्तान्नूर मंडलम अध्यक्ष फरसीन मजीद और कन्नूर जिला सचिव आर के नवीनतकुमार वे हवाई जहाज में केरल सीएम के विरुद्ध प्रदर्शन किया था। उनके साथ कुछ अन्य लोग भी थे। वालियाथुरा पुलिस ने इस संबंध में हत्या के प्रयास में केस को दर्ज किया था। इस घटना की वीडियो विधायक सबरीनाथ ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रदर्शन के लिए एलडीएफ के संयोजक ईपी जयराजन ने कॉन्ग्रेस यूथ कार्यकर्ताओं को उकायाता। उन्होंने इस घटना की निंदा की और पिनराई विजयन पर हुआ आतंकी हमला बताया।
वहीं कॉन्ग्रेस ने अपना ट्वीट करके राज्य में सत्ताधारी पार्टी को लेकर कहा, “सीपीएम माफियाओं ने हर हद्द पार कर दी है। उन्होंने विपक्ष के नेता को डराने धमकाने के लिए गुंडों को घर भेजा। इससे पहले इन्होंने तिरुवनंतपुरम के कार्यालय और कल पूर्व मंत्री व रक्षा मंत्री श्री एके एंटनी को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की थी।”
CPM mafia rule crosses all limits. @cpimspeak sends goons to barge into leader of opposition @vdsatheesan's home to intimidate. A murderous CPM mob had attacked the @INCKerala office in Thiruvananthapuram and tried to harm former CM and defense minister Shri AK Antony yesterday. pic.twitter.com/452Od1CZhd
— Congress Kerala (@INCKerala) June 14, 2022
बता दें कि केरल में पिछले कई दिनों से जोरदार प्रदर्शन हो रहे हैं। उनमें से एक प्रदर्शन सोना तस्करी मामले से भी जुड़ा है। स्वप्ना सुरेश ने पिछले सप्ताह केरल के मुख्यमंत्री के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे। इसी के बाद सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन तेज हो गए। अब पुलिस ने सीएम के किसी भी कार्यक्रम में काले चीज पर रोक लगा रखी है।