शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने 30 जून को होने वाले फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की अनुमति देने वाले आदेश के कुछ मिनटों बाद ही अपना इस्तीफा दे दिया था। समाचार एजेंसी एएनआई ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपते हुए उद्धव ठाकरे की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) अपने पिता के ठीक पीछे खड़े हुए मुस्कुरा रहे हैं।
Mumbai | Uddhav Thackeray’s resignation as Maharashtra CM accepted by Governor, who asked Uddhav to continue as CM until an alternate arrangement is made: Raj Bhavan pic.twitter.com/DAmyhO9kE4
— ANI (@ANI) June 29, 2022
इस तस्वीर को देखने के बाद नेटीजन्स को फौरन राहुल गाँधी याद आ गए। उन्होंने आदित्य ठाकरे की तुलना राहुल गाँधी की उस तस्वीर से की, जिसमें 2014 के लोकसभा चुनाव हारने के बाद वह अपनी माँ सोनिया गाँधी के बगल में खड़े होकर मुस्कुरा रहे थे। ट्विटर यूजर Krunal_Goda ने कहा, “एक ही तरह के लोगों को पहचानें।”
Spot the similarity 🐧😂 pic.twitter.com/qDefrCb44p
— #ISupportDevendra (@Krunal_Goda) June 29, 2022
ट्विटर यूजर मेहता संजय छिब्बर ने कहा, “19 मई 2014 और 29 जून 2022। दो पप्पू की कहानी। हार और इस्तीफे के वक्त दोनों हँस रहे हैं?”
19 May 2014….. and 29 June 2022
— Mehta Sanjay Chibber 🇮🇳 #JaiHind (@SanjayM22502793) June 30, 2022
Tale of Two Pappu’s…. Both laughing at the time of defeat & Resignation.?😃😄 pic.twitter.com/x3lhzIWKUO
एक अन्य ट्विटर यूजर इंदौरवाले भैया ने कहा, “हर वंश का अपना राहुल गाँधी होता है।”
Every dynasty has its own Rahul Gandhi pic.twitter.com/MUfnpY4nbW
— 𝐼𝓃𝒹🌞𝓇𝑒𝒲𝒶𝓁𝑒𝐵𝒽𝒾𝓎𝒶 (@IndoreWaleBhiya) June 29, 2022
ट्विटर यूजर विशाल लिखते हैं, “अंजना ओम कश्यप का कमेंट बहुत सही था। महाराष्ट्र के पप्पू ने 2014 के राहुल गाँधी की याद दिला दी।”
The comments by @anjanaomkashyap
— Vishal विशाल 🇮🇳 (@vishalkmumbai) June 30, 2022
were so right.
Maharashtra #pappu
This reminded Rahul Gandhi in 2014 pic.twitter.com/vcPqEOOKHS
राजनीतिक पर्यवेक्षक ऋषि बागरी ने लिखा कि सरकारें आती हैं और जाती हैं, लेकिन कुछ चीजें कभी नहीं बदलेगी।
Sarkaar aati jaati rehti hai…par Pappu pratha bani rehni chaiye pic.twitter.com/HXgsOqooFI
— Vishal Chheda (@vpc1987) June 30, 2022
इस ट्वीट के जवाब में विशाल छेड़ा लिखते हैं, “सरकार आती जाती रहती है… पर पप्पू प्रथा बनी रहनी चाहिए।” ट्विटर यूजर नायिका देवी ने राहुल गाँधी की एक और तस्वीर साझा की है, जिसमें वह हाल के चुनाव में हार के बाद आइसक्रीम का आनंद लेते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने लिखा, “ये दोनों किसी मामले में तो टॉप पर हैं।”
Pappu was also laughing at the similar situation.😬😬 pic.twitter.com/4w7A7qInTx
— Mr.Mysterious (@mysterious_tri) June 30, 2022
इस ट्वीट का जबाव देते हुए Mr Mysterious ने लिखा, “पप्पू भी 2014 के लोकसभा चुनाव हारने के बाद ऐसे ही हँस रहा था।” ट्विटर यूजर BesuraTaansane ने कहा, “कोई आदित्य को ये तो बता दे कि उद्धव जी यहाँ इस्तीफा दे रहे हैं ना कि शपथ ले रहे हैं।”
Someone please tell Aditya that Uddhavji is resigning here – not being sworn in 😭 pic.twitter.com/cCZtLCkvpr
— Sameer (@BesuraTaansane) June 29, 2022
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने MVA (महा विकास अघाड़ी) गठबंधन के दागी मंत्री नवाब मलिक और पूर्व मंत्री अनिल देशमुख को भी फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेने की इजाजत दे दी थी, लेकिन इसके बावजूद उद्धव ठाकरे की शिवसेना के मात्र 16 विधायक ही उनके साथ हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि विधानसभा में मतदान करने के बाद ये दोनों वापस जुडिशल कस्टडी में लाए जा सकते हैं। उन्हें आने-जाने के लिए ED की कस्टडी में रहने का आदेश दिया गया था।